फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ? जाने 7 -8 तरीके

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

कपाट फर्नीचर डिजाइन

अगर घर मे कही भी कोई भी फर्नीचर नही होता है तो पूरा घर खाली-खाली दिखता है और वो बहुत खराब भी दिखता हैं। आज हम आपको बताते है की किस प्रकार आप अपने फर्नीचर से कैसे रूम को सजाते हैं। जिसमे हम आपको बताएंगे की कौनसी फर्नीचर आपके घर के लिए बेस्ट है कौनसी आपके बेडरूम के लिए बेस्ट है तो कही जाएगा नही आपको हम निराश नहीं करेंगे।

फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ?,लिविंग रूम चेयर,शनादार अलमारी से सजाए रूम,कपाट फर्नीचर डिजाइन,बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

1. टीवी के नीचे लगाए सुंदर फर्नीचर

फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ?
फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ?

अगर आपके घर में टीवी है जो की सब के घर में होता है। आप उसके नीचे एक सुंदर सा फर्नीचर लगा सकते है जिससे की आपके टीवी के आस पास की जगह एक दम सुंदर दिखने लगे। जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते है की किस प्रकार आपका टीवी रहेगा और जो उसके पास का फर्नीचर होगा वो किस प्रकार सेट होगा और कैसा दिखेगा।

आप चाहे तो इसे घर पर भी किसी कारीगर से बनवा सकते है अपनी मनपसंद डिजाइन में, या फिर इसे आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है।

इसे भी पढ़े : कौनसी ब्रांड का जूसर बेस्ट रहेगा ?

2 . दीवार के कोने पर लगाएं शानदार फर्नीचर

Bedroom main lagaye ye furniture
फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ?

अगर आप अपने बेडरूम को बोरिंग नही देखना चाहते तो आप इस फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते है, जो की दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं। आप इस फर्नीचर को अपनी बेडरूम की खाली पड़ी दीवार पर लगा सकते है। क्योंकि ये फर्नीचर कोने के लिए सबसे बेस्ट फर्नीचर है।

आप इस फर्नीचर पर कोई एंटीक पिस रख सकते है या कोई छोटा पौधा भी रख सकते है जो की वाकई बहुत सुंदर होगा।

ये भी पढ़े :- देखे Amazon पर 5–10 स्टडी टेबल ( पढ़ाई करने वाली टेबल )

3. लिविंग रूम के लिए स्टाइलिश बैठने लायक चेयर

Living Room ko sajane ke liye best chair
Living Room ko sajane ke liye best chair

आप अपने लिविंग रूम की नोर्मल कुर्सियों को देखकर बोर हो गए है तो आप उन्हे चेंज कर सकते है। उनकी जगह आप कोई नई डिजाइन की स्टाइलिश कुर्सियां लगा सकते है। जिसपर आप आसानी से बैठकर अपना काम कर सकते है उस पर दो मिनट आराम कर सकते है या कोई किताब पढ़ सकते हैं।

कुर्सियां भी आपके रूम आपके घर को सजाने का एक बहुत बड़ा योगदान निभाती हैं।

Limited Offer Discount:- Amazon पर ढेर सारी डिस्काउट पर खरीदे अपने मनपसंद फर्नीचर

4. एक शानदार अलमारी

Room Design Almari
Room Design Almari

एक डिजाइनर अलमारी वो आपके रूम को बहुत महत्व देती है रूम को सजाने के लिए। अगर आप सही से अपने बेडरूम के लिए एक अलमारी चुन सकते है तो आपका रूम उस अलमारी की वजह से बहुत खूबसूरत दिखेगा। आजकल मार्केट में नई नई डिजाइन की अलमारी मिलती है जिसे आप अपने रूम को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अलमारी आज कल हर घर में होती है इसका इस्तेमाल कपड़ो को रखने के लिए किया जाता है। वही आप अगर सही अलमारी का चयन करते है तो बात ही अलग हैं।

5. कपाट फर्नीचर डिजाइन( Kapat furniture design )

कपाट फर्नीचर डिजाइन
कपाट फर्नीचर डिजाइन

ये अलमारी आपके बेडरूम के लिए परफेक्ट है और डिजाइनर भी है। ये आपके बेडरूम के लिए एक बहुत अच्छी अलमारी है आप इसमें अपने जरूरत का सामान आसानी से इसमें रख सकते है। इस अलमारी में काफी जगह है दोनो साइड कपाट है और ऊपर कुछ ड्रावर दिए हुए है जिसमे आप अपनी ओर भी चीजे रख सकते हैं।

कपाट फर्नीचर डिजाइन
कपाट फर्नीचर डिजाइन

ये एक लकड़ी की डिजाइनर अलमारी है जो आपके घर के किसी भी कमरे के लिए बेस्ट है। आप इसे इस डिजाइन में बनवा भी सकते है या आप इसे बाजार से भी ला सकते है।

कपाट फर्नीचर डिजाइन
कपाट फर्नीचर डिजाइन

ये एक आलीशान घर के लिए बेस्ट कपाट है। जो की दिखाता है आपकी अमीरी को और इसे आप vip कपाट भी कह सकते है। क्योंकि देखने में काफी vip लोगो के इस्तेमाल करने का कपाट लगता हैं। ऐसे कपाट अक्षर शहर के बड़े लोग ही इस्तेमाल करते हैं।

कपाट फर्नीचर डिजाइन
कपाट फर्नीचर डिजाइन

ये कपाट एक सिंपल लुक के साथ आता है जिस पर लकड़ी पर शानदार पोलिस की हुई है और इसके पीछे लाइट लगाई गई है, जो की इसे और भी खूबसूरत बनाती है। ये आपके रूम के कोने में लगाया जाएगा क्योंकि ये L आकार का है।

कपाट फर्नीचर डिजाइन
कपाट फर्नीचर डिजाइन

अगर आपके पास बजट है तो आप इस डिजाइनर कपाट को अपने घर पर लगा सकते है। सफेद रंग का ये कपाट पीछे लाइट के साथ बहुत सुंदर दिखता हैं। आप इसमें अपने मनपसंद की डिजाइन भी बनवा सकते है।

कपाट फर्नीचर डिजाइन
कपाट फर्नीचर डिजाइन

ये लकड़ी का बना हुआ शानदार,स्टाइलिश,खूबसूरत जो भी कहो ये बहुत खूबसूरत लगेगा आपके रूम के लिए। जिसमे लाइट्स भी दी हुई है आप इसे अपने बेडरूम के लिए लगा सकते है। ये एक लग्जरी डिजाइन है जिसे आपको अपने घर के लिए सजाने के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। मुझे पर्सनली ये डिजाइन बहुत पसंद आई हैं।

6. बेडरूम फर्नीचर डिजाइन (Bedroom Furniture design )

अगर आप अपने रूम को बेहतर सजा सकते है तो आप अपने घर को भी बेहतर तरीके से भी सजा सकते है। अगर आप अपने बेडरूम को फर्नीचर से सजाना चाहते है तो ये बहुत अच्छी बात है। आज हम आपको बताते है की आप फर्नीचर से कैसे अपने बेडरूम को सजाते हैं।

• एक शानदार छत डिजाइनर फर्नीचर

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन
बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

अक्षर देखा गया है की इंसान जब कभी भी काम करके रात को अपने घर पर आता है तो वो सीधा अपने बेडरूम की तरफ जाता है। और बेडरूम भी अगर शानदार सजा हुआ हो तो इंसान का मूड एकदम फ्रेश हो जाता है। जब भी आप सोने जायेंगे तो आपको ये छत का फर्नीचर दिखेगा जिसमे लाइट्स लगी है ये वाकई बहुत कमाल है। आप इसे अपने बेडरूम में लगा सकते है, इसे मिडल क्लास लोग भी आसानी से लगवा सकते है।

आपको बस इसे अपने घर पर बनवाना होगा और ये एक VIP वाली फीलिंग्स देता है। जब भी आपके घर मेहमान आयेंगे तो इसकी तारीफ किए बिना नहीं जाएंगे।

• भविष्य की डिजाइन का नया पलंग(बेड)

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन
बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

अगर आप भविष्य की डिजाइन का अपने बेडरूम में पलंग (बेड) लगवाना चाहते है तो आप इस डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते है। ये पलंग लकड़ी से बना हुआ एक शानदार पलंग है आप इसे अपने रूम के फर्नीचर के साथ जोड़ सकते है। इसमें आप अपने हिसाब से बदलाव भी करवा सकते हैं।

7. ऐसे 3 फर्नीचर जिसे बेडरूम में लगाना चाहिए

• बेड :- अगर आपका एक बेडरूम है तो सबसे जरूरी फर्नीचर होता है वो बेड ( पलंग ) होता है। अगर यही आपके रूम में नही है तो फिर मजा नही, अगर आप अपने बेडरूम में एक डिजाइनर पलंग का चयन करते है तो आपका बेडरूम बहुत अच्छा दिखेगा।

•कुर्सी टेबल:- ये सबके घर में होते है और होने भी चाहिए अगर कोई घर में मेहमान आता है तो हम सबसे पहले उन्हें सोफे पर बिठाते है। अगर किसी के घर सोफा नही है तो वे अपने मेहमान को कुर्सी पर बैठाते है। तो कुर्सी और टेबल जरूर अपने घर में रखे।

•अलमारी :- अपने बेडरूम में एक अलमारी को जरूर रखे जिसमे आप अपने जरूरत के सामान और अपने कपड़ो को रख सके।

8. अपने गार्डन में लगाए ऐसे शानदार फर्नीचर

अपने गार्डन को फर्नीचर से कैसे सजाएं
अपने गार्डन को फर्नीचर से कैसे सजाएं

आप अपने गार्डन में कुछ इस प्रकार फर्नीचर लगा सकते है जो काफी खूबसूरत लगते है जब कभी भी आप अपने गार्डन में बैठे तो आपको एक शानदार सुंदर वातावरण दिखेगा।

गार्डन फर्नीचर डिजाइन
गार्डन फर्नीचर डिजाइन

आप इस फर्नीचर का इस्तेमाल अपने गार्डन की दीवार पर कर सकते है जिसमे आप छोटे-छोटे पौधे रख सकते हैं।

गार्डन फर्नीचर डिजाइन
गार्डन फर्नीचर डिजाइन

इस फर्नीचर को आप अपने दीवार के पास किसी भी कोने में रख सकते है इसे आप अपने रूम में भी रख सकते है। आप इसे अपने रूम में किसी कोने में इसे रख कर इस पर छोटे-छोटे पौधे रखकर अपने रूम में प्रकृति का नया एहसास ला सकते हैं।

गार्डन फर्नीचर डिजाइन
गार्डन फर्नीचर डिजाइन

शाम के वक्त खुले गार्डन में बात करने के लिए आप इस तरह के सोफे का इस्तेमाल कर सकते है। जिस पर गद्दे बिछे हो बारिश में आप इन गद्दों को घर के अंदर डाल सकते है जिससे सोफे भीगे नही।

9. अपने लिविंग रूम को फर्नीचर से सजाएं

लिविंग रूम के लिए शानदार डिजाइन
लिविंग रूम के लिए शानदार डिजाइन

आप अपने लिविंग रूम में कुछ इस प्रकार की डिजाइनर लकड़ी की अलमारी बना सकते है, जिस पर आप अपने एंटीक आइटम रख सकते है अपनी कोई मूर्ति रख सकते हैं।

लिविंग रूम के लिए शानदार डिजाइन
लिविंग रूम के लिए शानदार डिजाइन

अगर आपका रूम बड़ा है या आपका बरामदा और रसोई साथ मे है तो आप इस तरह के फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते है। आप जब चाहे टीवी को कही पर भी घुमा सकते हैं, जब आप खाना बना रहे है या आप खाना खा रहे है तब आप टीवी को अपनी तरफ घुमा कर मनोरंजन कर सकते है।

अगर आप खाना खाने के बाद आराम से बैठकर टीवी देखना चाहते है तो आप टीवी को आपकी और घुमा सकते है।

पूछे जाने वाले सवाल

फर्नीचर कैसे होते हैं?

फर्नीचर जो लकड़ी के बने होते है जैसे कोई अलमारी,टेबल,कुर्सी वे फर्नीचर होते है। इनमे भी अलग-अलग डिजाइन के फर्नीचर होते है और आप अपनी मनपसंद की डिजाइन से उन्हे बनवा सकते हैं।

बेडरूम को सुंदर कैसे बनाए ?

बेडरूम को आप रूम की सफाई करके सुंदर बना सकते हैं। बेडरूम में नए डिजाइन के फर्नीचर लगाकर उसे सुंदर बनाया जा सकता हैं। आप अच्छी सी पेंटिंग भी अपने बेडरूम में लगा सकते है। आप दोनो पति पत्नी की फोटो एक फ्रेम में लगा सकते है, जो बहुत खूबसूरत रहेगा।

छोटे रूम को फर्नीचर से कैसे डेकोरेट करे ?

आप छोटे रूम में छोटे फर्नीचर लगा सकते है मार्केट में ऐसे बहुत से फर्नीचर है जो की छोटे भी मिलते है। तो आपको मायूस होने की कोई जरूरत नहीं है जिस भी हमने ऊपर फर्नीचर के बारे मे बात की है वो सभी आपके छोटे रूम में भी लग सकते है। बस उनकी हाइट भी छोटी होगी और अगर वे मार्केट में नही मिलते तो आप पर्सनली उन्हे अपने घर पर भी बनवा सकते हैं।

Conclusion

इस पोस्ट मे आपने जाना की फर्नीचर से कैसे रूम को सजाते हैं और कौनसे फर्नीचर से आप अपने रूम को भी सजा सकते हैं. हमने बेडरूम के डिजाइनदार फर्नीचर के बारे में भी जाना की कोनसे फर्नीचर आपके बेडरूम के लिए सबसे बेस्ट है।

Read More

✓ देखे लेटेस्ट 15 से 20 डिजाइनर ऑफिस टेबल

✓ डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए?

✓ 5 सबसे बेस्ट सोफा सेट

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *