कौनसी ब्रांड का जूसर बेस्ट रहेगा? देखे 8 से 10 बेस्ट जूसर मिक्सर मशीन
टॉप 10 बेस्ट जूसर मिक्सर मशीन,जूसर मशीन प्राइस लिस्ट ,क्या खास बात है बाकी के मुकाबले इन जूसर मिक्सर मशीनों में
जूसर हर मौसम में काम आता है, लेकिन सबसे ज्यादा इसकी जरूरत गर्मियों में पड़ती है। क्योंकि गर्मियों में सभी ठंडा ठंडा घर का ऑर्गेनिक जूस ही बनाते है। हां ये बात अलग है की बाहर के जूस खराब नहीं होते है जो ठेलो पर हमारे सामने बनाते है उनमें मिलावट भी नही होती हैं। फिर भी हम घर की बात कर रहे है तो उसमे हमको जूसर की जरूरत तो पड़ेगी।
भारतीय रसोई में अनेक प्रकार की सब्जियां और चटनियां बनती है जैसे धनिए की चटनी,मिर्च की चटनी,प्याज की चटनी वगेर। यह सब काम हम अपने टाइम को बचाने के लिए मिक्सर ग्राइंडर और जूसर का इस्तेमाल करके करते है। इसलिए आज लगभग भारत की हर रसोई में जूसर और मिक्सर ग्राइंडर मिल जाएगा।
इसी को देखते हुए हमने उन टॉप 10 जूसर मिक्सर ग्राइंडर मशीन की लिस्ट तैयार की है जो भारतीय घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली जूसर मशीन है। तो आइए जाने उन मशीनों की खास बाते और कितने वाल्ट की बिजली की खपत उसमे लगती है और क्या है मशीन की खास बाते।
इसे भी पढ़े : सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक केतली
Top 10 Best Juicer mixer machine ( टॉप 10 जूसर मिक्सर मशीन )
1. Sujata Powermatic Plus, Juicer Mixer Grinder
SUJATA की ये मिक्सर ग्राइंडर मशीन ग्राहकों के लिए आज तक की सबसे पसंदीदा जूसर मसीन शाबित हुई है। इस जूसर पर ये कंपनी एक साल की वारंटी भी देती है जो की अच्छी बात है। वारंटी तो बस नाम की है प्रोडक्ट वाकई कमाल का है खराब भी नही होगा।
इसके साथ आपको 1 यूनिट मोटर, 1 जूसियर अटैचमेंट, 1 ब्लेंडर जार, 1 ग्राइंडर जार, 1 चटनी जार ये सब आपको इसके साथ मिल जाते है। जिससे आपका रसोई या काम आसान हो जाएगा।
ये जूसर मशीन चलने मे आसान और धुलाई में आसान है। आप इसे 9 मिनट तक लगातार आसानी से चला सकते है और ये पूरी तरह से शॉक प्रूफ है यानी आपको इसमें करंट लगने का खतरा बिलकुल भी नहीं होगा। तो क्या आप इसे अपना बनाना चाहेंगे इसकी कीमत 5699 रुपए है। Click Here
यह भी पढ़े :- देखे बढ़िया परफॉर्मेंस वाले गैस स्टोव
2. PHILIPS HL7707/00 750W Mixer Grinder
PHILIPS की ये मिक्सर ग्राइंडर मशीन 750 वाट की क्षमता रखती है और ये 230 वाल्ट के साथ आती है। काले रंग की ये मिक्सर ग्राइंडर मशीन 5.4 किलोग्राम की आती है जिसे आप आसानी से कही पर भी रखकर चला सकते है।
इस PHILIPS मिक्सर ग्राइंडर की वारंटी भी आपको कंपनी देती है। फिलिप्स ग्राइंडर की आपको 5 साल तक की वारंटी मिलती है जिसे आप आसानी से इसे वापिस सही भी करा सकते हैं।
इसके साथ आपको ये सामग्री भी मिलती है : जार की संख्या: 4; जार का आकार: शेफप्रो जार (2.2 लीटर), वेट जार (1.5 लीटर), बहुउद्देशीय जार (1 लीटर), चटनी जार (0.5 लीटर); जार सामग्री: स्टेनलेस स्टील; शारीरिक सामग्री: एबीएस; ब्लेड सामग्री: स्टेनलेस स्टील; गति नियंत्रण: 3 गति नियंत्रण मोटर + पल्स
ये मशीन चलने मे आसान है साफ करने में आसान है। लेकिन इसकी एक बुरी खासियत ये है की जब आप इसे पहली बार इस्तेमाल करोगे तो इसमें मोटर की थोड़ी गंध आएगी। जो की धीरे-धीरे आनी बंद हो जाएगी और अगर फिर भी आपको ये गंध आ रही है तो आप कंपनी के सर्विस सेंटर जाकर इसे चेक करवा सकते हैं। Click here
3. Bajaj NX-01, Powerful 300W Mixer Grinder
BAJAJ के सभी प्रोडक्ट अच्छे होते हैं मेरा मतलब ये नही की बाकी कंपनियों के प्रोडक्ट खराब होते है,बजाज के सभी प्रोडक्ट पर हम भरोसा कर सकते है क्योंकि ये एक इलेक्ट्रिक की बहुत बड़ी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को बहुत अच्छी क्वालिटी की बनाती हैं।
अब आप ये मिक्सर ग्राइंडर मशीन को ही देख लीजिए की शानदार और बेहतर क्वालिटी की मशीन है जिसे आप अपने घर की रसोई के लिए इस्तेमाल कर सकते है,और ये चलाने में भी बिलकुल आसन है,और इसे आप इस्तेमाल करके आसानी से साफ भी कर सकते हैं।
इसके साथ आपको 3 जार मिलेंगे जिससे आप अपने जूस को आसानी से बना सकते हैं।इसकी बिजली की खपत भिबाकी मिक्सर मशीनों के मुकाबले काफी हद तक कम है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. SMILEZONE Aluminium Heavy Duty Handhold Press Fruit Manual Juicer
ये हाथ से चलने वाला मौसमी जूसर है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। स्टील से बना हुआ ये मौसमी जूसर आपको गर्मियों में बहुत लाभकारी रहेगा। अगर लाइट चली जाए या फिर जूसर मशीन खराब हो जाए तो ये बहुत काम आता हैं।
ये हैंड जूसर उपयोग करने में बिलकुल आसन है। इसका इस्तेमाल इसके छेद वाले हिस्से में आप नींबू या मौसमी रख कर इस दबाना होगा जिससे आपके नींबू का रस आसानी से बाहर निकल जाएगा।
5. Butterfly Smart Mixer Grinder, 750W, 4 Jars
ये एक इलेक्ट्रिक जूसर है जिसे आप अपने घर की रसोई में अपने मसाले पीसने के काम में ले सकते है आप चाहे तो इससे अपने छोटे मोटे नोर्मल मसाले इसमें पिस सकते है जैसे : मिर्च,धनिया,हल्दी पाउडर वगैर।
बटरफ्लाई कंपनी की ये इलेक्ट्रिक जूसर ग्राइंडर मशीन 4.6 किलोग्राम की है और इसकी पकड़ काफी मजबूत है। इसके नीचे रबर के पैर है जो आसानी से इधर उधर नही हिलेंगे। इससे आप गीली चटनी पिस सकते है,सुखा मसाला पिस सकते है,और गर्मियों में आम का जूस या किसी और फल का जूस भी बनाकर पी सकते हैं।
. दीवार की सजावट कैसे करे ? जाने 10 से 15 तरीके
6. AMAZON’S BRAND ROYAL STEP Portable Electric USB Juice Maker
अमेजन कंपनी की ब्रांड का ये जूसर वाकई बड़े कमाल का है। इसे आप कही पर भी ले जा सकते है। ये एक बोतल की साइज का है जो की USB चार्जिंग पोर्टेबल के साथ आता है। जिसे आप चार्ज करके कही पर भी इसे आराम से लेजा सकते हैं।
आप इसमें हर प्रकार के छोटे फल फ्रूट का जूस बना सकते हैं। जैसा कि आपको हमने बताया की ये चार्जिग पोर्टेबल के साथ आता है इसकी बैटरी 2000 mah है, और इसे आप पावर बेक,लैपटॉप या अपने मोबाइल से भी चार्ज कर सकते हैं।
7. Havells Stilus 500 Watt Juicer Mixer Grinder with 4 jar
Havells कंपनी अपने अच्छे प्रोडक्ट के लिए भी मशहूर है, जिसमे ये एक इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट शामिल है जिसे जूसर मिक्सर ग्राइंडर कहते है। इसके साथ आपको 3 जार मिलेंगे जिससे आप अलग–अलग प्रकार की चीजे मिक्स कर सकेंगे या इनसे अच्छी चटनी बना सकोगे।
इसमें आपको टूंटी की भी सुविधा मिलेगी जिससे आपको जूस परोसने में आसानी होगी। ये जूसर मिक्सर ग्राइंडर मशीन 2 साल की वारंटी के साथ आता हैं।
8. AmazonBasics Premium 750 Watt Mixer Grinder
Amazon Basics की कंपनी का ये मिक्सर ग्राइंडर आपको अपने जूस बनाने के बड़ा काम आएगा। अमेजन कंपनी जो की दुनिया की सबसे बड़ी इकोमर्स कंपनी है उसकी ब्रांडिंग की ये जूसर मिक्सर मशीन बहुत ही मजबूत है।
इसके साथ आपको 4 मजबूत जार मिलेंगे जिससे आप जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है। आप इसमें सुखा मसाला पिस सकते है चटनी बना सकते है,और आप एक लजीज जूस भी बना सकते हैं।
9. UCRAVO Hand Juicer for Fruits and Vegetables
ये हैंड जूसर है जिसे आप बिना लाइट के चला सकते है और ये सिर्फ हाथ से चलने वाला जूसर है। आप इसमें कई तरह के फलों को निचोड़कर उसका जूस निकाल सकते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग पिकनिक के लिए इस्तेमाल करते है क्योंकि वहां पर पता नही लाइट होती है या नहीं तो ये पिकनिक के लिए सबसे बेस्ट जूसर मिक्सर रहेगा।
इसको धोने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी इस जूसर मिक्सर के लगभग सभी पुर्जे खुल सकते है। जिसे आप खोलकर आसानी से इन्हे धो सकते हैं, इस्तेमाल करने में बेस्ट हैं और इसके पुर्जे सभी प्लास्टिक के हैं।
• Limited Discount Offers For Kitchen Appliances Click Here
10. HomeStop Philips Juicer Mixer Grinder
फिलिप्स जूसर मिक्सर ग्राइंडर अधिकतम जूसिंग और ग्राइंडिंग प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया 600-वाट टॉर्क एक्स मोटर प्रदान करता है। विशेष रूप से डिज़ाइन की गई छलनी सख्त फलों और सब्जियों से रस की अधिकतम निकासी सुनिश्चित करती है।
इसके साथ आपको 3 जार मिलेंगे जिससे आप अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर पाओगे। इसकी स्पीड की संख्या 4 तक रहेगी।
जूसर मिक्सर मशीन प्राइस लिस्ट
जूसर मशीन ब्रांड नाम | प्राइस लिस्ट |
1. Sujata Powermatic Plus 900 Watts Juicer Mixer Grinder | Price : 5304 रुपए |
2. PHILIPS HL7707/00 750W Mixer Grinder with 4 Jars, Black | Price: 7454 रुपए |
3. Philips HL7579/00 600W Juicer Mixer Grinder with 1 Nutri Juicer jar, 1 Blend & Carry Jar & 1 SS Multipurpose Jar | Price : 4230 रुपए |
4. Havells Vitonica Juicer Mixer Grinder with 3 Stainless Steel Jar | Price : 3799 रुपए |
5. USHA RapidMix 500-Watt Copper Motor Mixer Grinder with 3 Jars ( | PRice : 2399 रुपए |
Note : ये प्राइस रेट कम ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि अमेजन अपनी रेटो में फेर बदलाव करता रहता है।
आपको यही जूसर मशीन क्यों लेनी चाहिए?
ये जूसर मशीन चलने मे बेस्ट है इनकी क्वालिटी बेस्ट है और इनकी कस्टमर रेटिंग बहुत अच्छी है जो एक प्रोडक्ट को अच्छा बनाती है। लोगो ने इन्हे अच्छी रेटिंग दी है क्योंकि वे इन्हे इस्तेमाल कर चुके है की वो कैसी जूसर मशीन है। बाकी अब आपकी मर्जी आपको कैसी जूसर मशीन चाहिए हमने शायद वो इस लिस्ट में डाली न हो।
क्या खास बात है इन जूसर मशीनों में जो हमने आपके लिए सेलेक्ट की है ?
- इनकी क्वालिटी एकदम बेस्ट है जो प्रोडक्ट को बहुत अच्छा बनाती है।
- मार्केट की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कंपनी है जिस पर हम और आप सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।
- कस्टमर रेटिंग बहुत अच्छी है।
FAQ
कितने समय तक चलेगी ये जूसर मिक्सर ग्राइंडर मशीन?
ज्यादातर जूसर मिक्सर 4-5 साल तक आराम से चल जाते है उसमे कोई समस्या नहीं आती हैं। और मेरे घर में जो जूसर मिक्सर है उसे मुझे लिए हुए 7 साल हो गए लेकिन अभी तक कोई समस्या नहीं आती हैं, हां थोड़ी पंखे में गड़बड़ हुई थी जिसे मुझे चेंज करना पड़ा।
जूसर मशीन की कीमत क्या है ?
जूसर मशीन आपको 3 हजार रूपए से 10 हजार रूपए के बीच की पड़ेगी।
सबसे अच्छा मिक्सर ग्राइंडर कौनसा है?
फिलिप्स,बजाज,सुजाता इन कंपनियों के मिक्सर ग्राइंडर सबसे अच्छे होते है और मजबूत भी।
Related Video
Conclusion
इस पोस्ट मे हमने जाना की इलेक्ट्रिक जूसर मिक्सर ग्राइंडर की सबसे बढ़िया कंपनी कौनसी है, और भारत मे किन कंपनियों की सबसे ज्यादा जूसर मशीन बिकती है। साथ ही जूसर मशीन की प्राइस लिस्ट भी बनाई जिससे आपको पता चल सके की लगभग कितने रुपए में इलेक्ट्रिक जूसर मशीन मिलती हैं।
हमने टॉप 10 बेस्ट जूसर मशीन बताई जिनमे 2 हैंड मेड जूसर मशीन है जिसका इस्तेमाल आप बिना लाइट के कर सकते हैं। जिनमे लाइट की कोई भी जरूरत नहीं पड़ती हैं।
Disclaimer : आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध थे,इसके बाद अगर ये नही होते है तो www.HomeDecore24.Com की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है की ये Amazon पर है या नहीं। प्रोडक्ट की कीमत में भी फेर बदलाव हो सकते हैं इसकी भी जिम्मेदारी Homedecore24.com नहीं लेता हैं।
• इसे भी पढ़े : छत को डिजाइनर लाइट से कैसे सजाए ?
Read More