बेडरूम फर्नीचर डिजाइन : फर्नीचर से बनाएं अपने बेडरूम को आकर्षक

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन,बेडरूम बेड डिजाइन, बेडसाइड टेबल फर्नीचर,मास्टर बेडरूम फर्नीचर डिजाइन,बेडरूम अलमारी फर्नीचर डिजाइन,बेडरूम ड्रेसर,बेडरूम सोफा सेट डिजाइन,बेडरूम टेबल डिजाइन

Table of contents

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन : फर्नीचर से बनाएं अपने बेडरूम को आकर्षक

हमे यकीन है की आपने अपने बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए फर्नीचरो की एक सूची बना ली हैं। यदि आप नही जानते की बेडरूम फर्नीचर डिजाइन कहा से शुरू करे और बेडरूम को फर्नीचर से कैसे सजाएं तो हमने आपके लिए इस समस्या का समाधान तलाश कर लिया हैं।

मास्टर बेडरूम फर्नीचर डिजाइन ( Master Badroom Furniture Design )

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन पर हमारी बनाई हुई विस्तृत सूची पर एक नजर डालें।

1.सही बिस्तर का चयन : बेडरूम के लिए बिस्तर डिजाइन ( बेडरूम बेड डिजाइन )

किसी भी बेडरूम का मुख्य आकर्षण का कारण बिस्तर होता हैं। अगर आप बेडरूम के फर्नीचर के बारे में बात करते है तो बिस्तर के लिए भी आपको एक बार जरूर सोच लेना चाहिए। सही बेडरूम फर्नीचर चुनते समय बिस्तर का आकार महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक होता हैं।

बिस्तर को चुनते समय आपको एक और बात का ध्यान रखना चाहिए की आपका बेड कैसा है और उसे भी आपको बढ़िया डिजाइनर बेड मे स्लैक्ट करना होगा। ये बेडरूम का एक मुख्य हिस्सा होता है जिनसे बेडरूम डेकोरेटिव लगता हैं।

• नया बेड डिजाइन

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन : ये एक आरामदायक और खूबसूरत बेड डिजाइन है जिसे देखते ही लग्जरी घरों की याद आ जाती है। ऐसे बेड अक्षर लग्जरी घरों के लिए इस्तेमाल किए जाते है अगर आप भी अपने बेडरूम को लग्जरी जैसा लुक देना चाहते है तो आप ऐसे बेड की ओर देख सकते हैं।

• हवा में लहरता बेडरूम बेड

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन : ये एक लकड़ी का बना शानदार बेडरूम फर्नीचर डिजाइन है जो हवा में है इसके पैर आपको नही दिखेंगे जो दिखने में काफी सुंदर दिखाई देता है। अगर आप भी ऐसे बेड अपने बेडरूम में लगाना चाहते है तो ये वाकई एक सही निर्णय होगा।

• भविष्य का बेडरूम बेड डिजाइन

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

बेड डिजाइन : ये बेडरूम बेड वाकई बहुत कमाल का है और इसे भविष्य का बेड भी कहा जाता है। इसमें आपको साइड में दो सोफे भी दिए गए है जिसमे आप अपना काम भी आसानी से कर सकते है या आप बैठकर आराम भी कर सकते हैं।

इस बेड मे आपको स्पीकर भी दिए गए है जिनसे आप गाने भी बड़ी आसानी से सुन सकते है। अगर आपको भी भविष्य के नए मॉडल के बेडरूम बेड बनवाने है या लाने है तो आप इसे एक बार ट्राय जरूर कर सकते हैं। ऐसे आपको मार्केट में अलग अलग डिजाइन के बेड देखने को मिल जाते हैं।

• सोफा बेड

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

बेड डिजाइन : ये एक कमाल का बेड है जिसपर आपको सारी सुविधाएं मिलेगी। इसमें आपको छोटा अलमारी मिलेगा जिसमे आप अपने मनपसंद किताब रख सकते हैं। एक अटैच सोफा जिसपर आप आसानी से लेट सकते है और एक छोटी फोल्डिंग टेबल जिसपर आप अपना ऑफिस का काम कर सकते हैं।

अगर बात आती है सबसे लग्जरी होम फर्नीचर डिजाइन के बेड के बारे में तो सबसे पहले इस डिजाइन वाले बेड का नाम आता है। अगर आप ऐसा बेड अपने लिए लाना चाहते है तो ये बिलकुल सही निर्णय है। इससे आपका बेडरूम डेकोरेटिव दिखने लगेगा।

• खूबसूरती को निहारता बेड

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

बेड डिजाइन : इस तरह के बेड आपको सिंपली हर घर में देखने को मिल जाते है। इनकी प्राइस भी आम बजट में आ जाती है जिसे एक मिडल क्लास परिवार इसे आसानी से खरीद सकता हैं। ये दिखने में भी बढ़िया डिजाइन का है और ये वुडन बेड है,जो लंबे समय के लिए चलते हैं।


अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।

Amazon Sale : घरेलू सामान,बेडरूम बेडसिट,सोफा सेट कवर,स्त्रियों के मेकअप के सामान इन सब पर चल रही सेल का तुरंत लाभ उठाएं

इसे भी पढ़े : बेडरूम में किस तरह के सोफा सेट होने चाहिए?


2. एक बेडसाइट टेबल जो बेडरूम फर्नीचर का हिस्सा है

बेडसाइड टेबल

इसे खरीदें

बेडरूम में एक और आवश्यक फर्नीचर आता है जिसका नाम बेडसाईड टेबल है। फर्नीचर के इस टुकड़े के कई तरह के उपयोग हैं। ये आपके रात के आवश्यकताओं जैसे पानी,मोबाइल, चश्मा,आपकी दवा रखने के लिए इसका उपयोग हमेशा बना रहता हैं।

यहां और वहां रखने से बेहतर आपकी जरूरतों का सामान आपके हाथ की पहुंच में ही आपके पास मिल जाता हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप इस पर नाइट लैंप रखने का इस्तेमाल भी कर सकते है या आप कोई अन्य सजावटी सामान इस टेबल पर रखकर इसे सजावटी बना सकते हैं।

एक बेडसाइड टेबल अलग अलग तरह की आती है। फैंसी और विंटेज से लेकर लोहे की बनी बेडसाईड टेबल भी आती हैं। आप निश्चित रूप से अपने बेडरूम में इस तरह की बेडसाइड टेबल को लगाना चाहेंगे जो आपके बेडरूम को डेकोरेट करने में मदद करें।

3. बेडरूम अलमारी फर्नीचर डिजाइन

बेडरूम अलमारी फर्नीचर डिजाइन

आप मे से सबसे ज्यादा लोग इस बेडरूम फर्नीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे,और इंतजार करे भी तो क्यों नही ? आखिरकार एक बेडरूम फर्नीचर डिजाइन में और दूसरे कारणो के लिए अलमारी की जरूरत पड़ती हैं।

बेडरूम अलमारी फर्नीचर डिजाइन

अपनी अलमारी का डिजाइन चुनते समय आप सब पहले यह तय करें की आप अलमारी को कैसा बनाना चाहते हैं। यदि आप एक फीट अलमारी की ओर जाना चाहते है तो इसमें स्लाइडिंग शटर या हींग वाले शटर होने चाहिए। इस महत्वपूर्ण फर्नीचर को खरीदने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना जरूरी हैं।

बेडरूम अलमारी फर्नीचर डिजाइन

ये एक बहुत ही बढ़िया और शानदार अलमारी है जो पूरी बेडरूम की दीवार को ढक कर रख देती है इसके 4 ड्रॉअर है। जिसमे आप अपने सारे कपड़े आसानी से रख सकते है और ऐसी अलमारी ज्यादातर होटलों में लगाई जाती हैं।

बेडरूम अलमारी फर्नीचर डिजाइन

आप इस बेडरूम अलमारी फर्नीचर की डिजाइन देख सकते है छत को छूती एक विशाल अलमारी जिसके हैंडल के पास फिनिशिंग काफी शानदार की हुई है। आप इन अलमारी को अपने घर में लगाकर अपने बेडरूम की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

बेडरूम अलमारी फर्नीचर डिजाइन

ये एक बहुत बड़ी अलमारी है जिसमे आप अपने पहनने के सारे कपड़े और बूट आसानी से इनमे रख सकते है। आप अपनी घड़ी,रूमाल और अन्य आपकी सारी इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं इस अलमारी में रख सकते हैं।


अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़े : बेडरूम में क्या क्या सामान रखना चाहिए और क्या नहीं


4. बेडरूम ड्रेसर

एक बेडरूम ड्रेसर उन बेडरूम फर्नीचर डिजाइन में से एक है जिनके बिना आप अधिक संभावना नहीं जा सकते हैं। यह आपके मेकअप और अन्य सामनों को रखने के लिए बहुत अच्छा स्थान है जो काफी कम जगह का इस्तेमाल करता है और दिखने में भी बहुत सुंदर होता हैं।

ये लकड़ी का बना हुआ होता है,और इनमे अलग अलग डिजाइन उपलब्ध होते है। एक बेडरूम ड्रेसर हमेशा अपने बेडरूम की खूबसूरती बढ़ाने में हमेशा मदद करता हैं। आप बेडरूम ड्रेसर की डिजाइन को देख सकते हैं।

बेडरूम ड्रेसर

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन का एक अहम हिस्सा इसका भी होता है,जो बेडरूम को बहुत ज्यादा खूबसूरत बनाता है।

5 . एक आरामदायक कुर्सी व सोफा सेट

आपका बेडरूम आपका निजी स्थान है जहां आप सबसे ज्यादा आरामदायक महसूस कर सकते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां आप कभी कभी काम करते है और साथ ही एक कप कॉफी का मजा भी लेते हैं। तो क्यों न आराम करने के लिए आपके बेडरूम में एक कोने में जगह हो जहां आप बैठकर आराम कर सके।

एक बेडरूम में आप सोफा सेट या कुर्सी रखे जिनपे आप आराम कर सको। अपने बेडरूम को सही तरीके से बेडरूम फर्नीचर डिजाइन में जोड़ना एक सही तरीके का निर्णय होता हैं। और अगर आप इन पांचों चीजों को अपने बेडरूम में लगा दे तो समझ जाना की आपका बेडरूम फर्नीचर डिजाइन करने का सपना पूरा हो गया हैं।

• कोने में रखे सोफा सेट

एक आरामदायक कुर्सी व सोफा सेट

अगर आप अपने बेडरूम में सोफा सेट रखना चाहते है तो आप इसे एक कोने में रख सकते है जिससे वो बहुत खूबसूरत दिखने लग जाता है। आप चाहे तो सोफे के पास कोई पौधा रख सकते है जिससे बेडरूम और भी खूबसूरत दिखने लग जाए।

• बेडरूम के कोने को सुंदर बनाया सोफा

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

ये L आकर का एक सोफा सेट है। इसको आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हो खासकर इसे बेडरूम के कोनो मे बड़ी आसानी से लगाया जाता है। अगर आप बेडरूम फर्नीचर डिजाइन में इस तरह के सोफे को जोड़ दे तो बेडरूम का लुक बदल ही जाएगा।

• बेडरूम वर्क के लिए कुर्सी

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन : अगर आप बेडरूम में कोई बढ़िया कुर्सी लाना चाहते है तो आप इसे जरूर ला सकते है। इसमें भी आपको अलग अलग तरह की कुर्सी देखने को मिलती है। जो दिखने में बहुत शानदार होती है अगर आप डिजाइनर कुर्सी अपने बेडरूम के लिए लाते है तो आपका बेडरूम वाकई कमाल का दिखने लग जाएगा।

6. बेडरूम में रखे टेबल

अगर आप किसी ऑफिस में काम कर रहे है या फिर आप कोई ऑनलाइन काम कर रहे है तो आपको अपने बेडरूम के लिए एक टेबल जरूर लेनी चाहिए जिससे आप आसानी से अपना काम कर सके।

अगर आप कोई काम नहीं कर रहे है तो आपकी पढ़ाई के लिए भी ये टेबल बहुत जरूरी है और ये बेडरूम का हिस्सा भी बन सकती है। बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए आपको बेडरूम फर्नीचर डिजाइन टेबल की भी जरूरत पड़ती हैं।

• बेडरूम की दीवार को खूबसूरत बनाती टेबल

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

अगर आप ऐसी टेबल को अपने बेडरूम फर्नीचर मे जोड़ दे तो आपका बेडरूम डेकोरेटिव दिखेगा और आप रात को या दिन को अपना काम आसानी कर पाओगे। अगर आप टेबल को बढ़िया डेकोरेटिव बनवाते है तो ये एक बेडरूम को बहुत अच्छा और बढ़िया लुक प्रदान करेगी। जिसे आप भी नही सोच सकते।

• सिंपल डेकोरेटिव बेडरूम फर्नीचर टेबल

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

अगर आप सिंपल बेडरूम फर्नीचर टेबल बनाना चाहते है तो आप इस तरह की टेबल का इस्तेमाल अपने बेडरूम फर्नीचर के लिए जोड़ सकते हैं। इसमें ज्यादा जगह का भी इस्तेमाल नहीं होगा और आपका काम भी आसानी से निकल जाएगा।

• खिड़की से झांकती टेबल

बेडरूम फर्नीचर डिजाइन

अगर आपके बेडरूम में कोई खिड़की है तो आप उसके पास अपनी टेबल को लगा सकते है। इससे बाहर का नजारा भी दिख जाएगा और काम करते वक्त आप बाहर की ठंडी और ताज़ी हवा भी ले पाओगे।

तो उम्मीद करते है की आपको मास्टर बेडरूम फर्नीचर डिजाइन के बारे में पता चल गया होगा की आपको किस तरीके के फर्नीचर अपने बेडरूम के लिए लाने चाहिए और उन्हें कैसे अपने बेडरूम में लगाने चाहिए।

पूछे जाने वाले सवाल

घर में फर्नीचर कैसे बनाएं ?

घर में फर्नीचर बनाने के लिए आपको थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए। जो आपको ये जानकारी दे सके की आपके फर्नीचर मे कोने कैसे लगेंगे और वो सीधे कैसे लगेंगे अगर आप ये सही तरीके से समझ लोगे तो आप घर में फर्नीचर बना सकते हैं।

बेडरूम में ड्रेसर कहां लगाना चाहिए ?

बेडरूम में ड्रेसर आप बेडरूम के किसी कोने में लगा सकते है,जो खाली पड़ा हो और आप उसके पास कोई छोटा पौधा भी रख सकते हो इससे बेडरूम की खूबसूरती बनी रहेगी।

बेडरूम में फर्नीचर के कौन से टुकड़े होने चाहिए?

कुछ आवश्यक बेडरूम फर्नीचर डिजाइन में एक ड्रेसिंग टेबल, बिस्तर, बेडसाइड टेबल, कोठरी / अलमारी, सोफे या कुर्सी आदि शामिल हैं।

2023 में विभिन्न बिस्तर डिजाइन क्या हैं?

जब बेडरूम फर्नीचर सेट की बात आती है तो बाजार अनगिनत डिजाइनों से भरा होता है। कुछ बेड डिज़ाइनों में पैनल बेड, प्लेटफ़ॉर्म बेड, चार पोस्टर बेड, कैनोपी बेड, फ्लोटिंग बेड और कई अन्य शामिल हैं।

सबसे अधिक आयात होने वाला बेडरूम फर्नीचर सेट कौन सा है?

एक स्टाइलिश और सुरुचिपूर्ण बिस्तर दूसरों के बीच सबसे महत्वपूर्ण बेडरूम फर्नीचर डिजाइन में से एक है।

सबसे अच्छे बेडरूम फर्नीचर सेट कौन से हैं?

सबसे अच्छा और सबसे महत्वपूर्ण बेडरूम फर्नीचर डिजाइन में एक अच्छी बिस्तर शैली, छाती दराज, अलमारी, एक आरामदायक गद्दा, बेडरूम बेंच आदि शामिल हैं।

Conclusion

आज हमने इस पोस्ट में जाना की आप किस तरह अपने मास्टर बेडरूम फर्नीचर डिजाइन दे सकते है। और कैसी फर्नीचर आप अपने बेडरूम के लिए ला सकते है जिससे आपका बेडरूम डेकोरेटिव दिखने लगे।

हमने यहां पर आपको 6 तरीके बताएं जिनसे आप अपने बेडरूम को डेकोरेट कर सकते है,वो भी बेडरूम फर्नीचर डिजाइन की मदद से।आशा करते है की आपको ये आर्टिकल बेडरूम फर्नीचर डिजाइन पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे प्लीज अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर कीजिएगा। अगर होम डेकोरेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी चाहते है तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट Homedecore24.com के साथ।

Read More

✓ किचन को सजाने के ये 13 नए और दमदार तरीके अपनाए

✓ अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करे? जाने 7 तरीके

✓ डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए?

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *