देखें 6-7 डिजाइनर झूमर लाइट्स अपने लीविंग रूम,बेडरूम के लिए
दीवाली सर पर है और आप अभी तक ये तय नहीं कर पा रहे है की घर के लिए सबसे बेस्ट झूमर लाइट्स कैसी होनी चाहिए ? दीवाली को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे जरूरी बढ़िया लाइटिंग का होना बहुत जरूरी हैं । आइए हमने कुछ ऐसी झूमर लाइट देखी है जिन्हे आप अपने घर की सिलिंग पर लटकाएंगे तो आपका घर बहुत ही खूबसूरत दिखेगा ।
• मेगा क्लीयरेंस स्टोर- वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एसी और चिमनी पर न्यूनतम 50-70% की छूट।
ये झूमर दिखने में बहुत खूबसूरत है और इनकी लाइट्स भी कमाल की दिखती है , Amazon Great Indian Festival Sale में आपको ये बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाती हैं । ये सभी अलग अलग कलर और साइज में मिल रही हैं।
ये ट्रेडिशनल डिजाइन वाले और मॉडर्न लुक वाले डेकोरेटिव झूमर है जो आपके घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। इस तरह की झूमर लाइट्स को डेकोरेशन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं , इनमे से हमने सभी की टेस्टिंग की हैं और हमे ये बहुत ज्यादा पसंद आई हैं और इन्हे बहुत से लोग पसंद भी करते हैं।
Note: आर्टिकल लिखे जाने तक प्रोडक्ट की कीमत इतनी ही थी जितना बताया गया हैं इसमें थोड़ी ऊंच नीच हो सकती हैं।
ये झूमर बेडरूम,लिविंग रूम के लिए बनाया गया है,इसे बनाने के लिए 80% कांच का इस्तेमाल किया गया हैं। ये दिखने में बहुत ही लग्जरी दिख रहा है, इसमें थोड़ी स्टेनलेस स्टील का भी प्रयोग किया गया है जिससे ये झूमर थोड़ा मजबूत बन पाया हैं। हमने इसका इस्तेमाल अपने लिविंग रूम के लिए किया है जिसमे ये झूमर बहुत ही शानदार लग रहा हैं। इसकी कीमत 2754 रूपए हैं।
यह एक सफेद कलर की झूमर लाइट है जिसका इस्तेमाल आप अपने लिविंग रूम या बेडरूम में कर सकते हैं। जब इस झूमर को आप अपने रूम के लिए लगाएंगे तो आपके रूम का लुक बहुत खूबसूरत बन जाएगा, इस झूमर को जलाने से जो रोशनी होगी उससे आपका रूम डेकोरेटिव दिखेगा ।
यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत डायमंड सेट है, जिसे आप अपने लिविंग रूम या बेडरूम के अंदर लगा सकते हैं। इस झूमर से आपके रूम को लेटेस्ट और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा। इस लाइट से आपके रूम में 360 डिग्री रोशनी होगी। इस डेकोरेटिव लाइट को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और इसे आप लिविंग रूम और बेडरूम के अलावा किसी भी रूम में लगा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : बेडरूम के लिए दीवार पेटिंग डिजाइन
यह एक मॉडर्न लुक की दिखने वाली झूमर लाइट है जिसे आप अपने हॉल,किचन या बेडरूम में भी लगा सकते हैं। ये क्रिस्टल से बनी लाइट है जिसकी डिजाइन एक दम लग्जरी लुक देती हैं। इसमें आपको मजबूत स्टेनलेस स्टील प्लेट भी मिल जाती है जिससे ये पता चलता है की ये लाइट कितनी मजबूत हैं। आप इसे अपने बेडरूम के लिए भी ले सकते हैं।
यह एक लिविंग रूम और बेडरूम के लिए झूमर लाइट है जिसमे क्रिस्टल का इस्तेमाल किया है, इसमें क्रिस्टल से गोल बॉल बनाई हुई है जिससे ये झूमर बहुत शानदार और डेकोरेटिव दिखता हैं। इस तरह के झूमर अक्षर होटलों में इस्तेमाल दिए जाते है, लेकिन अभी आप अपने बजट में भी इन्हे अपने घर के लिए भी ले सकते है।
अगर आप अपने बालकनी को सजाना चाहते है तो आपके लिए ये झूमर बहुत बढ़िया रहेगा। इसमें आपको 3 लाइट्स एक साथ देखने को मिल जाती है इसकी हल्की रोशनी घर को डेकोरेटिव बनाती हैं। आप इसे लिविंग रूम,बेडरूम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मैने इसे अपने घर के लिविंग रूम में लगाई है जो बहुत ही खूबसूरत दिखती हैं,आप भी इसे एक बार ट्राय जरूर करें ।
यह एक घुमावदार डेकोरेटिव क्रिस्टल झूमर है जिसे आप लिविंग रूम और बेडरूम दोनो मे ही बड़ी आसानी से इसे लगा सकते हैं। ये दिखने में जितना खूबसूरत है उतना ही डेकोरेटिव है,इसमें कुछ LED लाइट्स लगाई हुई है जो इस झूमर को डेकोरेटिव बनाती हैं। इसको आप लिविंग रूम, बेडरूम, हॉल या किचन में भी लगा सकते हैं।
डिजाइनर झूमर लाइट्स वीडियो
सार
इस आर्टिकल मे हमने 7 डिजाइनर झूमर लाइट्स के बारे में बताया है, जिनको बहुत अच्छी रेटिंग भी मिली हुई हैं। इन डिजाइनर झूमर लाइट्स से आप अपने लिविंग रूम,बेडरूम,हॉल को एक नया डेकोरेटिव लुक दे सकते हैं ।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर कीजिएगा।
Note : Amazon पर सर्दियों के मौसम में काम आने वाली चीजों को यहां देखें
Disclaimer : आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध थे,इसके बाद अगर ये नही होते है तो www.HomeDecore24.Com की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है की ये Amazon पर है या नहीं ।
इन्हे भी पढ़ें
✓ लेटेस्ट 30 बाथरूम टाइल्स डिजाइन
✓ घर का बरामदा कैसा होना चाहिएं
✓ अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए