रूम डेकोरेट कैसे करें? जाने 7-8 तरीके
दिन भर की थकावट के बाद हम सीधा अपने रूम को और ही जाते है तो अगर वो ही बिखरा हुआ है तो मूड ही खराब हो जाता है। और अगर रूम सही तरीके से व्यवस्थित सजा हुआ हो तो उसमे आराम करने का मजा ही आ जाता है। तो आज बताते है की किस प्रकार आप अपने बेडरूम को सुसज्जित कर उसे सजाते हो.
Key Points
- रंगों का खेल: दीवारों को अपने पसंदीदा रंगों से रंगें या वॉलपेपर लगाएं।
- फर्नीचर का चुनाव: आरामदायक और स्टाइलिश फर्नीचर चुनें जो आपके कमरे के आकार के अनुकूल हो।
- लाइटिंग: अलग-अलग तरह की लाइट्स का इस्तेमाल करके अपने कमरे को रोशन करें।
- पौधे: हरे-भरे पौधे आपके कमरे को प्राकृतिक और ताज़ा बना देंगे।
- सजावटी सामान: तस्वीरें, मोमबत्तियां, और अन्य सजावटी सामान से अपने कमरे को और खूबसूरत बनाएं।
रूम डेकोरेट कैसे करें?,बच्चो का रूम कैसे डेकोरेट करे?,अपने माता पिता का रूम कैसे डेकोरेट करे?गेस्ट रूम कैसे सजाएं?
- बेडरूम में बेड ही सबसे पहली चीज है जिसे आप सजाने का काम कर सकते है। अगर बेडरूम में बेड रूम के हिसाब से तय किया हुआ है तो आप उस पर आराम कर सकते है। यानी की आपका बेड इतना होना चाहिए की अगर कोई भी उसके पास से गुजरे तो वो बीच में नही आना चाहिए.
बेड को सही तरीके से साफ करे अपने रूम के हिसाब का बेड चुने जिससे आने जाने का रास्ता खाली रहे। उसके सिरहाने के पास जगह है तो आप बेड वाली छोटी टेबल लगा सकते है जिस पर आप छोटे छोटे लैंप रख सकते हैं.
इसे पढ़े :- क्या आप जानते हैं बेडरूम के बेड को भी सजाया जा सकता हैं!
2. अगर आपका रूम छोटा है और आपका सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है, और उसे रखने की जगह नहीं है तो आप बेड मे बॉक्स का प्रोविजन रख सकते है, जिससे आप अपना सामान उसमे रख सकते हैं। अगर आपका बेडरूम बड़ा है तो आप अलमारी का इस्तेमाल कर सकते है अपने रूम के सामान को रखने के लिए.
3. दीवारों के रंग का बेड ले या फिर रंग से मिलती जुलती सामान ले जिससे की आपका रूम सुंदर दिखे। इससे रूम साफ सुथरा और आरामदायक लगेगा। अपनी पसंद का सामान खरीदने के लिए आप ऑनलाइन का सहारा ले सकते हैं.
4. आरामदायक गद्दो का इस्तेमाल करे जिससे आपको आराम की नींद मिल सके। आप अपने हिसाब के गद्दे ले सकते है चाहे ज्यादा मुलायम हो या थोड़ा सख्त। मैं पर्सनली मुलायम गद्दे इस्तेमाल करता हु जिससे रात को आराम की नींद मिल जाती हैं.
इसे भी पढ़े :- अपने रूम को फर्नीचर से कैसे सजाएं ?
5. बेड को सजाने के लिए अच्छी क्वालिटी की चद्दर,अच्छे तकिए चुने ताकि आपका बेड शानदार रंग से सजा हुआ दिखाई दे सके। आप एक आकार के तकिए ले ना छोटा न बड़ा, जो आपको आराम दे उस साइज का तकिया ले.
6. पांव के नीचे चद्दर के रंग की ब्लेकेंट रखे, जो आपके बेड और बेडरूम को अलग प्रकार की खूबसूरती प्रदान करते हैं। ये बाजार में अलग-अलग प्रकार के मिलते है। इन्हे आप चाहे तो ऑनलाइन खरीद सकते है इसमें आपका समय भी कम लगेगा.
7. बेडरूम में बेड ही सबसे ज्यादा जगह ले लेता है, अगर आप उसमे कुछ और भी चीजे लगाकर बेडरूम की सोभा बढ़ाना चाहते है तो आपको बेड के साइड में एक छोटी सी टेबल रखनी चाहिए। जिससे आप कभी भी जब टाइम मिले तो उसमे कोई किताब पढ़कर अपना मूड सही बना सकते है। आपको बेडरूम में किताब रखने के लिए छोटी अलमारी भी रखनी चाहिए जिससे आपका रूम खूबसूरत दिखने लगेगा।
आप टेबल पर किताबो के अलावा उस पर कोई फोटो रख सकते हैं, या फिर कोई डेकोरेटिव आइटम रखकर उसकी ओर भी सोभा बढ़ा सकते हैं.
8. लाईट सबसे अहम हिस्सा होता है किसी भी रूम को सजाने का आप अपने रूम में ज्यादा रोशनी देने वाली लाईट का इस्तेमाल नहीं करे इससे रूम खराब दिखता है। आप अपने बेडरूम में हल्की लाईट का इस्तेमाल करे जिससे की रूम अच्छा लगेगा, डिम लाइट से रूम में रोमांस भी अच्छा होता है जो कपल के लिए भी बेहतर है.
9. इसके अलावा आप अपने रूम को आलतू फालतू चीजों से भरे नही ये आपके रूम की सोभा कम कर सकता है। जिस चीज की जरूरत है उसी चीज को खरीदे और उसे व्यवस्थित तरीके से सजाए। अगर आपके रूम में जगह कम है तो आप बाजार से अच्छी डिजाइन वाली अलमारी या कोई वाल स्टैंड खरीद सकते है। जिसे आप दीवार पर लटकाकर उसमे सामान रख सकते हैं.
इसे भी पढ़े:- फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ? जाने 7 -8 तरीके
बच्चों का रूम कैसे डेकोरेट करें?
एक छोटे बच्चे को अगर खुश रखना है तो उसके जरूरत का सारा सामान उसके सामने रख दिया जाता है। वही बात अगर उसके रूम को सजाने की आए तो क्या कोई मां बाप पीछे हटेगा तो आइए आज हम बताते है की आप अपने बच्चो का रूम कैसे बेकोरेट कर सकते है, और किन चीजों से उन्हे सजा सकते हैं।
• बच्चो का शानदार बेड का डिजाइन बच्चो को आप बेड पर कार्टून की फोटो वाली चद्दर बिछा सकते है, क्योंकि बच्चो को कार्टून बहुत पसंद आते है। तकिए का सही चयन करके आप बेड को एक नया लुक दे सकते हैं।
• खिलौनो को भी आप अपने बच्चो के रूम में रख सकते है। बच्चे खिलौनो के बहुत शौकीन होते है तो आप इसका चयन भी कर सकते हैं।
• दीवार पर अच्छी सी पेंटिंग बनाकर आप बच्चो का रूम सजाने में मदद कर सकते हैं।
गेस्ट रूम कैसे सजाएं?
जब भी घर में कोई मेहमान आता है तो हम उन्हे सीधा गेस्ट रूम में बैठाते है, और कई बार तो मेहमान रात को भी घर पर रुक जाते है। तो इसमें हमारा फर्ज ये बनता है की गेस्ट रूम को एक दम शानदार तरीके से सजाए। कुछ टिप्स हम आपको बताते है की किस प्रकार आप गेस्ट रूम को सजा सकते हैं।
•कुछ किताबे अपने गेस्ट रूम में होनी चाहिए क्योंकि जब भी मेहमान खाली बैठा हो तो उस समय मे वो किताब को पढ़ सकता है।
•एक बेड रखे: रूम मे जिसपर अच्छी डिजाइन की चद्दर और तकिए हो,गद्दा भी मुलायम हो जिससे मेहमान को सोने मे कोई तकलीफ न हो।
• अगर हो सके तो एक टेबल और कुर्सी की व्यवस्था कर रूम में होनी चाहिए। जिस पर वो आसानी से बैठकर कुछ बुक पढ़ सके या फिर आप टेबल पर कुछ फ्रूट्स और पानी रख सकते है।
अपने माता पिता का कमरा कैसे सजाएं?
अपने माता पिता का कमरा सजाने के लिए आप कमरे में कुछ धार्मिक बुक रख सकते है। जैसे भागवत गीता,रामायण इनसे जब भी आपके मां पापा खाली बैठे हो तो वो इन्हे पढ़ सकते है। अपने माता पिता का रूम आप हमेशा साफ रखे,एक बेड के साथ छोटी सोफा सेट भी अपने माता पिता के रूम में रख सकते है। जिसके आगे एक छोटी सी टेबल भी रखे टेबल पर आप फल फ्रूट रखे।
छोटा रूम कैसे सजाएं?
अक्षर बड़े शहरों में हमेशा छोटे कमरे ही मिलते है और बड़े मिलते है तो उनका किराया भी बहुत महंगा होता है। तो आप अपने छोटे रूम को किस प्रकार से सजा सकते है इसके बारे में बात करते हैं। आप छोटे रूम में छोटे फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे कमरे में जगह भी बनी रहे। आप अपने कमरे में कुछ एंटीक पिस रखकर अपने रूम को सजा सकते है। कोई अच्छी पेंटिंग अपने रूम में लगा सकते है जिससे आपका रूम बहुत सुंदर दिखेगा।
अगर रूम में थोड़ी जगह है तो आप छोटे पौधे रूम के कॉर्नर मे लगा सकते है क्योंकि प्रकृति से खूबसूरत और कोई हो ही नही सकता।
4-5 ऐसी चीजे जिन्हे रूम की सजावट के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आप मिडल क्लास फैमिली से है और अपने रूम को सजाने के लिए कम कीमत की कोई चीज तलाश रहे है तो आप इसे जरूर देखे। क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजे ही लेकर आए है जिसे आप कम कीमत पर भी अपने रूम को सजा पाओगे।
- छोटे गमले
- अच्छी पेंटिंग
- सजावटी छोटी मूर्ति
- कुछ किताबे
इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर आप अपने छोटे रूम को भी सजा सकते है। और ये वे चीज है जिससे आपका कोई भी रूम हो वो इन्हे रखने से सुंदर ही दिखेगा।
Conclusion
हमने इस पोस्ट पर जाना की आप अपने रूम डेकोरेशन कैसे कर सकते है? और अपने माता पिता का रूम भी आप कैसे सजा सकते है। छोटा रूम कैसे सजा सकते है अगर आपको ये पोस्ट रूम डेकोरेशन कैसे करे ? से थोड़ी बहुत भी हेल्प हुई है तो नीचे कमेंट जरुर करें?
Image Source:- Pinterest.com
अगर होम डेकोरेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी चाहते है तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट Homedecore24.com के साथ।
Read More
✓ घर के पर्दे कैसे होने चाहिएं?