Home Decor: अपना छोटा सा घर कैसे सजाएं?
छोटे घर को हर कोई नहीं सजा सकता है, क्योंकि उस घर में क्या सामान रखे और क्या सामान नहीं रखे ये पता होना बहुत जरूरी होता हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं की आप अपने छोटे घर को कैसे सजा सकते हैं? आइए जानते हैं की आप अपने छोटे घर को कैसे सजा सकते हैं।
अगर आपने एक घर को किराए पर लिया हैं या एक नया घर लिया हैं, तो आप उसे जरूर सजाना चाहोगे। लेकिन एक छोटे घर को बड़ा दिखाने के लिए आपको घर में बहुत सी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। जैसे फर्नीचर,पेंट,रंग और घर की सजावट आप इनकी सहायता से अपने छोटे घर को बड़ी आसानी से सजा सकते हैं। आइए जानते हैं वो तरीके.
इसे भी पढ़ें: घर के कोने को कैसे सजाएं
अपना छोटा सा घर कैसे सजाएं?
- दीवारों पर अनोखे टेक्सचर दे
- घर में लगाएं बढ़िया लाईट
- सामान को रखे व्यवस्थित
- हल्के पेंट का करे इस्तेमाल
- फर्नीचर को रखे कम
- कम से कम सामान को रखें
- अपने दीवार पर लगाएं डिजाइनर मिरर
दीवारों पर अनोखे टेक्सचर दे
दीवारों का टेक्सचर ही आपके घर को दूसरे घरों से बेहतर बनाता हैं। इसके लिए जरूरी नहीं की आप अपने घर की पूरी दीवारों को एक नया डिजाइन दे, आप घर की किसी भी दीवार पर एक बढ़िया डिजाइन बना सकते हैं।
घर में लगाएं बढ़िया लाईट
आप अपने छोटे घर में बढ़िया लाइट्स को भी लगा सकते हैं। आप अपने घर में लाइट्स को लगाते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान रखें। आप सोने वाले कमरों में हल्की लाइट्स को लगाएं जिससे रोशनी आंखों पर नहीं पड़े। अगर आप पढ़ाई या कोई अन्य काम करते हैं तो आप बेहतर और ज्यादा रोशनी वाली लाइट को भी अपने घर में लगा सकते हैं। अगर आप लाइट्स को अपने घर में लगाते हैं तो लाइट को भी डिजाइनर ही चुने जो आपके घर को डेकोरेटिव बनाती हैं।
Amazon Clicks: घर सजाने के सामान की लिस्ट डिस्काउंटेट रेट
सामान को रखे व्यवस्थित
अगर आप घर के सामान को सही तरीके से एक जगह सजा हुआ रखे तो आपका घर वैसे ही बहुत सुंदर दिखाई देने लग जाता हैं। जब भी आप घर का काम करे तो वापिस सामान को सही जगह पर रखे जिससे घर सजा हुआ दिखाई देता हैं।
हल्के पेंट का इस्तेमाल करे
हल्का रंग आपके घर को खूबसूरत बनाने में बहुत मदद करता हैं। क्योंकि इस तरह के रंग से छोटे घर बड़े दिखाई देने लग जाते हैं। आप अपने घर में हल्के पेंट का इस्तेमाल कर अपने घर को डेकोरेटिव और सुंदर बना सकते हैं।
फर्नीचर को रखे कम
जहां तक हो सके आप अपने घर में कम से कम फर्नीचर का ही इस्तेमाल करे। आप अपने घर के फर्नीचर को लंबा और बड़ा नहीं रखे। बल्कि आप अपने छोटे घर में छोटे फर्निचरों का ही इस्तेमाल करे, ये दिखने में भी बहुत बढ़िया दिखाई देंगे और इनसे घर में जगह भी बहुत कम इस्तेमाल होगी।
कम से कम सामान रखे
आप कोशिश करे की अपने घर में कम से कम सामान रखें। जिन चीजों को आप इस्तेमाल नहीं करते है और जिन चीजों की जरूरत नहीं होती हैं उन्हें आप घर के बाहर रख सकते हैं। आप अपने कपड़ों को अलमारी में रखे इससे आपका घर भी सजा हुआ दिखाई देगा।
अपनी दीवार पर लगाए डिजाइनर मिरर
आप अपने घर के कमरे में एक डिजाइनर मिरर भी लगा सकते हैं। इससे आपका घर और कमरा खूबसूरत दिखाई देने लग जाता हैं। आप चाहे तो थोड़ा बड़ा मिरर भी ले सकते हैं, इससे आपका कमरा भी थोड़ा बड़ा दिखाई देने लग जाता हैं। मिरर को आप ऐसी जगह लगाएं जहां आपके कमरे में रोशनी आती हो।
इसे भी पढ़ें: लेटेस्ट किचन रैक डिजाइन
छोटे घर को सुंदर कैसे बनाएं?
घर को सुंदर बनाने के लिए न जाने क्या-क्या चीजे घर के अंदर लानी पड़ती हैं। हर छोटी चीज का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं ताकि घर को सुंदर बनाया जा सके। आइए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपने घर को सुंदर बना सकते हैं।
रंगीन लाइट्स का इस्तेमाल करे
रंगीन लाइट्स लगाने से आपके कमरे को एक अलग लुक देखने को मिल जाता हैं। खासकर रात के वक्त आपके कमरे की दीवार और सोफा भी अलग रंग का दिखाई देने लग जाता हैं, तो आप अपने कमरे और घर में एक रंगीन लाइट्स का इस्तेमाल करके भी घर को सुंदर बना सकते हैं।
बढ़िया वॉलपेपर लगाएं
वॉलपेपर घर को सजाने के लिए बहुत बढ़िया चीजों में से एक हैं। इससे आप अपने घर की दीवारों को एक बढ़िया डिजाइन दे सकते हैं। आप अपने कमरे के लिए अलग डिजाइन का वॉलपेपर थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने लिविंग रूम के लिए अलग थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगता हैं।
नए पर्दे लगाएं
आप अपने छोटे घर को सजाने के लिए घर में नए पर्दे लगा सकते हैं। पर्दो से आपका घर और आपके घर की दीवार बहुत सुंदर दिखने लग जाएगी। मार्केट में कई डिजाइन के पर्दे मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने घर की खिड़कियों और दरवाजे को ढकने के लिए कर सकते हैं।
फर्नीचर जोड़े
अगर आप अपने घर में उबाऊ वाली फीलिंग ला रहे हैं, तो आप अपने घर में बढ़िया डिजाइनर फर्नीचर को जोड़ सकते हैं। आप एक छोटी डिजाइनर टेबल को अपने सोफा सेट के पास रखकर सोफे का लुक बढ़िया बना सकते हैं, या आप कोई ऐसा फर्नीचर लाए जो आपके घर को और कमरे को डेकोरेटिव बना दे।
असबाब बदले
घर में पड़ा फर्नीचर कुछ समय बाद उबाऊ दिखने लग जाता हैं, इसके लिए आप अपने सोफा सेट पर अलग कवर लगा सकते हैं, आपको नए सोफा सेट लेने की कोई जरूरत नहीं हैं। ऐसा आप पलंग के लिए भी कर सकते हैं, अगर आपको पलंग की डिजाइन पसंद नहीं आ रही हैं तो आप उसके उप्पर की चादर को बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन सोफा कवर से नए जैसा हो जाएगा आपका सोफा सेट
एक छोटे घर को कैसे सजाएं की वो बड़ा दिखे?
- दीवारों के लिए हल्के रंग चुने
- घर में सामान कम ही रखे
- शिशो में बदलाव करे
- छत से फर्श तक के पर्दे लगाएं
FAQ
अपने घर को सजाने के लिए फर्नीचर बाजार से बने बनाए खरीदना सही है या घर पर कारपेंटर द्वारा बनवाना, जो सुंदर और टिकाऊ हो?
घर पर कारपेंटर को बुलाकर, अच्छी क्वालिटी का मैटेरियल खरीद कर फर्नीचर बनवाना चाहिए जो सुंदर के साथ टिकाऊ भी होगा, रेडीमेड फर्नीचर का भरोसा नहीं होता है आजकल पिनबोर्ड से भी फर्नीचर बना दिया जाता है जो कुछ समय बाद टूट जाता है ।
छोटे घर में सामान कैसे रखें?
छोटे घर में आप छोटे सामान को रख सकते हैं। जैसे आप फर्नीचर को छोटा खरीदकर आप अपने छोटे घर में रख सकते हैं। अगर ज्यादा सामान हैं तो आप उन्हे फर्नीचर के अंदर रख सकते हैं।
मैं अपने घर को कैसे सजा सकता हूं?
डेकोरेटिव आइटम्स घर में रखकर घर को सजाया जा सकता हैं।
Related video
Conclusion
आज हमने इस पोस्ट में बताया हैं की छोटा सा घर कैसे सजाएं? हमने इस पोस्ट में आपको कुछ तरीके बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट छोटा सा घर कैसे सजाएं? अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ आगे शेयर कर सकते हैं।
अगर होम डेकोरेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी चाहते है तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट Homedecore24.com के साथ।
Read More
✓ घर के लिए 10 Sajawat Ki Chije