छत पर (टेरेस) गार्डन कैसे बनाएं? अपनाएं ये तरीके

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

टेरेस गार्डन की तस्वीर
Table of contents

छत पर गार्डन कैसे बनाएं? अपनाएं ये तरीके

आजकल जमीन बहुत महंगी होने लग गई हैं जिसकी वजह से लोगो को अपने घरों के अंदर गार्डन बनाने के लिए जमीन मिलना बहुत मुश्किल हो गया हैं, जिन घरों के अंदर गार्डन हैं वे जमीन बहुत महंगी होती हैं। वे अपने घरों के अंदर गार्डन नहीं बना पाते हैं।

आज हम आपको इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आप अपने घर की छत पर गार्डन बना सकते हैं। आइए जानते हैं आप अपने घर की छत पर (टेरेस) गार्डन कैसे बनाएं?

छत पर गार्डन बनाने वाली जरूरी चीजे

  • गमले
  • पौधे
  • फूलों वाले पौधे
  • पौधो को पानी देने के लिए बड़ी नल

ये कुछ चीजे है जो गार्डन बनाने के लिए बहुत जरूरी होती हैं। आप इन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने घर के छत के गार्डन को बना सकते हैं।

छत पर लगाएं गमले

छत पर गार्डन कैसे बनाएं?
Source: Jagarn.com

आप अपने घर की छत पर गमले लगाकर अपने गार्डन को बना सकते हैं। लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा की आप अपने गमलों को ज्यादा वजन वाले न रखे उन्हे हल्का ही रखे। आप अपनी घर की छत पर एक लाइन में गमलों को लगाकर अपने छत के गार्डन को बढ़िया बना सकते हैं।

इसे पढ़ें: अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए

घर की छत पर लगाएं बढ़िया पौधे

छत पर गार्डन कैसे बनाएं?
Source.Orgenic Bazar छत पर (टेरेस) गार्डन कैसे बनाएं?

हर कोई अपने लिए ऑर्गेनिक फल—फ्रूट लेना पसंद करता हैं। आप अपने लिए अपने घर की छत पर अलग अलग फल—फ्रूट के पौधे लगा सकते हैं। इससे आपके छत का गार्डन भी बढ़िया और सुंदर दिखाई देगा बल्कि आपको अपने पास ताजे फ्रूट भी मिल जाएंगे। आप इनके साथ सब्जियों के पौधे भी अपने घर की छत पर लगा सकते हैं।

टेरेस गार्डन पर लगाए फूलों वाले पौधे

टेरेस गार्डन कैसे बनाएं?
Source: Orgenic Bazar

अपने घर के टेरेस गार्डन में आप फूलों वाले गमलों को भी लगा सकते हैं। अगर आपकी घर की छत बड़ी हैं तो आप एक साथ ये सब पौधे लगा सकते हैं। इससे आपका टेरेस गार्डन बहुत खूबसूरत दिखाई देगा। आप पौधों को लगाने वाली जानकारी किसी एक्सपर्ट से पूछ कर ही करें।

पौधों को पानी देने के लिए ले बड़ी नल

छत पर (टेरेस) गार्डन कैसे बनाएं?
Image: Amazon

Get This

इस नल की मदद से आप अपने टेरेस गार्डन के पौधों को पानी दे सकते हैं। इसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके आगे आपको एक फंवारे को दिया हुआ हैं जो तरह तरह से पानी को बाहर निकालता हैं। ये बाल आपको 10 मीटर तक मिल जाती हैं। इसे आप कहीं से भी खरीदे सकते हैं।

इसे पढ़ें: लेटेस्ट किचन रैक डिजाइन

टेरेस या रूफटॉप गार्डनिंग क्या है?

घर की छत पर पौधों को लगाना या उगाना रूफटॉप गार्डनिंग कहलाता हैं। रूफटॉप गार्डनिंग आप गमलों, केंटेनरो या ग्रो बेग्स में लगाकर कर सकते हैं। घर की छत पर फूलों को और सब्जियों को लगाकर टेरेस गार्डेनिंग की जा सकती हैं। टेरेस पर गार्डन बनाने के लिए आपके घर की छत मजबूत होनी चाहिए और आपकी छत वॉटरप्रूफ भी होनी चाहिए।

रूफ गार्डनिग क्या हैं इसके बारे में हमने जान लिया है, अभी हम जानते हैं की टेरेस गार्डन कैसे बनाएं? तो चलिए शुरू करते हैं।

टेरेस गार्डन कैसे बनाएं?

टेरेस गार्डन कैसे बनाएं?
Source: News18

ऊपर भी हमने टेरेस गार्डन को कैसे बनाएं इसके लिए जानकारी दी हैं। अभी हम आपको थोड़ी और छत गार्डन के बारे में जानकारी देते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने रूफ गार्डन को बड़ी आसानी से बना सकते हैं।

वॉटरप्रूफ लेयर बनाना

टेरेस गार्डन बनाने से पहले आपको छत की वाटरप्रूफिंग करनी बहुत जरूरी हैं। क्योंकि अगर आप छत को वॉटरप्रूफ नहीं बनाते हैं तो आपकी छत लीकेज होने का खतरा बना रहता हैं। गमलों में या बाहर पौधों में पानी डालते वक्त पानी छत पर गिरता हैं तो पानी लीकेज की समस्या बनी रहती हैं।

रूफ गार्डन के लिए पानी निकलने और पानी भंडारण करने की व्यवस्था

अगर आप छत पर गार्डनिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पौधों को पानी स्टोरेज की व्यवस्था करनी चाहिए। गमलों को ऐसी जगह पर रखे जिससे छत पर गिरा हुआ पानी आसानी से नीचे गिर सके। अगर ज्यादा बारिश भी हो तो बारिश का पानी इकट्ठा नहीं हो सके।

अगर आप पानी को स्टोरेज नही करना चाहते हैं या आपके पास इतनी जगह नहीं हैं तो आप ड्रिप सिंचाई का उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

टेरेस गार्डन के लिए सबसे बेस्ट मिट्टी

टेरेस गार्डन के लिए आप केचुए से तैयार की हुई मिट्टी या गोबर खात वाली मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे आपके पौधों की ग्रोथ जल्दी होगी। आप अपने टेरेस पर ज्यादा वजन वाली मिट्टी को न रखे इन्हे हल्का ही रखे। आप इन्हे गोबर वाली खात, रेत, कोकोपिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने कमरे को कैसे सजाएं ?

टेरेस गार्डन के लिए कंटेनर भी लगाए

टेरेस गार्डन के लिए कंटेनर भी लगाए
Image: Amazon

टेरेस गार्डनिंग के लिए सबसे बेस्ट कंटेनर ही होते हैं, जिन्हे आप आसानी से यहां से वहां रख सकते हैं। ये वजन में भी हल्के होते हैं जिससे छत पर ज्यादा वजन भी नही पड़ता हैं। ये टेरेस गार्डन के कंटेनर आपको छोटी और बड़ी साइज में भी मिल जाते हैं। इन्हे आप ऑनलाइन भी बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। Get This

अपने टेरेस गार्डन को कैसे सजाएं?

आप अपने छत के गार्डन को तरह–तरह के पौधे लगाकर उसे सजा सकते हैं। आप फूलों वाले गमलों का भी इस्तेमाल करके टेरेस गार्डन को सजा सकते हैं।

छोटे गार्डन को कैसे सजाएं?

छोटे गार्डन को सजाने के लिए आप गार्डन में छोटी–छोटी कुर्सी को लगा सकते हैं। या आप अपने छोटे गार्डन में कोई बढ़िया डिजाइनर झूला लगा सकते हैं।

टेरेस गार्डन के लाभ

  • टेरेस गार्डन बनाने से आपका घर ठंडा रहता हैं, ये गर्म इलाके वाले क्षेत्रों में बहुत बढ़िया साबित होता हैं।
  • टेरेस गार्डन से आपके घर की हवा एकदम शुद्ध हो जाती हैं जिससे आपके घर में बीमारी कम होने का ज्यादा चांस बना रहता हैं।
  • आप अपने घर की ऑर्गेनिक फल और सब्जी खा सकते हैं।
  • टेरेस गार्डन आपके दिमाग को भी शांत करने में मदद करता हैं।

टेरेस गार्डन की तस्वीर

टेरेस गार्डन की तस्वीर
टेरेस गार्डन की तस्वीर
छत पर (टेरेस) गार्डन कैसे बनाएं?
टेरेस गार्डन की तस्वीर
टेरेस गार्डन की तस्वीर
छत पर (टेरेस) गार्डन कैसे बनाएं?

FAQ

छत पर बागबानी कैसे करें?

ग्रो बेग्स और गमलों की मदद से आप छत पर बागबानी कर सकते हैं।

टेरेस गार्डन के लिए कौनसी सामग्री सबसे अच्छी होती हैं?

टेरेस गार्डन ईंट, कंक्रीट और ब्लॉक्स से निर्मित किया जाता हैं। लेकिन सबसे बेस्ट उपचारित लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता हैं।

घर की छत पर बगीचा कैसे बनाएं?

• अपनी छत की लोडिंग क्षमता का मूल्यांकन करें।
• अपने शहर के बिल्डिंग कोड की जाँच करें।
• अपने भवन के सूर्य के प्रदर्शन की निगरानी करें।
• पवन एक्सपोजर की योजना।
• ग्राफ पेपर पर अपने छत के बगीचे ( RoofTop Garden ) के डिजाइन का नक्शा तैयार करें।
• सूखे और गर्मी-सहिष्णु पौधों की तलाश करें।

आज हमने इस पोस्ट में छत पर (टेरेस) गार्डन कैसे बनाएं? इसके बारे में जाना हैं। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ आगे शेयर कर सकते हैं।

अगर होम डेकोरेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट HomeDecore24.com के साथ।

Read More

✓ अपना छोटा सा घर कैसे सजाएं

✓ घर के कोने को कैसे सजाएं ?

✓ सबसे बेस्ट Sajawat Ki Chije

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *