5-10 घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

घर सजाने के आसान तरीके
Table of contents

5-10 घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )

घर सजाने के आसान तरीके , कम खर्च में घर कैसे सजाए ,छोटे घर को कैसे सजाए ,हॉल कैसे सजाए ,बच्चो का कमरा कैसे सजाते हैं ?

सब लोग घर सजाने के आसान तरीके तलाश करते फिरते है उसके लिए पता नही क्या-क्या करते है, नए-नए आइडिया लाते है नए-नए सामान लाते है पर फिर भी घर सजाने के लिए कुछ लोग रुकते नहीं है। और वो संतुष्ट नहीं होते क्योंकि उन्हें पता नहीं होता की वो अपने घर को कैसे सजाएं जिससे की वो खूबसूरत दिखने लगे।

Ghar ko Decoration करने के लिए हर गरीब आदमी या अमीर आदमी हमेशा कुछ न कुछ करता रहता है या फिर वे ज्यादातर त्योंहार वाले दिन घर को सजाने की कोशिश करते है। और त्योंहार वाले दिन हर व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब वो अपने घर को हमेशा सजाना चाहता हैं।

तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताएंगे जिसे आप अपने घर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो वो कम कीमत पर ।

घर सजाने के आसान तरीके
घर सजाने के आसान तरीके

पेड़ पौधे लगाकर घर को सुंदर बनाएं

घर सजाने के आसान तरीके
Image Source: Housing.com

यदि आप अपने घर को वाकई Decorat करना चाहते है तो आप प्रकृति की सहायता ले सकते है। क्योंकि प्रकृति से सुंदर और कोई नहीं हो सकता जो आपके घर को सजा सके। आप अपने घर के किसी कोने में कुछ फूल देने वाले पौधे लगा सकते है जिससे की आपका घर सुगंधित रह सके ।

ये आपके घर के वातावरण को भी शुद्ध करेगा। अगर हो सके तो आप आपके घर की किसी दीवार पर लगने वाली झाड़ी लगा सकते है जो की बहुत खूबसूरत लगेगी। अगर आपके घर में कोई खाली जगह नहीं है गमले रखने की तो आप इन्हे अपने घर की बालकनी में रख सकते हैं।

या फिर आप इन्हे छत पर भी रख सकते है जो की काफी सही रहेगा आप इन्हे टाइम से पानी भी दे सकते है।

• घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे

• गर्मियों में चल रहे AC पर भारी डिस्काउंट का लाभ उठाए और AC अपना बनाएं

घर को पेंट कर आप उसे सजा सकते हैं

घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )
घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike ) image Source: Aaj Tak.com

अक्षर देखा गया है की लोग अपने घर में त्योहार आने से पहले घर को पूरी तरह से पेंट करते है ताकि वो सुंदर दिख सके। आप भी अपने घर की दीवारों को कलर कर सकते है Ghar ko Decoration करने के लिए। आप अलग तरह के रंग लाकर आप अपने घर को पेंट कर सकते हैं। जिससे की वो खूबसूरत दिखने लगे।

दीवार पर लगाए शानदार पेंटिंग

अगर आपकी दीवार फीकी है या फिर आपने उस पर पेंट भी करवा दिया है फिर भी वो थोड़ी फीकी लग रही है, तो आप एक दो पेंटिंग बाजार से खरीदकर आप आपकी घर की दीवार को लगा सकते हैं। ये वाकई कमाल का रहेगा आप बाजार से सस्ती सुंदर पेंटिंग खरीदकर ला सकते हैं। ध्यान रहे पेंटिंग आपके घर की दीवारों के रंग से मिलती जुलती हो क्योंकि वही आपकी दीवार को खूबसूरत बनाने में मदद करेगी।

खिड़की पर पर्दे और कवर से सजाए अपना घर

अगर आपके घर मे खिड़की है जो की हर कमरे में होती है आप उस पर पर्दे लगा सकते है। ध्यान रहे वो पर्दे आपके दीवारों के रंग को मेच करते हो ताकि पर्दे और घर दोनो खूबसूरत लगे। अगर आपके घर में पहले से ही पर्दे लगे है और वो सुंदर नहीं दिख रहे तो आप उन्हे बदल सकते है।

आप अपने घर में किसी पुरानी पड़ी वस्तु पर उन्हें कवर पहनाकर उसे सजा सकते है इससे वो सामान बेकार भी नही रहेगा और आपकी वो वस्तु नई भी लगने लगेगी।

Amazon पर देखे Discount से भरे सस्ते खिड़की के पर्दे कवर

घर को मूर्तियों से दे नया लुक ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )

आज के जमाने में हर चीज बाजार में उपलब्ध है और घर बैठे भी आप इन्हे आसानी ले मंगवा सकते है। बात आती है Ghar ko Decorat करने की तो आप इसमें वो मूर्तियां लगा सकते है जो आप पसंद करते है या फिर आप घोड़े हाथी की मूर्तियां भी लगा सकते हैं।

ये आपकी साइज पर निर्भर करता है की आप कितनी बड़ी या कितनी छोटी मूर्ति लेते है। आप चाहे तो मूर्तियों को सस्ती ले सकते है या इन्हे महंगी ले सकते हैं। मिडल क्लास हमेशा सस्ती ही लेगा क्योंकि वो अच्छी भी होगी और सस्ती भी।

• छोटे से किचन को कैसे सजाए ? जाने 5–10 आइडिया

• देखे Amazon पर 5–10 स्टडी टेबल ( पढ़ाई करने वाली टेबल )

घर सजाने के लिए कालीन का प्रयोग करे

हम अक्षर कालीन का प्रयोग सर्दियों में करते है ताकि फर्श ठंडा न हो और सर्दी न लगे। क्यों ना उसी कालीन से हम अपना घर भी सजाने के काम में ले। जी बिलकुल आप अगर फर्श पर या अपने घर के हॉल में कालीन का इस्तेमाल करते है तो आपका घर वाकई डेकोरेट हो जाएगा।

आप कालीन को अपने कमरे के रंग से उसे चुन सकते है। ये आपके कमरे को भी सुंदर बनाएगा और सर्दियों में भी आपके काम आएगा। आपको यह आपके बजट के हिसाब से भी मिल जाएगा तो आप टेंशन न ले ।

डिजाइनर लालटेन से सजाएं अपना घर

घर सजाने के आसान तरीके
Image Source: Limeroad

पुराने जमाने में लोग रात को लालटेन का इस्तेमाल किया करते थे क्योंकि तब लाइट नहीं हुआ करती थी तो इसका इस्तेमाल किया जाता था। अब आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, आप अपने घर में डिजाइनर लालटेन लगाकर अपने घर को सजा सकते हैं। आप इसे अपने घर के कोनों मे लगा सकते है या अपनी खाने की टेबल पर रख सकते हैं।

रंग बिरंगी लाइट का इस्तेमाल करे

रंग बिरंगी लाइट ज्यादातर किसी त्योंहार वाले दिन लगाई जाती है या फिर दिवाली के टाइम इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आजकल ये नोर्मल बन गया है चाहे आप किसी होटल में जाए या किसी रेस्टोरेंट में आपको रंग बिरंगी लाइट जरूर दिखेगी।

आप भी अपने घर में इन लाइटों का इस्तेमाल कर सकते है। जब भी आपके घर में कोई मेहमान आएगा इन लाइट्स को देखकर जरूर खुश हो जाएगा। आप इन्हे ऐसी जगह लगाएं जहां पर वो खूबसूरत लगे आप इन लाइट्स के नीचे कोई पौधा रख सकते है जिससे आपका Ghar Decorative दिखने लग जाएगा।

दीवारों पर अनोखी पेंटिंग करे

घर के लिए दीवार पेंटिंग डिजाइन

दीवारों पर अनोखी पेंटिंग करने से भी आपका घर सुंदर लगेगा इसके लिए आपको सारी दीवारों पर पेंटिंग करने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर की किसी एक दीवार को चुन सकते हो जिस पर आप हल्की सी पेंटिंग कर उसे साज सज्जा दे सकते हो।

डोरमेट्स (घर सजाने के आसान तरीके )

जब भी आपके घर पर मेहमान अंदर प्रवेश करते है तो सबसे पहले मेहमानों को नजर डोमेट्स पर पड़ती है। आप चाहे माने या न माने अगर आपका डोरमेट्स अच्छा होगा तो आपके मेहमान भी आपकी तारीफ करेंगे। और मजे की बात तो ये भी है की ये सस्ते ही मिलते है। जिन्हे आप अपने पास की किसी भी दुकान से खरीद सकते है।

वाल क्लॉक भी घर सजावट का अहम हिस्सा है

जब भी आपके घर मेहमान आते है जब चाय कॉफी या खाना खाते है तो उनकी नजर एक दो बार नही बल्कि कई बार घड़ी पर जाती है क्योंकि टाइम सबका कीमती होता है। आप अपने घर के लिए एक अच्छी सी घड़ी ले सकते है जिसे आप अपने बेडरूम और लिविंग रूम में रख सकते हैं।

अपने घर की पुरानी लैंप बदले

जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे घर को सजाने के लिए नई-नई डिजाइन मार्केट मे उतारी जा रही है। वैसे ही अगर आप अपने घर की पुरानी लैंप को हो सके तो बदल ले और उस जगह पर नई डिजाइन वाली लैंप ले ताकि आपका घर सुंदर दिखने लगे।

नई लाइट मे रोशनी ज्यादा भी होगी और साफ भी होगी तो अगर कोशिश हो सके तो आप अपने घर की पुरानी लैंप की जगह नई जमाने वाली नई लैंप का प्रयोग करे। इससे आपका कमरा वाकई बहुत खूबसूरत लगेगा।

घर में किताबे भी रखे

किताबे ज्ञान का भंडार है आपने देखा होगा की किताबे पुराने जमाने से लेकर आज के जमाने में इनका इस्तेमाल हुआ है। और आज भी कर रहे है किताबे आपको आज के उद्योगपति राजनेताओं के पास हमेशा मिलेगी। आप भी अपने घर में किताबे रख सकते है किताबे आप वहां पर रखे जहां पर वो अच्छी लगे। आप एक अलमारी में साइज के हिसाब से उन्हे सजाकर अलमारी में रख सकते हैं। जब भी घर में कोई मेहमान आए तो उन किताबों में से कोई भी किताब पढ़ सके या आप भी किताब पढ़े क्योंकि इनमे पूरा ज्ञान छुपा हुआ हैं।

हॉल को कैसे सजाएं ?

जब भी घर में कोई मेहमान आता है तो सबसे पहले हम उनको सीधा हॉल में ही बैठाते है और जब हॉल एक दम सुंदर सजा हुआ लगे तो मेहमान तारीफ करते नही थकते। हॉल को सजाने के लिए आप दीवारों पर सुंदर पेंटिंग लगा सकते हो।

• सोफे पर कवर लगाकर आप अपने हॉल को सजा सकते हैं।

• दीवार पर सुंदर सी अच्छी घड़ी लगाकर आप हॉल को सजा सकते हैं।

• कुछ गमले में फूल रख सकते है।

• टेबल पर कुछ फ्रूट्स, काजू,किसमिस, बादाम रख सकते हैं।

कुछ इस प्रकार आप अपने हॉल को सजा सकते है जिससे की मेहमान को भी अच्छा लगे और आपको भी अच्छा लगे। आप टेबल पर कुछ बुक रख सकते है।

होम डेकोरेशन कैसे करते हैं ?

घर को सजाने के आसान तरीके :- Home Decoration आप कई प्रकार से कर सकते है घर को सुंदर रंग करके उसे सुंदर बनाया जा सकता है। आपको अपने घर की सफाई करनी चाहिए जिससे की आपका घर सुंदर साफ लगे। घर का सामान व्यवस्थित तरीके से सजा हुआ होना चाहिए ताकि कोई मेहमान आए तो उसे घर एक दम सजा हुआ दिखे वरना बिखरा हुआ सामान काफी खराब लगता हैं।

अपने छोटे से घर को कैसे सजाए ?

अक्सर देखा गया है की मिडल क्लास लोग हमेशा छोटे घर में ही रहते है और उनका भी मन करता है की वो भी अपने घर को एक दम अच्छा शानदार सजाए। मिडल क्लास या जो भी लोग छोटे घर को सजाना चाहते है वे इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

• छोटे गमले अपने प्रवेश द्वार के बाहर रख सकते है या फिर उन्हे अपने प्रवेश द्वार के बाहर लटका सकते है इससे आपका प्रवेश द्वार सुंदर दिखने लगेगा।

• आप प्रवेश द्वार पर एक सुंदर साधारण डोरमेट्स रख सकते है ये आपके बजट में भी आता हैं।

• आप अपने घर के पर्दो को चेंज कर सकते हैं।


3-4 ऐसी चीजे जो आपके घर को सजाने में मदद करेगी

घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )
घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )

ये एक चीता है इसे हाथ से बनाया हुआ एक दम शानदार और ये पॉलिरेसिन से बनाया हुआ है। इसमें आप चीता के साथ उसके बच्चे भी देख सकते हो आप इसे अपने घर में सजा सकते है।


घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )
घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )

ये दो पक्षी अगर आप अपने लिविंग रूम या अपने बेडरूम में रखोगे तो आपके रूम में चार चांद लग जायेंगे। ये पक्षी पत्थर से बने हुए है आप इसका इस्तेमाल जरूर करे अपने घर को सजाने के लिए। पर्सनली मेरी बात करू तो मैने ये प्रोडक्ट देखते ही अपने बेडरूम के लिए आर्डर कर दिया था।


अपने घर को कैसे सजाएं
अपने घर को कैसे सजाएं

I Am Groot ये नाम अगर आपने मार्वल की फिल्मे देखी है तो आप इस बंदे को जरूर जानते होंगे। ये कितना शैतान है कितना नटखट है अगर आपने मार्वल की फिल्म मे इसे देखा है तो इसे आपको जरूर लेना चाहिए। ये आपकी काम करने वाली टेबल पर खूब जचेगा।

आप इसमें अपनी पेन पेंसिल रख सकते है या फिर आप छोटे फूल भी इसमें रख सकते हैं।


कम खर्च में घर सजाएं

इस छोटी सी साइकिल को आप अपने पढ़ाई करने वाली टेबल या फिर आपकी जो बुक वाली अलमारी है उसके पास इसे रख सकते है वहां पर ये वाकई अच्छी लगेगी।

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – कमरे को सुंदर कैसे बनाए ?

उत्तर – आप अपने कमरे को सुंदर बनाने के लिए उसे साफ सुथरा रखे l उसमे छोटी-छोटी मॉडर्न जमाने की कुछ वस्तुएं रखे जिससे आपका कमरा सुंदर लगे। आप अपने कमरे में कोई अच्छी पेंटिंग भी लगा सकते हैं। आप कमरे में लटकाने वाले झूमर लगा सकते हैं।

प्रश्न – बच्चो का कमरा कैसे सजाते हैं ?

उत्तर – आप उसमे कार्टून के टेडी बीयर रख सकते है जिससे बच्चे खेल भी सके और आप उसे किसी कोने में रख भी सकते हैं इससे कमरा सुंदर भी लगेगा। दीवार पर तारे सितारे के फोटो लगाए इन्हे बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं। आप कुछ परियों के फोटो भी रख सकते हैं।
• बच्चो की टेबल पर अगर पॉसिबल हो सके तो उसमे कार्टून के फोटो होने चाहिए बच्चे कार्टून ज्यादा पसंद करते हैं।
•आप बच्चों के कमरे में खिलौन रख कर उसे सजाने का कार्य कर सकते हैं।

प्रश्न – कम खर्चे में घर कैसे सजाएं ?

उत्तर – आप कम खर्चे में घर को कुछ इन वस्तुओं से सजा सकते है जो की दिखने में सुंदर भी होगी और जिनकी प्राइस भी कम है।
• गमले
• डेकोरेटिव झूमर
• शानदार LED लाईट
• दरवाजे खिड़कियों के पर्दे
• छोटी मोटी मूर्ति जैसे हमने आपको ऊपर बताई है।

ऐसी चीज से आप अपने घर को कम खर्चे में उसको सजा सकते हो ।

Conclusion

इस पोस्ट मे घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike ) के बारे में जाना है की किस प्रकार आप कम बजट में अपने घर को सजा सकते है। छोटे घर को कैसे सजा सकते है और अपने हॉल को कैसे सजा सकते है। अगर आप इस पोस्ट से संतुष्ट है तो नीचे कमेंट करे और अपनी राय जरूर दे। अगर कोई चीज छूट गई है तो क्षमा करे ।

Also Read

✓ सबसे बेस्ट कॉफी मशीन

✓ भविष्य के घर की डिजाइन

✓ घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *