देखें रसोई के लिए 18 लेटेस्ट किचन रैक डिजाइन
अपने घर के किचन को हर को डिजाइनर बनाना चाहता हैं। लेकिन किचन को डेकोरेट करने में सबसे ज्यादा हाथ किचन स्टैंड डिजाइन का होता हैं। क्योंकि किचन का स्टैंड डिजाइन ही हैं जो पूरे किचन को डेकोरेटिव और खूबसूरत बनाता हैं। अगर आप भी अपने किचन के लिए सबसे बेस्ट और डिजाइनर किचन स्टैंड डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
आज हम आपको लेटेस्ट किचन स्टैंड डिजाइन दिखाने वाले हैं, जो आपके किचन के लुक को बेहद खूबसूरत और डिजाइनर बना देगा। आइए देखते हैं किचन के वे सबसे बेस्ट किचन के स्टैंड डिजाइन।
इसे भी पढ़ें: देखे 10 सबसे बेस्ट हैंड ब्लेंडर
किचन के लिए रैक डिजाइन
किचन में बहुत तरह की रैक का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिन्हे हम किचन स्टैंड भी कहते हैं। आज हम आपको किचन रैक डिजाइन बताने वाले हैं, जो कई तरह की डिजाइन में आती हैं।
किचन गैस रैक डिजाइन
image Source: DesignCafe
ये एक बहुत ही बढ़िया डिजाइनर किचन स्टैंड डिजाइन हैं, जो आपके किचन के लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकती हैं। इस किचन गैस रैक की डिजाइन बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश हैं। इसे लकड़ी से बनाया हुआ हैं और उप्पर एक बढ़िया पत्थर का इस्तेमाल किया गया हैं जो इस किचन की रैक को डिजाइनर बनाता हैं।
इस किचन गैस रैक पर ज्यादा ड्रॉवर को बनाया गया हैं, ताकि किचन में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजे इनके अंदर आसानी से रखी जा सके।
किचन साइड स्टैंड रैक डिजाइन
image source: The pioneer woman
ये किचन के लिए साइड स्टैंड रैक की डिजाइन हैं, जिसे आप अपने किचन को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लकड़ी से बनी रैक की डिजाइन हैं, जिसे आप अपने किचन के काउंटर के ऊपर लगवा सकते हैं। इन रैक पर आप अपने जरूरत का सामान रख सकती हैं, या फिर आप इनके ऊपर कुछ सजावटी सामान भी रख सकती हैं।
किचन बर्तन स्टैंड रैक डिजाइन
image source: Pinterest
किचन में बर्तन रखने की रैक हो तो किचन में बर्तन इधर उधर नहीं रखे जायेंगे और एक जगह सही तरीके से रखे जायेंगे। अगर आप एक बढ़िया और डिजाइनर बर्तन रखने वाली रैक लेते हैं तो आपके किचन को वो रैक डेकोरेट कर देती हैं। आप इस फोटो में देख सकते हैं की इस रैक पर कितने बढ़िया तरीके से बर्तनों को रखा गया हैं।
इस तरीके से बर्तन एक साथ रखने पर आपके किचन का लुक डेकोरेटिव दिखने लग जाता हैं। आप किचन बर्तन स्टैंड डिजाइन अलग तरह की भी ले सकते हैं, ये कई तरह की आती हैं। आप अपने किचन के हिसाब से इन डिजाइनर बर्तन की रैक को खरीद सकते हैं। Click Here
इसे भी पढ़ें: किचन को सजाने के 13 दमदार तरीके अपनाए
किचन कॉर्नर रैक डिजाइन
image: amazon.in
ये एक लकड़ी का बना हुआ बहुत शानदार और छोटा कॉर्नर किचन रैक हैं, जिसे आप अपने किचन के कॉर्नर पर लगा सकते हैं। इस पर आप अपने मसाले रख सकते है, जो इस पर बड़ी आसानी से रखे जा सकते हैं। इस किचन के छोटे फर्नीचर की मदद से आपका किचन डेकोरेटिव दिखने लग जाएगा। इसे आप ऑनलाइन अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
किचन काउंटरटॉप डिजाइन
image:bhg
ये एक किचन के काउंटरटॉप की डिजाइन हैं, जो एक डिजाइनर टाइल्स से बनाई हुई हैं। आप इस किचन के काउंटर को देख सकते हैं और किचन की सामने वाली दीवार को भी एक बार देख सकते हैं। ये एक जैसी डिजाइन इस किचन को बहुत हीं खूबसूरत बनाती हैं। ये किचन काउंटरटॉप बहुत ही लग्जरी हैं, इससे आपका किचन डेकोरेटिव दिखाई देने लग जाता हैं।
कॉर्नर किचन रैक डिजाइन
अभी हम आपके किचन के कॉर्नर के लिए किचन रैक डिजाइन दिखाने वाले है, जो आपके किचन में अट्रेक्टिक लुक देने के काम आने वाली हैं। आइए इन्हे देखते हैं।
ये 3 तरह के किचन कॉर्नर की रैक डिजाइन हैं, जो आपके किचन को सजाने में मदद करते हैं। अगर आप अपने किचन में अपने बर्तनों को सही तरीके से रखना चाहते हैं तो आप इस तरह के किचन कॉर्नर रैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किचन ड्रॉवर इंटरनल
image: housing/ikia
इस तरह के ड्रॉवर आपके किचन में जगह को बचाने के लिए बनाए जाते हैं। ताकि कम जगह में आप ज्यादा सामान को एक जगह पर सके। अगर आप भी इस तरह के किचन ड्रॉवर बनाना चाहते हैं तो ये एक सही निर्णय होगा।
किचन पूल आऊट ट्रॉली डिजाइन
किचन में पूल आऊट ट्रॉली का इस्तेमाल कम जगह में ज्यादा सामान को रखने के लिए किया जाता हैं। आइए कुछ किचन पूल आऊट ट्रॉली की डिजाइन देखते हैं।
image: Amazon
किचन काउंटर डिजाइन
image: Pinterest
ये डिजाइनर किचन काउंटर हैं जो आपके किचन को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए बेहद जरूरी हैं। अगर आप अपने किचन को मॉडर्न लुक देना चाहते हैं तो आप इस तरह के डिजाइनर काउंटर अपने किचन के अंदर लगा सकते हैं।
किचन डाइनिंग टेबल डिजाइन
यहां पर हम आपको किचन में इस्तेमाल होने वाली डिजाइनर डाइनिंग टेबल की डिजाइन दिखाने वाले है। जो आपके किचन को सजाने में बढ़िया दिखेंगे।
image: MagicBricks/Homedit
ये कुछ डाइनिंग टेबल की डिजाइन बताई हैं जो आपके किचन को सजाने में मदद करती हैं। अगर आप अपने किचन को बढ़िया तरीके से सजाना चाहते हैं तो आप इन किचन रैक डिजाइन का इस्तेमाल अपने किचन के लिए कर सकते हैं।
Quick FAQs
रसोई के लिए कौन से प्रकार के रैक सबसे अच्छे होते हैं?
रसोई के लिए कई प्रकार के रैक उपलब्ध हैं, जैसे कि स्टील, लकड़ी और प्लास्टिक। स्टील के रैक सबसे अधिक टिकाऊ होते हैं और इन्हें साफ करना भी आसान होता है। लकड़ी के रैक रसोई को एक प्राकृतिक लुक देते हैं, लेकिन इन्हें साफ करने में थोड़ी अधिक मेहनत लगती है। प्लास्टिक के रैक हल्के और किफायती होते हैं, लेकिन ये स्टील या लकड़ी के रैक जितने टिकाऊ नहीं होते हैं।
रसोई के रैक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
साइज़, सामग्री, डिजाइन और बजट प्रमुख कारक हैं.
छोटी रसोई के लिए कौन से रैक उपयुक्त होते हैं?
दीवार पर लगने वाले या फोल्डेबल रैक छोटी रसोई के लिए बेहतर होते हैं.
रसोई के रैक को कैसे साफ करें?
गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट से साफ करें.
रसोई के रैक को कहाँ लगाना चाहिए?
काउंटर टॉप, दीवार या सिंक के ऊपर लगा सकते हैं.
लकड़ी के रैक की देखभाल कैसे करें?
लकड़ी के रैक को गीले कपड़े से साफ करें और समय-समय पर पॉलिश करें.
स्टेनलेस स्टील के रैक क्यों अच्छे होते हैं?
स्टेनलेस स्टील जंग नहीं लगता और आसानी से साफ होता है.
Conclusion
इस पोस्ट में हमने किचन रैक डिजाइन के बारे में बताया हैं। आप किचन में इस्तेमाल होने वाली रैक और फर्नीचर की डिजाइन इस आर्टिकल में देख सकते हैं।
अगर आपको ये आर्टिकल किचन रैक डिजाइन पसंद आया हैं, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर कर सकते हैं।
अगर होम डेकोरेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी चाहते है तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट Homedecore24.com के साथ।
Read More
✓ देखे 5 से 10 कपाट फर्नीचर डिजाइन
✓ सिंपल घर का डिजाइन
✓ मुख्य दरवाजा डिजाइन