अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करे? जाने 7 तरीके

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करें

अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करे? जाने 7 तरीके

अपने बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए हर कोई उतावला रहता हैं। आज हम इसी टॉपिक अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करे इस पर अलग-अलग तरीके बताएंगे। तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए इन टिप्स को अपनाए

बेड को रखे एक दम सजा हुआ

बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए इन टिप्स को अपनाए
Source

बेड को सजाने के लिए बेड के साइज के तकिए ले और चद्दर भी बढ़िया रंग की ले जो आपके बेडरूम के रंग से मेल खाती हो। तकिए के कवर भी चद्दर के रंग के हिसाब से ले ताकि सब कुछ सेम हो और अच्छा भी लगे। अगर आपका कमरा छोटा हैं तो आप गहरे कलर वाले कवर कभी न ले। इससे कमरा छोटा लगता है और खराब भी।

दीवार को भी रखे सजा हुआ

अगर आप बेडरूम की दीवार को सही तरीके से डेकोरेट करना चाहते हैं तो आपको दीवार को बढ़िया रंग से कलर करना होगा जो कमरे में नई जान डाल दे। आप अच्छी डिजाइनर पेंटिंग भी आपके दीवार पर लगा सकते हैं जिससे दीवार बहुत बढ़िया दिखने लग जाएगी। बेडरूम की दीवार पर आप अपने परिवार की फोटो को भी लगा सकते हैं।

बेडरूम में बढ़िया फर्नीचर रखे

बेडरूम में बेड के अलावा आप बेड के पास साइड टेबल भी रख सकते हैं। इससे कमरा भी बहुत बढ़िया दिखने लगे जाएगा आप साइड टेबल पर कुछ प्लांट्स रख सकती हैं, इससे बेडरूम बहुत बढ़िया दिखेगा। अगर बेडरूम में थोड़ी और जगह हैं तो आप सोफा या बढ़िया टेबल कुर्सी भी रख सकते हैं।

बेडरूम में रखे बढ़िया लाइट

बेडरूम को रोमेंटिक बनाने के लिए आप बेडरूम में हमेशा हल्की लाइट का ही इस्तेमाल करे। बेडरूम की लाइट ही आपके बेडरूम को डेकोरेट बनाती हैं इसलिए आप एक ऐसी लाइट चुने जिससे हल्की लाइट निकले। आप बेडरूम में येलो लाइट लगा सकते हैं। ध्यान रहे बेडरूम में ज्यादा सामान न भरे इससे बेडरूम गन्दा दिख सकता हैं।

चीजे व्यवस्थित तरीके से रखना

भले ही बेडरूम में आप कम चीजे रखे लेकिन उन्हें भी आपको सही तरीके से रखना होगा। यानी आपको चीजे व्यवथित तरीके से रखनी होगी इससे बेडरूम बहुत बढ़िया दिखता हैं। चीजों को ज्यादा बिखेरे नहीं और बेडरूम में कम सामान रखे। सबसे जरूरी बात बेडरूम को हमेशा साफ सुथरा रखे।

कम पैसों से बेडरूम को कैसे सजाया जाता है?

बेडरूम को कम कीमत पर आप कई तरह से सजा सकते हैं जैसे:

  • अच्छी बेड की चद्दर से
  • बढ़िया बेड साइड लैंप से
  • दीवार पर बढ़िया पेंटिंग लगाकर
  • अच्छे प्लांट्स से
  • कुछ एंटीक पीस से
  • दीवार पर डेकोरेटिव मिरर से
  • बेड साइड टेबल से

इन सब का इस्तेमाल करके आप कम पैसों से भी अपने बेडरूम को सजा सकते हैं। ये चीजे बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाती हैं जिसे आम आदमी भी खरीद सकता हैं।

अब आपके मन में सवाल आया होगा की हम ऐसी कौनसी चीजे ले जो हमारे बेडरूम को सच में डेकोरेट कर सके उसे बढ़िया तरीके से सजा सके।

बेडरूम को सजाने के लिए अमेजन पर कुछ बढ़िया चीजे

अमेजन पर बेडरूम डेकोरेशन की चीजे मिल तो जाती हैं लेकिन बढ़िया और सजावटी चीजे तलाशने में थोड़ा टाइम लग जाता हैं। इसलिए हमने आपके लिए 2 ऐसी चीजे देखी हैं जिन्हे आप अपने बेडरूम की सजावट का हिस्सा बना सकते हैं।

सजावट के लिए चुने ये छोटी टेबल

अपने कमरे को कैसे सजाएं ?

इस टेबल की मदद से आप अपने बेडरूम को डेकोरेट कर सकते हैं। ये टेबल आपको बहुत कम दाम में भी मिल जाती हैं। इस टेबल पर आप कुछ प्लांट्स रख सकते हैं, या आप इस पर कोई डेकोरेटिव लैंप भी रख सकते हैं। इससे आपका बेडरूम डेकोरेटिव और सुंदर दिखेगा। इस टेबल की कीमत अमेजन पर 400 रूपए हैं।👉 Click Here 👈

लगाए आर्टिफिशियल प्लांट्स

अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करें

ये एक आर्टिफिशियल प्लांट्स हैं जो आजकल चर्चा में बने हुए हैं। इन प्लांट्स को हर कोई अपने घर,ऑफिस,बेडरूम यहां तक की बाथरूम में भी इन्हे सजावट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ये दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं अगर आप इन्हे अपने बेडरूम में सजावट के तौर पर लाए तो आपका बेडरूम बहुत बढ़िया दिखेगा। ये आपको 270 रूपए तक के मिल जाते हैं। 👉 Click Here 👈

हमने यहां पर 2 ऐसी चीजे बताई है जिनसे आप अपने बेडरूम को कम कीमत में भी बढ़िया तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। अगर आपको ज्यादा प्रोडक्ट देखने हैं तो यहां Click Here .

छोटे बेडरूम को कैसे डेकोरेट करें?

छोटे बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं:-

  • खिड़की के पास लगाए एक मिरर
  • दीवार का रंग सही चुने
  • चुने परदों का रंग सही
  • सोफा काम बेड का करे इस्तेमाल

इन बातो का अगर आप ध्यान रखेंगे तो आप आप छोटे बेडरूम को डेकोरेट कर सकते हैं।

बेडरूम में क्या-क्या सामान रखना चाहिए? जिनसे बेडरूम सजा हुआ लगे?

सोफा सेट : अगर आपका बेडरूम बड़ा है तो आप उसमे एक बढ़िया सोफा सेट रख सकते हैं, जो दिखने में बढ़िया हो और बैठने में एक दम मुलायम।

डिजाइनर टेबल : बेडरूम में आप एक टेबल भी रख सकते हैं जिसपर आप अपने काम की चीजे भी रख सकते हैं।

बेडसाइड टेबल : बेड के दोनो साइड आप बेडसाइड टेबल भी रख सकते हैं, जिनपर आप बढ़िया लैंप रखेंगे तो आपका बेडरूम बहुत खूबसूरत दिखेगी।

LED Tv : कई बार पार्टनर अपने मनोरंजन के लिए मूवी भी देखना पसंद करते हैं तो आप अपने बेडरूम में एक LED TV भी लगा दे जिससे बेडरूम बढ़िया भी दिखेगा।

एंटीक पीस : आप अपने बेडरूम में कुछ एंटीक पीस भी रख सकते हैं जैसे कोई मूर्ति,कोई छोटी साइकिल या ऐसी चीजे जो छोटी हो लेकिन दिखने में एकदम शानदार हो।

अलमीरा : अलमीरा तो हर बेडरूम में होना ही चाहिए इसमें आप अपने कपड़े रख सकते हैं। लेकिन आपको अपने बेडरूम की डिजाइन के हिसाब से ही अलमीरा लेनी चाहिए। इससे आपका बेडरूम बहुत डेकोरेटिव दिखेगा।

FAQ’s

बेडरूम को सुंदर कैसे बनाएं

बेडरूम को सुंदर बनाने के लिए बेडरूम को साफ सुथरा रखे और बेडरूम में डिजाइनर चीजे लाते रहें।

बेडरूम को सजाने के लिए क्या करें?

बेडरूम को सजाने के लिए बेडरूम की दीवार पर डिजाइनर 3D स्टिकर लगा सकते हैं।

Counclusoin

इस पोस्ट में आपको अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करें इसके बारे में जानने को मिला हैं। साथ ही हमने छोटे बेडरूम को कैसे डेकोरेट करे इसके बारे में भी बताया हैं ताकि आपको ये भी चिंता न रहे की आप छोटे बेडरूम को कैसे डेकोरेट कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको एक वीडियो भी मिलेगा जिससे आपको थोड़ी बहुत और भी मदद मिलेगी की आप अपने बेडरूम को कैसे सजा सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हैं तो आप अपने दोस्तो के साथ इसे आगे शेयर जरूर करें।

Related Post

✓ डिजाइनर गार्डन झूला

✓ घर का बरामदा कैसा होना चाहिए

✓ घर की बाहरी दीवार को कैसे सजाएं

 अपने रूम को फर्नीचर से कैसे सजाएं

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *