Table of Contents
क्या आप भी भविष्य का घर बनाना या उसके जैसे आइटम अपने घर पर लाना चाहते है ?
जैसे जैसे दुनिया बदल रही है वैसे वैसे लोग अपना घर भी बदल रहे है यानी उसमे भविष्य के घर की डिजाइन लाना चाहते है,तो आइए आज हम इस पोस्ट मे कुछ ऐसे घर की डिजाइन बताते है जो भविष्य के घर की झलक दिखाते हैं।
भविष्य का घर,भविष्य के घर की डिजाइन,भविष्य का लिविंग रूम,भविष्य का बेडरूम,भविष्य का किचन,भविष्य का ऑफिस
भविष्य के घर की डिजाइन ( Future Home Design )

भविष्य में घर ईंट या पत्थर से नही बनेंगे बल्कि 3D प्रिंट से या मिरर से बनेंगे और भी नई नई टेक्नोलॉजी आएगी जिससे घर बनेंगे वो दिखने में भी काफी ज्यादा एडवांस होंगे जिसमे सभी काम आर्टिफिकल इंटेलिजेट के जरिए होंगे,आप जब चाहो जहां से चाहो अपने घर को अपने हाथ से कंट्रोल कर सकोगे।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की 2050 से 2060 तक सब कुछ एडवांस हो जाएगा सब कुछ डिजिटल हो जाएगा सब लोग अपने घरों से ही काम करेंगे,बहुत कम ही चांस होगा घर से बाहर जाने का क्योंकि सब ऑनलाइन हो जाएगा खाना भी ऑनलाइन घर बैठे मंगायवेंगे जो की अभी से शुरू हो गया है zomato और Swiggy के चलते और काम भी ऑनलाइन हो जाएगा जो अभी से शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़े : कौनसी बैंक से Gold Loan ले,कैसे ले और क्या है उसकी ब्याज दर ?

इंसान पहले जैसा नहीं रहेगा वो इस पूरी दुनिया में कही पर भी रह सकता है चाहे पहाड़ हो या कोई रेगिस्तान क्योंकि टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी होगी जिससे की एक इंसान की सारी जरूरतों का सामान उसे बस चुटकियों में कही पर भी मिल जाएगा।इंसान अपने घरों को पहाड़ों पर बनाएंगे जो की सारे टेक्नोलॉजी से जुड़े होंगे।Image Source:- Pinterest


इंसान भविष्य रितानी तरक्की करेगा की वो अपना घर पानी में भी बना लेगा जो की यह से वहा भी जा सकेगा जो जब चाहे जहा चाहे उसकी लोकेशन बदलता रहेगा और सोलर एनर्जी के जरिए उस घर में लाइट भी बनाएगा। सेटेलाइट के जरिए घर में इंटरनेट रहेगा और वो दुनिया के किसी भी कोने में हो वो अपना ऑनलाइन काम घर बैठे कर सकेगा।Image Source:- Pinterest
आवाज के जरिए कंट्रोल होगा घर
आप अपनी घर की सभी चीजों को बस आवाज देकर उसे बंद और चालू कर सकते है,चाहे वो TV हो या फिर AC मतलब आपको इसके लिए उठना नही पड़ेगा बार बार स्विच को दबाना नही पड़ेगा,आपके घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम आपकी आवाज पर चलेंगे,इसी एडवांस टेक्नोलॉजी को शुरू करने के लिए Amozon ने अपना एक प्रोडक्ट बनाया है जिसका नाम Amazon Alexa है जिसे आप अपनी आवाज देकर कुछ भी करवा सकते है गाना सुन सकते है, कैमरा बंद कर सकते है बल्ब को चालू या बंद कर सकते है,यानी फ्यूचर अब शुरू हो चुका है इंसान एडवांस चीजे बना रहा है,आप Amazon Alexa को अभी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :- फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ? जाने 7 -8 तरीके
अंदर की डिजाइन भविष्य के घर की( भविष्य का लिविंग रूम )

भविष्य का लिविंग रूम नई डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा जिसमे सभी आपके इशारों पर काम होगा आप चाहे तो इसे अपनी किसी भी डिजाइन में परिवर्तन कर सकते है,दीवार भी फोल्डेबल होगी जिसमे नई नई डिजाइन होगी।Image Source:- Pinterest

भविष्य का लिविंग रूम दिखने में बहुत शानदार और कुल लगेगा आप इस फोटो में कल्पना कर सकते है की कैसा भविष्य में आपका या जो भी बनाएगा किस डिजाइन में होगा आजकल के घरों की डिजाइन के तो उनके बाथरूम भी नही होंगे,इतनी उनके काम करने की क्षमता उनकी घर बनाने की डिजाइन उनके गाड़ी बनाने की डिजाइन सब कुछ आज के मुकाबले अलग होगा जिसे हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।Image Source:- Pinterest

भविष्य के बेडरूम

भविष्य के बेडरूम में आपको नई डिजाइन के बेड मिलेंगे जिसे आप जब चाहो उस हिसाब से उसका तापमान बदल सकते हो इसे आप ठंडा भी कर सकते हो गर्म भी कर सकते हो यह तक की आप अपने पूरे बेडरूम का तापमान अपने हिसाब से बदल सकते हो। Image Source:- Pinterest
भविष्य के लिविंग रूम

भविष्य में लिविंग रूम बहुत शानदार तरीके से डिजाइन किया हुआ होगा जिसे आप जैसे चाहे वैसे डिजाइन का शेप दे सकोगे दीवारों मेंLED TV का इस्तेमाल कर दिया जाएगा जिससे आप मनचाहा डिजाइन उसमे बदल पाओगे।Image Source:- Pinterest


भविष्य का ऑफिस

जाहीर सी बात है की जब भी फ्यूचर की बात आती है तो लोग घरों में काम करने की सोचते है और ये ही भविष्य है लोग अपने घरों में ही काम करना चालू कर देंगे और कुछ अलग अलग तरीको से अपने घर के ऑफिस की डिजाइन तैयार करेंगे जिसकी छोटी सी झलक आप इस चित्र में देह सकते हैं। Image Source:- Pinterest
क्या आप Amazon पर चल रहे डिस्काउंट का लाभ उठाना चाहते है तो यहां क्लिक करे और पाए ढेर सारे डिस्काउंट


भविष्य का बाथरूम


नई तकनीक से तैयार किया गाय एक बाथरूम जिसकी डिजाइन आप अपनी आंखो से देख सकते हो,इंजीनियर से नही बल्कि लोग रोबोट से अपनी नए घरों की अपने लिविंग रूम की अपने बेडरूम की सबकी डिजाइन सिर्फ रोबोट से बनाएंगे,और आने वाले टाइम में ये आम बात होगी की सबके घरों में एक रोबोट तो होगा जो उनके घर के कामों में मदद करेगा। Image Source:- Pinterest
भविष्य का किचन ( रसोई )

भविष्य में आप गैस चूल्हे का इस्तेमाल नहीं कर सकोगे क्योंकि तक गैस इस दुनिया से खत्म हो जाएगी आप बिजली से चलने वाली चीजों से ही खाना बना सकोगे जो की या फिर गैस तो होगी लेकिन उसका इस्तेमाल बहुत कम होगा क्योंकि तब मशीनों से ही खाना बनेगा और वो टाइम की बचत भी करेगा आपको बस उसमे मेन्यू डालना होगा और आपका खाना कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाएगा।Image Source:- Pinterest
यह भी पढ़े :- आपके लिए 10 सबसे बेस्ट कॉफी मशीन और जाने साथ प्राइस लिस्ट भी
• 5 -10 घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )
•रूम डेकोरेशन आइटम ( Room Decoration items )
Conclusion
इस पोस्ट पर हमने कुछ रचनात्मक भविष्य का घर कैसा होगा इसके बारे में थोड़ी जानकारी दी है जिसे शायद आप पसंद करोगे,साथ ही साथ बाथरूम को मॉर्डन तरीके से सजावटी डिजाइन भी बताई है,अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प हुई है तो नीचे कमेंट जरुर करे हमे आपकी मदद से खुशी होगी।