दीवार की सजावट कैसे करें ? जाने 10 से 15 तरीके

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Deewar ki sajawat kaise kare

दीवार की सजावट कैसे करें ? जाने 10 से 15 तरीके

दीवार की सजावट कैसे करे ?

दीवार की सजावट कैसे करे ? ,दीवार पर टांगने वाले झूमर ,कागज की सजावट,दीवार पर टांगने वाले गुलदस्ते,दीवार की पेंटिंग डिजाइन,घर सजाने के फूल,3D वॉलपेपर डिजाइन,बाहरी दीवार की डिजाइन

हम अक्षर घर को तो सजा लेते है लेकिन कभी दीवार की ओर देखते भी नही हैं की वो कैसी है। आज हम उसी के बारे में बात करते हैं और जानते है की हम और आप कैसे अपने घर की दीवारों को सजाते है, और उसे एक नया और सुंदर रूप देते है।

तो आइए जानते है दीवार की सजावट कैसे करे ?

इसे भी पढ़े : Amazon दे रहा है इन स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट

इन पर दे खास ध्यान

ईंट का काम

ईंट की दीवारें अपने आप में ही खूबसूरती को दिखाती हैं। यह लंबे समय से बहुत से लोगो द्वारा देखा गया है की जो ईंट की दीवारे होती हैं वो बहुत डेकोरेटिव दिखती हैं। इन पर आप प्लास्टर न करवाए बल्कि इनकी धारियों को ही भरवाए जिससे दीवार में एक नई जान आ जाती हैं। अगर दीवार को ज्यादा डेकोरेटिव बनाना हैं तो आप ईंट पर ईंट के जैसा ही कलर कर दे। जिससे आपकी ईंट की दीवार बहुत बढ़िया दिखने लग जाएगी।

कंक्रीट की दीवार

कंक्रीट की दीवारें दिखने में बहुत खूबसूरत होती हैं। आपने कई जगहों पर देखा होगा की घरों की दीवार के कुछ हिस्सों पर सीमेंट के साथ कंक्रीट को चिपका दिया जाता हैं। जिससे घरों की दीवार में मानो एक नई जान आ गई हो। इन कंक्रीट की दीवारों से घरों के अंदर धूल मिट्टी कम आने का चांस रहता हैं। क्योंकि धूल मिट्टी इन कंक्रीट की खाली जगहों पर अपना स्थान बना लेती हैं। आप कंक्रीट वाली जगह पर कलर कर सकते हैं।

लकड़ी के पैनल

लकड़ी के पैनल आपको घर के अंदर एक इको-शैली का डिज़ाइन बनाने की अनुमति देते हैं। वे आपको एक बार से एक घर के प्रभाव को प्राप्त करने और कमरे में एक अनुकूल माइक्रॉक्लाइमेट बनाने की अनुमति देते हैं। लकड़ी के पैनल एक लॉग हाउस के पतले स्लैब होते हैं, जिन्हें संसाधित किया जाता है ताकि समय के साथ कीड़े शुरू न हों और उनमें दरारें न दिखें।

• गर्मियों में चल रहे AC पर भारी डिस्काउंट का लाभ उठाए और AC अपना बनाएं

प्लास्टिक पैनल

हाई-टेक इंटीरियर आपको प्लास्टिक पैनल बनाने की अनुमति देता है। वे दीवारों को समतल करने की आवश्यकता को दूर करते हैं, दीवार के कैनवास की पांडित्यपूर्ण स्वच्छता बनाते हैं, और दीवार को विनाश से भी बचाते हैं। प्लास्टिक पैनलों में अलग-अलग बनावट हो सकते हैं, जो उन्हें पत्थर, लकड़ी, कपड़ा आदि की नकल बनाने की अनुमति देता है।

एक प्राकृतिक पत्थर

दीवारों को ढंकने के सबसे महंगे तरीकों में से एक प्राकृतिक पत्थर है। इन उद्देश्यों के लिए, एक पुराने महल की चिनाई का प्रभाव पैदा करते हुए पतली प्लेटों का उपयोग किया जाता है। ऐसी दीवारें स्पर्श के लिए सुखद होंगी और गीली सफाई के लिए उपयुक्त होंगी।

इसे भी पढ़े : देखें 6-7 डिजाइनर झूमर लाइट्स

दीवार पर टांगने वाले झूमर

झूमर बहुत सी जगह को सजाने के काम आते है लेकिन उसमे भी सही और सस्ता सुंदर झूमर ढूंढना पड़ता है ताकि दीवार और आपका घर दोनो सुंदर दिख सके।

दीवार पर टांगने वाले झूमर दो प्रकार के होते है एक वो झूमर जो सिर्फ आपके घर की दीवारों को डेकोरेट करते है और दूसरा वो झूमर जिन्हे लाइट झूमर कहते हैं, ये झूमर लाइट से चलते हैं।

कागज की सजावट

कागज की सजावट करके आप अनोखे-अनोखे डिजाइन बना सकते है, जो लोग कागज( अखबार ) को रद्दी में देते है वो भी उन अखबार का प्रयोग कुछ नई कलाकृति करके उन्हे सजा सकते हैं।

उसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं।

कागज की कलाकृति आपके घर को सुंदर बनाने में मदद कर सकती हैं। आप दीपक बनाकर उसे रंग करके आपकी दीवार पर लटका सकते है,इससे वाकई में आपके घर की दीवार बहुत सुंदर दिखेगी।

इसे पढ़े : छोटे कमरे को कैसे सजाएं ?

दीवार पर टांगने वाले गुलदस्ते

आजकल कई तरह के नए-नए गुलदस्ते मार्केट में उपलब्ध है, आप जैसा चाहो वैसा गुलदस्ता अपने दीवार के लिए ला सकते हो। लेकिन उनमें से भी अच्छा गुलदस्ता ढूढने में वक्त लगता है, आइए हम इसमें आपकी कुछ मदद कर देते हैं।

अगर आप बेडरूम के लिए कोई गुलदस्ता तलाश कर रहे है तो कोई ऐसा गुलदस्ता ढूंढे जो की रोमेंटिक फील कराता हो, जैसे कोई दिल के आकार का गुलदस्ता या कोई कपल के साथ वाला गुलदस्ता। और अगर आप घर के किसी दूसरे भाग के लिए गुलदस्ता लेना चाहते है तो आप दूसरा सेलेक्ट कर सकते है। हमने कुछ अच्छे गुलदस्तों की लिस्ट बनाई है आप एक बार इसे जरूर देखे।

कम बजट में अपनी दीवार कैसे सजाए ?

आप अपनी दीवार को कम बजट में भी सजा सकते है। मिडल क्लास लोग या जो कोई भी व्यक्ति किराए के घर में रहते है, वे लोग ज्यादातर कम बजट की ओर ही बढ़ते है।

हम आपको बताते है की किन-किन चीजों से आप अपने घर की दीवारों को कम बजट में सजा सकते हैं!

  • कागज से नई कलाकृति बनाकर दीवार को कम बजट में आप सजा सकते हैं।
  • झूमर लगाकर आप इसे सजा सकते हैं।
  • दीवार पर 3D वॉलपेपर लगाकर उसे सजा सकते हैं।
  • कोई अच्छी पेंटिंग लगाकर उसे सजा सकते हैं।

यह भी पढ़े :– छत पर गार्डन कैसे बनाए? 2से 3 दिनों में घर पर गार्डन कैसे बनाए ?

दीवार की पेंटिंग डिजाइन

हर कोई जानता है कि एक तस्वीर हजार शब्दों को बयान करती है। किसी भी चित्र या कला के बिना एक कमरा या जगह खाली लगती है।

जगह को अच्छा दिखने के लिए एक छोटी सी पेंटिंग ही काफी होती है यह उस जगह मे काफी जान डाल देती है वरना वो जगह खाली-खाली अच्छी नहीं लगती।

आजकल, केवल मशीन से बनाने वाली सामग्री का उपयोग हमारे घरों के डिजाइन और पुनर्निर्माण के लिए किया जाता है। लेकिन और भी बहुत कुछ है जिसे हम कला कहते हैं, जैसे 3 डी पेंटिंग, स्प्रे पेंटिंग, वॉल मूरल आर्ट, हैंड पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग और एब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग आदि।

कई घर मालिकों का मानना है कि दीवार चित्रकला कला केवल होटल, मॉल और नाटक विद्यालयों जैसे वाणिज्यिक स्थानों में ही की जा सकती है, लेकिन यह सच नहीं है। यदि आप अपने कमरे में जीवंतता और विशिष्टता जोड़ने के इच्छुक हैं, तो परिणाम 200% संतोषजनक होगा।

यह भी पढ़े :–

• गार्डन झूला डिजाइन

घर सजाने के फूल

अक्षर जब घर में काम करते है या जब शहर में रहते है तो बाहर की गंदगी से परेशान आदमी का मूंड खराब हो ही जाता है। वो तरसता है किसी खुशबूदार जगह के लिए और तब काम आता है आपके घर के वो फूल जिससे की एक मनमोहक सुनगंध आए और मूड एक दम फ्रेश कर दे।

हां माना की किसी के घर में जगह कम है या यूं कहे की जगह है भी नहीं फूलों के गमले रखने के लिए पर फिर भी हम आपको कुछ ऐसे फूलों के नाम बताते है जो की आपके घर के किसी भी छोटे से कोने में रखा जा सकता हैं।

पूर्ण प्रकाश मे लगने वाले पौधे:– अफ्रीकन डेज़ी, जीनिया, बिगोनिया, पिटूनिया, गजेनिया, फ्रीजिया, साईकलामेन आदि।

आंशिक रूप से प्रकाश मे लगने वाले पौधे :– सालविया, सिनरेरीया, ड्रेसीना, फाईकस, शतावरी,साइकस, सिंगोनियम आदि।

छाया में लगने वाले पौधे:– अरुकेरिया, मराण्टा जेबरीना, फिलोड़ेंड्रोन, फाइकस, मोण्स्टेरा, डिफ़ेंबेकिया, इत्यादि ।

खिड़कियों के लिए पौधे:- यूफोरबिया, बोगेनविलिया, थन्बेर्जिया, अंथूरियम इत्यादि।

लटकने वाली टोकरियों के लिए पौधे:- बिगोनिया, फर्न, सिंगोनियम, कलेंचों, पेंजी, पिटूनिया आदि।

3D वॉलपेपर से सजाए दीवार

आजकल घरों में पेंट की जगह ज्यादातर 3D वॉलपेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि ये सस्ता भी है और इसमें टाइम की भी बचत होती है और इससे उतना सामान इधर उधर नहीं फैलता।

3D वॉलपेपर दीवारों पर बहुत अच्छा लगत है। ये आपके घर की दीवारों को नया लुक देने मे मदद करता हैं, जब भी आपके घर में कोई महमान आएंगे तो इसकी तारीफ किए बिना नहीं जायेगे।

आपको हम कुछ 3D वॉलपेपर की डिजाइन बताते है, जिसे आप अमेजन पर भी खरीद सकते है।

दीवार को कैसे सजाएं

ये 3D वॉलपेपर हैं जिसकी डिजाइन ईंट की तरह हैं, ये दिखने में बहुत सुंदर दिखेगा आप इसको अमेजन पर देख सकते हैं,इसे खरीद सकते हैं।

ये पत्थर की डिजाइन का 3D वॉलपेपर है जो की आपके घर को बहुत सुंदर बना देगा। हम आपके साथ ये प्रोडक्ट कस्टमर की अच्छी रेटिंग वाले शेयर कर रहे है। तो प्रोडक्ट की आप चिंता ना करे की ये कैसा हैं।

बाहरी दीवार की डिजाइन

प्लास्टर दीवार खत्म

बाहरी दीवार की डिजाइन

प्लास्टर की दीवारों और छतों को अंदरूनी और बाहरी हिस्सों के लिए एक देहाती और विंटेज लुक प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया जा सकता है। जबकि प्लास्टर की दीवारें आधुनिक आंतरिक स्थानों के लिए उपयुक्त हैं, यदि वे बाहरी स्थानों जैसे आँगन के लिए उपयोग की जाती हैं तो वे बहुत अच्छी लगती हैं।

5 हजार रुपए में अपनी दीवार को कैसे सजाए ?

एक आम आदमी सबसे पहले अपने बजट को देखता है फिर कोई सामान खरीदता है चाहे वो राशन हो या घर का कोई और सामान और बात आए घर को सजाने की तो भी वे पहले बजट को ही देखते हैं,

तो हम आज आपको 5 हजार रूपए तक के कुछ ऐसे सामान बताएंगे जिससे की एक आम आदमी भी अपनी दीवार को सजा सके।

  • पेंटिंग
  • झूमर
  • डिजाइनर घड़ी
  • बुक स्टोर (स्टैंड)
  • दीवार पर टांगने वाले गुलदस्ते

दीवार सजाने का सामान Amazon

दीवार पर सजाने का सामान Flipkart

Amazon Discount
यहां क्लिक करे

पूछे जाने वाले प्रश्न

दीवार की बनावट किससे बनी होती है?

साधारण पेंट स्ट्रोक, रोलर्स, स्टेंसिल आदि के साथ विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके दीवार की बनावट बनाई जाती है। इनमें पत्थर, रेत के दाने, जिप्सम आदि जैसी सामग्री शामिल हो सकती है।

इंटीरियर डिजाइन में टेक्सचर और पैटर्न में क्या अंतर है?

एक पैटर्न एक दृश्य तत्व है जिसमें एक सतह पर ग्राफिक आकृति की पुनरावृत्ति शामिल होती है। दूसरी ओर, बनावट सतह या सामग्री की गुणवत्ता को संदर्भित करती है, अर्थात चिकनी, खुरदरी, चमकदार आदि।

दीवारों को कैसे सजाए ?

दीवारों को आप 3D वॉलपेपर से सजा सकते है और अच्छी सी पेंटिंग के जरिए भी आप अपनी दीवार को सजा सकते हो।

Counclusoin

इस पोस्ट में जाना की दीवार की सजावट कैसे करते है, और जो मिडल क्लास लोग होते हैं वो कम बजट में अपनी घर की दीवारों को कैसे आसानी से सजा सकते हैं। और कुछ प्रश्न के उत्तर दिए गए है जो लोगो के मन में रह जाते हैं।

Disclaimer : आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध थे,इसके बाद अगर ये नही होते है तो www.HomeDecore24.Com की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है की ये Amazon पर है या नहीं ।

इनसे मिलती जुलती पोस्ट :–

✓ घर का बरामदा कैसा होना चाहिए

✓ घर की बाहरी दीवार को कैसे सजाएं

✓ घर के कौने को कैसे सजाएं?

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

3 thoughts on “दीवार की सजावट कैसे करें ? जाने 10 से 15 तरीके”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *