मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो,मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो लोहा , सिंगल डोर दरवाजा डिजाइन ,लकड़ी का मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो,मेन दरवाजा डिजाइन,लोहे का डबल मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो ।
मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो : भारतीय घरों के लिए सबसे बेस्ट मेन दरवाजा डिजाइन
मुख्य दरवाजे की डिजाइन : के लिए आप हमेशा यही सोचते है की हमको अपने घर के लिए मेन दरवाजा डिजाइन कैसी रखनी चाहिए,चाहे वो लोहे का दरवाजा हो या फिर लकड़ी का। सबसे ज्यादा मुख्य दरवाजे पर सभी विचार करते है की मेन दरवाजे की डिजाइन कैसी होनी चाहिए और हो तो बहुत बढ़िया होनी चाहिए।
आपके घर के लिए मुख्य दरवाजों के डिजाइन
ज्यादातर लोग ये सोचने मे कन्फ्यूज हो जाते है की वो किस तरह का मेन दरवाजा लगाए यानी लोहे का या लकड़ी का। लेकिन आज हम आपको लोहे का दरवाजा डिजाइन, लकड़ी का दरवाजा डिजाइन, सिंगल डोर दरवाजा डिजाइन और डबल डोर दरवाजा डिजाइन दिखाएंगे।
जिससे आप ये आसानी से तय कर पाएंगे की आपको किस तरह का गेट अपने मेन दरवाजे पर लगाना चाहिए। लेकिन आप घर की डिजाइन के हिसाब से भी अपने घर के लिए मुख्य दरवाजा डिजाइन चुन सकते हैं। चाहे वो लोहे का हो या लकड़ी का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
लकड़ी के दरवाजे की डिजाइन ( लकड़ी का मेन दरवाजा )
सिंगल डोर दरवाजा डिजाइन
1. लकड़ी का सिंगल डोर दरवाजा डिजाइन
ये एक आधुनिक लकड़ी से बना दरवाजा है जिसकी डिजाइन बहुत कमाल की है,ये आपके घर के मेन दरवाजे की जगह लेता है और इसकी डिजाइन वाकई बहुत खूबसूरत हैं।ये सागौन की लकड़ी से बना हुआ घर का मुख्य दरवाजा है।
अक्षर लकड़ी के दरवाजे थोड़े महंगे आते है, लेकिन घर की खूबसूरती लकड़ी के दरवाजों से ही आती हैं।अगर आप इस मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो को पसंद करते है तो आपकी पसंद एकदम सही हैं।
अमेजन सेल : मिक्सी, टीवी, फ्रिज, एसी,गैस स्टोव लाभ उठाने के लिए तुरंत क्लिक करें
2. लकड़ी का शानदार कलाकृति वाला सिंगल डोर डिजाइन
आप इस लकड़ी के दरवाजे को देख सकते है की ये कितना बढ़िया डिजाइन किया गया है। ये एक लकड़ी का मेन दरवाजा है जिसे आप अपने घर के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस पर बना सूर्य इस दरवाजे की खूबसूरती को बढ़ा देता हैं।
3. कांच के बीच सजावटी लकड़ी का मेन दरवाजा डिजाइन
ये एक बहुत कमाल की लकड़ी के दरवाजे की डिजाइन है,जिसे आप बार-बार देखना चाहोगे। इसकी बनावट और सजावट दोनो कमाल की है, इस तरह के दरवाजे हमेशा विदेशों में इस्तेमाल किए जाते हैं।
इस दरवाजे पर लगा कांच इस दरवाजे को खूबसूरत बनाने में मदद करता हैं। अगर आप इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते है तो आप दरवाजे के दोनो तरफ कोई पौधा भी लगा सकते है। साथ ही आप लैंप का भी इस्तेमाल दरवाजे की डिजाइन के लिए कर सकते हैं। इससे दरवाजा और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।
4. कांच और लकड़ी से बना मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो
अगर आप चाहते है की आपके घर के अंदर बाहर की रोशनी आए तो आप इस तरह का दरवाजा अपने मेन दरवाजे के लिए लगा सकते हैं। इससे पूरे घर में रोशनी भी होती है और घर बढ़िया भी दिखता है। आप इस मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो को देख सकते हैं की कितना शानदार और बढ़िया लग रहा हैं।
ये एक सिंगल डोर दरवाजा डिजाइन है,जो दिखने में बहुत बढ़िया लग रही हैं।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़े : डिजाइनर झूमर लाइट्स
लोहे का मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो
5. लोहे का मेन दरवाजा डिजाइन
क्या आप अपने घर के लिए एक बेहतरीन डिजाइनर लोहे के दरवाजे की तलाश कर रहे है। तो आप इस लोहे के दरवाजे को देख सकते है इसकी डिजाइन बहुत कमाल की है,जो दिखने में बहुत बढ़िया लग रही हैं। अगर आप अपने घर के लिए ऐसे दरवाजे चुने तो आपका घर बहुत खूबसूरत और डेकोरेटिव लगेगा।
लोहे के मुकाबले लकड़ी के दरवाजे थोड़े महंगे आते है, इसमें आपको पैसे की भी बचत है और आपको अपनी मनपसंद मेन दरवाजे की डिजाइन भी मिल जाती हैं।
6. जालीदार लोहे का मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो
ये एक जालीदार मेन दरवाजे का डिजाइन है,जिसे आमतौर पर हवा को घर के अंदर आने के लिए बनाया जाता है। और इसके बाद एक और दरवाजा बनाया जाता है,जो मुख्य दरवाजा भी कहलाया जाता हैं। आप इस जालीदार दरवाजे की डिजाइन का इस्तेमाल अपने मेन दरवाजे के लिए कर सकते है ये दिखाई देने मे भी एकदम मस्त दिखाई देता हैं।
लोहे का डबल मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो
7. खिड़की वाला डबल मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो
इस दरवाजे की डिजाइन सबसे अलग है इसमें आपको ऊपर की तरफ खिड़की भी दी हुई है। जिसे आप बिना दरवाजा खोले कोई भी सामान आसानी से अंदर बाहर कर सकते हैं। इसमें आपको बाहर की हवा भी घर के अंदर आसानी से आ सकती है।
अगर आप ऐसा दरवाजा अपने घर के लिए बनाना चाहते है तो ये एक सही निर्णय होगा। लेकिन आप पहले और भी मेन दरवाजा डिजाइन देख ले और फिर कोई निर्णय ले।
8. घर को रोशनी देने वाला मेन दरवाजा डिजाइन फोटो
अगर आप लोहे के डिजाइन वाले डबल दरवाजे देख रहे है तो आप इस दरवाजे की डिजाइन को देख सकते है। इसमें आपको ग्रील डिजाइन बहुत ही कमाल को देखने को मिलेगी जिसके पीछे कांच लगाए गए है। जो इस दरवाजे को बहुत खूबसूरत और डिजाइनर बनाते है।
9. घुमावदार मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो
ये एक लोहे का दरवाजा है जिसकी डिजाइन काफी मस्त है और ये एक नई डिजाइन भी है जिसे आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के लिए चुन सकते हैं। ग्रील के पीछे आपको कांच लगाने होंगे जिससे मेन दरवाजे का लुक शानदार बन जाएगा। इस डिजाइन में आपको डबल दरवाजे देखने को मिलेंगे जो बहुत बढ़िया होते हैं।
10. मिरर और लोहे से बना शानदार मेन दरवाजा डिजाइन
ये एक डबल डोर लोहे का दरवाजा है जिसकी डिजाइन बहुत कमाल की इसमें थोड़े बहुत लोहे का इस्तेमाल किया गया है बाकी इसमें कांच का इस्तेमाल किया गया हैं,जो इस मेन गेट की डिजाइन को बहुत खूबसूरत बनाते हैं।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
इन्हे भी पढ़े :•डिजाइनर गार्डन झूला
11. एक विशाल मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो
इस तरह के दरवाजे बड़े घरों के लिए बनाए जाते है, इनकी डिजाइन बहुत कमाल की होती है जो पूरे घर को डेकोरेटिव बना देती है। ये एक लोहे का डबल गेट वाला मुख्य दरवाजा है जिसकी डिजाइन कमाल की है इसमें आप मिरर की सहायता से अपने मेन गेट को डेकोरेटिव बना सकते हो।
डिजाइनर मुख्य दरवाजा डिजाइन
12. न्यू मेन दरवाजा डिजाइन
अगर आप अपने घर के लिए किसी नए दरवाजे की तलाश कर रहे है और आपको कोई भी डिजाइन पसंद नहीं आ रही है तो आप इस नई डिजाइन के दरवाजे को देख सकते है और इसके बारे में सोच सकते हैं। ये एक लकड़ी का दरवाजा है जो बहुत ही खूबसूरत और डेकोरेटिव लग रहा हैं। आप इसके बारे में एक बार जरूर विचार कर सकते है ये एक नई और फ्रेश दरवाजे की डिजाइन हैं।
13. डेकोरेटिव डबल डोर दरवाजा डिजाइन
14. लकड़ी के नए दरवाजे की डिजाइन
15. लग्जरी लकड़ी के दरवाजों की डिजाइन
AI ने बनाई लकड़ी के दरवाजे की डिजाइन
दरवाजा डिजाइन फोटो (16
दरवाजा डिजाइन फोटो (17
18) दरवाजा डिजाइन फोटो
19) दरवाजा डिजाइन फोटो
20) दरवाजा डिजाइन फोटो
21) दरवाजा डिजाइन फोटो
22) दरवाजा डिजाइन फोटो
23) दरवाजा डिजाइन फोटो
Related Video
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल मे मुख्य दरवाजा डिजाइन फोटो के बारे में आपको कुछ दरवाजों की डिजाइन बताई हैं। जिन्हे शायद आप पसंद करना चाहोगे। ये उन मेन दरवाजों की डिजाइन है जिन्हे लगभग सभी लोग इस्तेमाल करना चाहते है और करते भी हैं।
अगर आपको इन दरवाजों मे से कोई भी डिजाइन पसंद आई है तो प्लीज हमे नीचे कमेंट कर बताए और अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल सिंगल डोर दरवाजा डिजाइन को शेयर जरूर करें।
Read More
✓ अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए