Wedding Anniversary : वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐसे करे अपने पार्टनर को खुश और ये दे सरप्राइस गिफ्ट
Wedding Anniversary पर क्या गिफ्ट दे ? वेडिंग एनिवर्सरी पर घर कैसे डेकोरेट करे ?,Wedding Anniversary शायरी ,क्या दे अपने भैया भाभी को wedding Anniversary पर गिफ्ट,अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट डीपने पति को क्या गिफ्ट दे शादी की सालगिरह पर,Wedding Anniversary Wishes
शादी का दिन हर किसी को याद होता है चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हो जाओ। ये पल होता ही इतना खास है की आप इसे कहकर भी भूलना नहीं चाहोगे। हर कोई अपनी शादी का दिन बड़े अच्छे से सेलिब्रेट करता है। आज हम बात करते है wedding Anniversary की जिस पर आप अपने पार्टनर को कोई अच्छा सा तोहफा देकर उन्हें खुस कर देंगे। तो आइए हम बताते है की आपकी वेडिंग एनिवर्सरी पर आप एक दूसरे के लिए क्या कर सकते हैं? और उसे कैसे अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते है उसके बारे में जानते हैं।
वेडिंग एनिवर्सरी पर कहीं बाहर घूमने का बनाए प्लान (Wedding Anniversary Par Kahi Bahar Ghumane Ka Banaye Plan )
वेडिंग एनिवर्सरी : आप अपनी wedding Anniversary पर कही बाहर घूमने का प्लान बना सकते है जब आप दोनो अकेले होंगे तो आप उन पलो को वापिस से याद करना चाहोगे जिस पल आपने एक दूसरे को पहली बार देखा। आप उस पल को भी याद करोगे जब आपकी शादी हुई, जिससे आप दोनो के बीच में आपस मे और भी गहरा प्यार बनेगा।
आप अपने पार्टनर को ये सरप्राइज दे सकते हैं, जब वो घर पर आए या फिर Wedding Anniversary की सुबह-सुबह आप उन्हे सीधा आपकी घूमने की चुनी हुई जगह पर ले जाकर आप उन्हे सरप्राइस दे सकते हैं।
इसे भी पढ़े : घर के कोने को कैसे सजाएं ?
वेडिंग एनिवर्सरी पर इन्विटेशन कार्ड बनाए ( Wedding Anniversary Par Invitation Card Banaye )
wedding Anniversary: जब आपकी वेडिंग एनिवर्सरी नजदीक आने लग जाए तो आप अपने रिश्तेदारों को अपनी एनिवर्सरी पर इन्विटेशन कार्ड भेजकर उन्हे अपने साथ बुलाकर अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप उस दिन एक छोटी सी पार्टी रख सकते है जिसे आप सभी मिलकर इंजॉय कर सकते हैं।
अगर आपके आस पास कोई होटल है तो आप उसमे भी अपनी पार्टी का प्लान बना सकते है नही तो आप अपने घर पर भी वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन वीडियो और ऑनलाइन कार्ड काफी ट्रेंडिंग में है तो आप भी ऐसे वीडियो और कार्ड का प्लान कर सकते हैं। कार्ड के डिजाइन के लिए आप कपल फोटो लगा सकते हैं। इस तरह से आप अपनी शादी को दोबारा जी सकते हैं।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े। हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
Wedding Anniversary पर पार्टी के लिए थीम का इस्तेमाल करे ( Wedding Anniversary Par Party Ke Liye Theme Ka Istemal Kare )
Wedding Anniversary : आजकल लोग पार्टी के लिए थीम का इस्तेमाल करते है जैसे बॉलीवुड की थीम या कोई लेटेस्ट थीम जो किसी के स्टेट्स के लिए खास पहचान बनाते हैं। ऐसा आप भी अपनी शादी की सालगिरह के लिए थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की पार्टी के लिए आप थीम के हिसाब से गानों को भी शामिल कर सकते हैं। अपने पार्टनर के पसंद के गानों की प्लेलिस्ट बनाए और उसे पूरी रात भर बजाए। आप इसमें अपने पार्टनर के पसंद के खाने का भी इस्तेमाल कर सकते है और अपने पार्टनर और पूरी फैमिली के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े : अपने कमरे को कैसे सजाएं ?
Wedding Anniversary पर आप फोटोशूट करवाकर यादगार पल माना सकते हैं ( Wedding Anniversary Par Aap Photoshoot Karaye )
वेडिंग एनिवर्सरी: आप अपनी शादी की सालगिरह पर खास पलो को कैद करने के लिए फोटोशूट करवा सकते है जैसे शादी के वक्त फोटोशूट और वीडियोग्राफी की ठीक उसी तरह शादी की सालगिरह के दिन आप फोटोशूट और वीडियोग्राफी करवा सकते है और अपने खास पाली को कमरे और तस्वीरों में सजा सकते हैं।
आप अपनी शादी की सालगिरह को लाइव वीडियो टेलीकास्ट करवाकर किसी स्क्रीन पर सीधा दिखा सकते है वो पल कुछ अलग ही होगा।
Wedding Anniversary पर खेले फन गेम और करे अच्छे डांस ( Wedding Anniversary Par Aap Fun Game Or Dance Kare )
वेडिंग एनिवर्सरी : आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग एकदूसरे को टाइम देना भूल गए है और सभी मोबाइल में घुस गए है। ऐसे में आप एक साथ समय बिताने के लिए फन गेम्स एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसे आप इंजॉय करना चाहोगे।
फैमिली या पार्टनर के साथ मस्ती करने के लिए लोग पार्टी में फन गेम खेलते है। आप भी इसे अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन इसे ट्राय कर अपनी एनिवर्सरी को यादगार बना सकते हैं। इसके साथ आप अपने पार्टनर के साथ डांस भी कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले से प्रेक्टिस कर ले और अपने पसंद के गाने पर डांस करे और अपने पार्टनर को खुश कर इस पल को यादगार बना दे।
Wedding Anniversary Shayari In Hindi ( Wedding Anniversary शायरी हिंदी में )
अपने किसी दोस्त या भाई बहन जिसकी शादी हो चुकी हो आप इन्हे शादी की सालगिरह पर कुछ शायरी भेज सकते है जिन्हे देख वो खुस हो सकते हैं, और उन्हे अच्छा भी लगेगा।
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
wedding Anniversary पर भईया भाभी को दे ये खास गिफ्ट ( Wedding Anniversary Par Bhaiya Bhabhi ko De Ye Gift )
अगर आप अपने भैया और भाभी को उनकी शादी की सालगिरह पर कुछ अच्छे से गिफ्ट देना चाहते है, तो हमने आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट देखें है, जो आपके भैया और भाभी को जरूर पसंद आयेंगे, जिन्हे आप ऑनलाइन अमेजन से खरीद भी सकते हैं।
Happy Anniversary LED Photo Table Lamp
Marrige Anniversary Gift : ये एक शानदार गिफ्ट होगा जिसे आप अपने भईया और भाभी को गिफ्ट देना चाहो तो। ये एक टेबल लैंप है जिसमे आप अपने भईया और भाभी की फोटो लगाकर उन्हें गिफ्ट के रूप में दे सकते है उनकी शादी की सालगिरह पर गिफ्ट दे सकते है।
इसमें आपको कम्पनी को एक फोटो भेजना होगा जिसे वो ऐसा फ्रेम बनाकर आपके बताए हुए पते पर भेज देंगे। जिसकी पूरी डिटेल अमेजन के इसके प्रोडक्ट के फोटो वाले सेक्शन पर बताई हुई हैं।
गिफ्ट देखे
कॉफी मग दे शादी की सालगिरह पर गिफ्ट
Marrige Anniversary Gift : आप अपने भईया और भाभी को कॉफी वाला मग गिफ्ट में दे सकते हैं या तो उन पर एक अच्छा सा नाम हो जैसा इन मगो पर लिखा हुआ है या फिर आप इन पर अपने भईया और भाभी की फोटो भी लगवा सकते हैं। उन्हे ये गिफ्ट बहुत अच्छा लगेगा अगर आप ये उन्हे गिफ्ट देना चाहते है तो इन्हे खरीदे।
गिफ्ट खरीदे
अपने भईया और भाभी के लिए और भी गिफ्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
Wedding Anniversary पर पत्नी को दे ये सुंदर गिफ्ट ( Wedding Anniversary Gift For Wife )
Anniversary Gift For Wife : आप अपनी पत्नी को एनिवर्सरी पर कुछ भी गिफ्ट कर सकते है जैसे कोई घड़ी,मोबाइल या कोई नेकलेस गिफ्ट कुछ भी हो सकता है। जरूरी नहीं की आप ये गिफ्ट ही अपनी पत्नी को दो, ये एक सुंदर लाल रंग का दिल के आकार की एक चेन है जिसे आप अपनी वाइफ को गिफ्ट में दे सकते है औरते ऐसी चीजों का बहुत शौक रखती है आप उन्हे ये गिफ्ट भी दे सकते हैं।
गिफ्ट खरीदे
वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को दे ये शानदार रिंग
Anniversary Gift For Wife : रिंग खासकर लड़कियों और औरतों को बहुत पसंद आती है आप अपनी एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को ये रिंग गिफ्ट में दे सकते है, ये बहुत शानदार रिंग है जिस पर हीरा लगा हुआ है। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप इसकी जगह सोने की भी रिंग अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं।
एनिवर्सरी गिफ्ट खरीदे
अपनी पत्नी के लिए और भी की गिफ्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़े : अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए उसे कैसे सजाएं?
Wedding Anniversary पर पति को दे ये सुंदर गिफ्ट ( Wedding Anniversary Gift For Husband )
Wedding Anniversary Gift For Husband : लड़के हमेशा से ही कपड़े,जूते और घड़ियों को पसंद करते है इनमे बेल्ट और बटुआ भी शामिल है। अगर आप अपने पति को बेल्ट और बटुआ गिफ्ट करे तो आपका पति बहुत खुस होगा। अगर उनके पास पहले से ही अच्छे बटुआ और पर्स है तो आप उन्हे मोबाइल,घड़ी या कोई और गिफ्ट चुन सकती हैं।
गिफ्ट खरीदे
Realme की सबसे शानदार स्मार्ट वॉच जिसे आप अपने पति को गिफ्ट करना चाहिए
Wedding Anniversary Gift For Husband : Realme Smart Watch रियल्मी की स्मार्ट वॉच इसे आप अपने पति को गिफ्ट कर सकती है। ये बहुत ही शानदार घड़ी है, लडको को घड़ियां बहुत पसंद है इसे आप एक बार आपकी वेडिंग एनिवर्सरी पर गिफ्ट करके जरूर देखिएगा।
गिफ्ट खरीदे
अपने पति के लिए और भी वेडिंग एनिवर्सरी के लिए गिफ्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
Wedding Anniversary Wishes For Wife In Hindi ( वेडिंग एनिवर्सरी विषेश फॉर वाइफ इन हिंदी )
आप अपनी वाइफ को वेडिंग एनिवर्सरी विश करने के लिए उन्हें कुछ भेज सकते है मेसेज के रूप में जिन्हे वो पढ़ना पसंद करेगी।
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Anniversary My Love
कभी कम न होगा ये प्यार।
हर पल बढ़ेगी ये मोहब्बते।
शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Wedding Anniversary Wishes For Husband In Hindi ( वेडिंग एनिवर्सरी विषेश फॉर हसबेंड इन हिंदी )
हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार
एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता,
उम्रभर तक सलामत रहे हमेशा,
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना||
Happy Anniversary
एक ही छत के नीचे आपके साथ रहना
मेरे जीवन का सबसे खुशी का दौर है।
आपने मुझे इतना प्यार दिया और देखभाल की,
इसके लिए जितना आपको शुक्रिया कहूं उतना कम है।
मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया।
Also Read : बेडरूम फर्नीचर डिजाइन कैसा होना चाहिए ? जाने बेस्ट फर्नीचर डिजाइन
अपने मम्मी पापा की मैरिज एनिवर्सरी पर घर कैसे डेकोरेट करे घर को कैसे सजाएं ? ( Apne Mammi Papa Ki Wedding Anniversary Par Ghar Kaise Decorate Kare Ghar ko Kaise Sajaye ? )
क्या आप अपने मम्मी पापा की मैरिज एनिवर्सरी को एकदम अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहते है तो आपको उसके लिए कई तरीको से तैयार होना पड़ेगा और उसके लिए आपको काफी सारी तैयारी भी करनी होगी। अक्सर मम्मी पापा हमारे लिए बहुत कुछ करते आ रहे है और करते भी रहे है और कर भी रहे है, उनकी खुशी को हम अपने तरीके से बढ़ा सकते हैं।
हम उनकी खुशी का हिस्सा बन सकते है, हमे उनकी मेरिज एनिवर्सरी पर उन्हें खुस रखना है। इसके लिए घर को सजाना होगा,गिफ्ट लाने होंगे और अच्छे से सेलिब्रेट भी करना होगा इसके लिए क्या करे? घर को कैसे डेकोरेट करे? आइए आगे जानते हैं।
मैरिज एनिवर्सरी पर मम्मी पापा के लिए घर सजाने की लिस्ट और क्या क्या सामान लगेगा ?
- केक
- बिस्कुट
- गुब्बारे
- मोमबत्ती
- चॉकलेट
- पटाखे
- डेकोरेशन आइटम
- म्यूजिक सिस्टम
- टेबल
- कुर्सी
- उपहार
- फल
- नमकीन
- समोसा
- पोहा
- कचोरी
- चिप्स
सिंपल लुक में वैडिंग एनिवर्सरी पर घर को कैसे सजाएं ( simple Look M Wedding Anniversary Par Ghar Ko Kaise Sajaye)
जब आपके माता पिता की वेडिंग एनिवर्सरी आए तो आप उसे सिंपल लुक के साथ सजा सकते है। आजकल हर कोई सामान ऑनलाइन मिल जाता है तो आपको यहां वहां भटकने की भी जरूरत नहीं रहेगी तो आप इन सामान को आसानी से ऑनलाइन मंगवा भी सकते हैं।
आपको कुछ कटिंग पेपर्स लेने है जिसे आप बरसा सकते है वो भी रंग बिरंगे ले जिससे की एक अच्छा नजारा बन सके। आप रंग बिरंगे गुब्बारे ले सकते है और उनके अंदर जो कटिंग पेपर्स आते है उनमें डालकर गुब्बारों को फूला कर बाद में फोड़ सकते है।
Happy Wedding Anniversary बैनर के साथ साधारण तरीके से जन्मदिन पर घर की सजावट
Shop Now
अगर आप अपने माता पिता की वेडिंग एनिवर्सरी डेकोरेटिव बनाना चाहते है तो उसमे Happy Marriage Anniversary का बेनर ना हो तो पार्टी में मजा नही आयेगा। आप इस हैप्पी एनिवर्सरी वाले बेनर को आपकी टेबल के पीछे वाली दीवार पर इसे लगा सकते है। जिससे की जब आप फोटो वगेरह क्लिक करोगे तो वो भी साथ में आ जाए।
गुब्बारों से घर पर करे मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी की सजावट
गुब्बारे यही तो पार्टी का सबसे अहम हिस्सा होता है आपके मैरिज एनिवर्सरी मनाने वाले रूम को सजाने के लिए। गुब्बारे ये कई प्रकार के आते है, आप अपने माता पिता की या भईया भाभी की वेडिंग एनिवर्सरी पर रंग बिरंगे गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुब्बारों से घर सजाने के लिए सबसे पहले आपको उनमें हवा डालने वाला पंप की जरूरत पड़ती है या आप अपने मुंह से भी हवा भर सकते हैं। फिर आप गुबारो की माला बनाने के लिए आप उन्हे एक साथ किसी तार पर एक साथ बांध सकते है।
• एक प्रवेश द्वार की सजावट के लिए गुब्बारा मेहराब बनाए
आसानी से घेराव बनाने के लिए एक बलून आर्ट कीट खरीदे या फिर किसी तार को अपने प्रवेश द्वार के नाप से काट ले और उस पर आप गुब्बारों को बाध कर एक घेरा बनाए। आप दो गुब्बारों को हवा भर लीजिए और उनकी पूंछ को आपस में बांध लीजिए और फिर उन दोनो गुब्बारों को तार के निचले दोनो हिस्सो में बांध लीजिए। फिर आप ऐसा तब तक करते रहे जब तक की ये पूरी तरह से ढक न जाए।
• गुब्बारों की मालाएं बनाए
आप कुछ गुब्बारे लीजिए और उन गुब्बारों को हवा दीजिए, हवा देने के बाद एक सुई मे धागे को पिरोए अब आप गुब्बारे की पूंछ के उप्पर से सुई को पिरोए और तब तक उसमे गुब्बारे डालते जाए जब तक की आप उस गुब्बारे की माला को बड़ी नही बना देते।
वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी के लिए दीवार की सजावट
दीवार घर में आने वाले मेहमानों का तुरंत ध्यान आकर्षित करती है जब बात आए वेडिंग एनिवर्सरी के दिन की तो मेहमानों की नजर जरूर उस पर पड़ेगी। गुब्बारों के साथ दीवार को ऐसी जगह पर सजाए जहां एक फोटो बैकड्रॉप के रूप में इसे दोगुना करने के लिए जगह हो। गुब्बारों के अलावा आप दीवारों को कई तरह से सजा सकते है, कोई भी कागज के फूलो से इसे आप सजा सकते है या एक सादे दीवार को रंगीन टैप से उसे चिपकाकर उसे रंगीन बना सकते हैं।
दीवारों पर तरह तरह की पट्टियां लगाए जो की विपरीत रंगो में हो।
शादी की सालगिरह की पार्टी की सजावट के लिए स्ट्रीमर
स्ट्रेमर खरीदे
चाहे शादी हो या कोई और फंक्शन या मैरिज एनिवर्सरी का दिन ही क्यों ना हो स्टीमर हमेशा इस्तेमाल किया जाता है। ये अलग अलग रंगो में आते है जो की आपकी पार्टी को सजाने के लिए बहुत सुंदर प्रतीत होते हैं। आप जो भी तरीका अपनाते है यह आपकी घर की सोभा बढ़ाने में सक्षम है।
• पार्टी करने वाले स्टीमर कितने प्रकार के होते हैं ?
मेरिज एनिवर्सरी पर सजाने वाले स्ट्रीमर कई प्रकार के आते है इनमे बहुत से रंग पाए जाते है और ये पार्टियों में,बर्थडे मे सजाने का इनका इस्तेमाल किया जाता हैं।
• मेरिज एनिवर्सरी पर सजाए जाने वाले पार्टी स्ट्रीमर कितने रुपए में आते हैं ?
शादी की सालगिरह पर सजाने वाले स्ट्रीमर फुट के हिसाब से आते है और इनकी अलग अलग प्राइस होती हैं 3×6 फिट लगभग 250 रुपए से 300 रुपए के आस पास आते हैं।
शादी की सालगिरह के दिन पार्टी पर टेबल कैसे सजाए ?
Marriage Anniversary की पार्टी पर आप टेबल को कुछ इस प्रकार से सजा सकते हैं, पहले टेबल के उप्पर आप एक सुंदर सा कपड़ा उस पर बिछा सकते है या फिर आप अच्छा सा कागज जो रंगीन हो उसे बिछा कर उस पर फूलो को बिछा सकते है।
टेबल के कोनो पर आप गुब्बारों को टेप से चिपका कर उन्हे लटकाकर टेबल को सजा सकते है,
मेरिज एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट करे ?
आप मेरिज एनिवर्सरी पर अलग अलग तरह के गिफ्ट दे सकते है जैसे : घड़ी,मोबाइल,नेकलेस या और कोई। अगर किसी की एज ज्यादा है तो उन्हें वो गिफ्ट दीजिए जिसे देख वो एकदम खुस हो जाए ये डिपेंड करता है की आगे वाले के लिए सबसे ज्यादा अच्छा क्या लगता हैं।
Related Video
Conclusion सार
आज हमने इस पोस्ट पर जान की Wedding Anniversary पर घर को कैसे सजाए और अपने पार्टनर को वेडिंग एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे जिससे वो खुस हो जाए और लम्हा यादगार पल मे बदल जाए। साथ मे कुछ शायरी भी देखी है। अगर आपको ये पोस्ट Wedding Anniversary : वेडिंग एनिवर्सरी ऐसे बनाएं यादगार अच्छी लगी तो नीचे कमेंट करे और आगे शेयर जरूर करें।
आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
Read More
✓ लेटेस्ट किचन रैक डिजाइन
✓ Kitchen ke Bartan रखने के स्टैंड
✓ Sajawat Ki Chije