अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए उसे कैसे सजाएं?

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

घर का बगीचा

अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए उसे कैसे सजाएं?

घर का बगीचा : इससे आपके घर में एक अलग ही खुशनुमा वातावरण रहता है जिससे आपके चारो ओर हरियाली और खुशहाली आती हैं। घर के गार्डन को कैसे सजा सकते है आज इस बारे में बात करते हैं।

मैने इस पर बखूबी काम किया है क्योंकि मैंने मेरे अंकल के घर उनके बगीचे को बहुत सजाया है। और उनकी देखभाल भी सही तरीके से की है तो मुझे थोड़ा एक्सपीरियंस है जो मैं आपके साथ शेयर करूंगा। आप अपने घर के बगीचे को किस तरीके से कम जगह में उसे बना सकते है, या फिर अपने घर की बालकनी में उसे किस तरीके से एक छोटा सा गार्डन बना सकते हैं उसे सजा सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।

घर का बगीचा कैसे बनाएं ?

बगीचा ( गार्डन ) बनाने के लिए किसी बड़ी जगह की जरूरत नहीं है। बल्कि इसे तो आप यार्ड,घर की पीछे की जगह,बालकनी,घर के आगे की जगह पर इसे कही भी डिजाइन किया जा सकता हैं। आपको बस एक नए तरीके से सोचना होगा की किस तरीके से मैं अपने घर का गार्डन नई तरीके से डिजाइन कर सकता हूं।

अगर जगह की कोई प्रोबलम नही है तो आप फूलों के पौधे,गमले,घास,फव्वारे,चट्टान आदि अपने गार्डन में शामिल कर सकते हैं। इनसे आपका गार्डन बहुत अच्छे तरीके से सजा हुआ और खूबसूरत दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़े: घर की बाहरी दीवार को कैसे सजाएं

गार्डन में काम आने वाले सभी सामानों को यहां से खरीदे अच्छी डिस्काउंट पर यहां क्लिक करें

टेबल कुर्सी से सजाएं घर का बगीचा ( गार्डन )

आप अपने गार्डन में टेबल और कुर्सी लगाकर उसकी सोभा बढ़ा सकते है। कई बार हम घर के अंदर की बजाय घर के बाहर बैठना पसंद करते है। अगर आप गार्डन में कुर्सी टेबल रख दे तो आप उस पर बैठकर आराम कर सकते है साथ ही कॉफी चाय का मजा भी ले सकते हैं।

घर के बगीचे में लगाए सब्जियां और फल

बाहर की सब्जी खाने के बजाय आप अपनी खुद की सब्जी उगाकर उन्हे खाना जरूर पसंद करेंगे। ये बहुत फायदेमंद है आजकल केमिकल से बनी सब्जियां मार्केट में मिलती है जो की हमारे लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैं। वही पर आप अपने घर के बगीचे में ताजी हरी सब्जियां भी लगा सकते है जिससे आपका गार्डन सुंदर हरा भरा भी दिखेगा और आपको ताजी सब्जियां भी मिल जाएगी।

आप घर के बगीचे में मिर्च,टमाटर, पोदिना, पालक,मेथी,भिंडी आदि इन सब्जियों को अपने घर के बगीचे में उगा सकते है। ये सब्जियां छोटे गार्डन में भी लगाई जा सकती हैं। जैसे आपके बालकनी पर भी इन्हे लगाया जा सकता हैं।


अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।


फूलों के गमले लगाकर सजाएं घर का बगीचा

गमलों के लिए जगह चाहे कितनी भी छोटी हो गमलो के लिए कोई भी जगह सही है। क्योंकि घर के बेगीचे में कही पर भी इन्हे रखा जा सकता है आप इनको अपने छत के गार्डन या फिर बालकनी के बगीचे में कही पर भी इन्हे रख सकते हैं।

आपको अपने घर के बगीचे में गुलाब, गेंदा इन छोटे पौधे वाले फूलों के गमले लगाने चाहिए जिन्हे आप कहीं पर भी रख सकते हैं।

घर के आगे बड़े बगीचे को किस प्रकार सजाएं?

घर के बड़े बगीचे को सजाने के लिए आप सबसे पहले उसमे घास का ध्यान रखे सबसे जरूरी इसकी देखभाल करना होता है की ये कैसी है इसको ज्यादा बड़ा भी न होने दे मीडियम साइज की घास रखे। अब आपको बगीचे के बॉर्डर पर कुछ पौधे लगाने है आप चाहे तो गमले वाले पौधो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

एक झूला लगाएं: कई बार ऐसा होता है हमे बैठे-बैठे झूला झूलने की मन में आ जाती है और हम वो ख्वाहिश पूरी नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास झूला नही होता हैं। अगर हम अपने गार्डन में एक झूला लगा दे तो बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि गार्डन में झूला बहुत सुंदर दिखता है। बगीचे के किसी ऐसी जगह पर आप झूला रख दे जहां पर छायां हो और आप उस पर आराम कर सके।

झूले के पास एक छोटी टेबल भी रख सकते है जिस पर आप अपनी चाय कॉफी भी रख सकते हैं।

सुंदर डिजाइन का बगीचा : आप एक कोने में अपना सुंदर बगीचा कुछ इस तरह बना सकते है। जहां पर कोनो मे छोटे-छोटे बहुत सुंदर पौधे लगाए गए हैं और बीच में सुंदर घास लगाई हुई हैं।

घर का बगीचा
घर का बगीचा

दीवार पर लटकने वाला घर का बगीचा

कई बार बगीचे के लिए जगह कम पड़ जाती है और फिर सिर्फ निराशा हाथ आती है। आज हम उसी प्रोब्लम का सॉल्यूशन लाए है। दीवार पर लटकने वाला बगीचा आप अपने घर की दीवार पर कुछ ऐसे प्लांट्स लगा सकते है जो हल्के हो और सुंदर दिखे।

दीवार पर लटकने वाला बगीचा
दीवार पर लटकने वाला बगीचा

आप इस फोटो में देख सकते है की किस तरह कम जगह का इस्तेमाल किया गया है एक बगीचे को बनाने के लिए। आप भी ऐसा कर सकते है और दीवार पर अपना सुंदर बगीचा बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने घर की बालकनी में कर सकते है जिससे जगह बच सकती है और आपका बगीचा भी तैयार हो जाएगा।

बगीचे पर काम आने वाले जरूरी सामानों की लिस्ट

  • पानी नल
  • छोटा टेंट हाउस
  • घास काटने वाली मशीन
  • प्रूनिंग केंची
  • ग्रीन हाउस
  • बर्तन और बागान

इसे भी पढ़े : डिजाइनर झूमर लाइट्स

पानी और पत्थर से सजाएं घर का बगीचा

पानी और पत्थर से सजाएं घर का बगीचा
पानी और पत्थर से सजाएं घर का बगीचा

अगर आपका घर का बगीचा बड़ा है तो आप उसे पानी और पत्थर से उस बगीचे को सजा सकते है। जैसा कि फोटो में बताया गया है की आपको मिट्टी खोदकर उसमें ईंट लगाकर उस गढ़े को पानी से भरना होगा और उसमे कुछ ऐसे पौधे लगाने है जो पानी में रहते हैं।

आप इसमें मछलियां भी डाल सकते है, इसको हम छोटा तालाब भी कह सकते है। तो छोटे तालाब की कई तरह की डिजाइन होती है जिसे आप यहां देख सकते हैं।

इसकी गोल पत्थर वाली तालाब की डिजाइन आपके घर के बगीचे को और भी सुंदर बनाएगी तो हो सके तो आप उसका इस्तेमाल अपने गार्डन के लिए करे।

लताओं से सजाएं अपने घर के बगीचे को

लताएं, आपने कहीं न कहीं लताओं को जरूर देखा होगा। किसी की दीवार पर लगे हुए या किसी की घर की छत पर चढ़ते हुए। लताएं हमेशा आपके घर की खूबसूरती बढ़ात हैं, आपको अपने गार्डन में ऐसी जगह चुननी है जो सीधा आपके घर की छत पर जाती हो। यानी कोई तार,या कोई पिलर जिसके चारो तरफ आप लताएं लटका सके।

Conclusions

घर का बगीचा कैसे सजाएं और उसमे क्या-क्या चीजे होनी चाहिए ये इस पोस्ट मे आज जाना। साथ की बालकनी का बगीचा कैसा होना चाहिए और उसमे कौनसे पौधे होने चाहिए ये बात आज हमने इस पोस्ट मे की है। अगर आपको ये पोस्ट अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए अच्छी लगी तो प्लीज नीचे कमेंट कर अपनी राय जरूर दे।

घर का बगीचा कैसे तैयार करे ?

घर के तीन प्रकार के बगीचे होते है,नीचे का बगीचा,छत का बगीचा और बालकनी का बगीचा आज हम तीनो बगीचों के बारे में विस्तार से जानकारी देते है और आपके मन की शंका को दूर करते है तो आइए आगे पोस्ट पर।
नीचे वाला बगीचा : नीचे वाला बगीचा मतलब हमारे घर के आगे वाला बगीचा होता है। इसे आप घास लगाकर तैयार कर सकते हैं,सबसे पहला काम घास लगाना ही होता हैं।
2. घास लगाने के बाद आपको उसमे छोटे पौधे या आपके बगीचे की जगह के हिसाब से बड़े पौधे लगाने है, जिससे आपका घर का गार्डन खूबसूरत लगने लगेगा।
3. अब आपको इसमें एक झूला लगाना होगा जिसपर आप आराम कर सके ये बगीचे की खूबसूरती को दोगुना कर देता हैं।
छत का बगीचा: छत के बगीचे पर आप दीवार पर लटकने वाले पौधो का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही गमलों का इस्तेमाल करे आपको ये चारो तरफ हरियाली और शुद्ध हवा का अहसास दिलाएगा। आप इसमें भी झूले का इस्तेमाल कर सकती है या आप टेबल और कुर्सी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बालकनी का बगीचा: अक्सर बालकनी का बगीचा तभी बनाते है जब घर में जगह कम हो। बालकनी में बगीचा बना हो तो आप अपनी बालकनी में गमलों का इस्तेमाल करे और बालकनी के चारो तरफ आप गमले लगा सकते हैं। जिससे वातावरण और माहौल दोनो खुशनुमा होंगे। आप बालकनी में कुर्सी टेबल रख सकते है अगर जगह की कमी नहीं है तो आप झूला भी लगा सकते हैं।

बगीचे का निर्माण कैसे करते हैं ?

अच्छे पौधो से,घास से,लताओं से और छोटे गमलो से बगीचे का निर्माण किया जा सकता हैं।

छोटा सा गार्डन कैसे बनाएं ?

छोटे गार्डन बनाने के लिए आपको छोटे पौधो की जरूरत पड़ती है आपको दीवार पर लटकने वाले पौधो की जरूरत पड़ेगी, और गमलों वाले पौधे भी इसमें काम आते है। अगर घर के सामने जमीन पर बनाना है तो इसे आप घास को भी शामिल कर सकते हो।

इन्हे भी पढ़े :

✓ डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए?

✓ रूम को दे स्टाइलिश लेम्प से एक नया लुक

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *