अपने बाथरूम को कैसे सजाना चाहिए ? जाने 7-8 टिप्स
हर कोई इंसान जब थककर शाम को अपने घर पर आता है, तो वो सीधा अपने बाथरूम की तरफ जाता है और नहाने के लिए तैयार होता है। क्या हो अगर वो बाथरूम साफ सुथरा या अच्छा न दिखने के बजाय एकदम गंदा हो। उसी वक्त आपका मूड खराब हो जाएगा और आप अपने मन को मारे नहाने के लिए अंदर चले जायेंगे। तो चलिए आज हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करते हैं की अपने बाथरूम को कैसे सजाना चाहिए ?
जब आपके घर पर मेहमान आते है और वो आपके बाथरूम को ऐसा शानदार सजा हुआ साफ सुथरा पाएंगे तो वो आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। क्योंकि बाथरूम ही एक ऐसी जगह है जहां इंसान 2–4 मिनट शांति से बीता सकता है।
Key Points
बाथरूम को सजाने के लिए निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दें:
- संगठित भंडारण: सजावटी और व्यावहारिक भंडारण समाधान जैसे कि शेल्व्स, कैबिनेट्स, और टोकरी का उपयोग करें ताकि बाथरूम साफ और व्यवस्थित लगे।
- रंग और थीम: हल्के रंग या तटस्थ रंगों का चुनाव करें जो बाथरूम को खुला और साफ-सुथरा दिखाते हैं। आप नीले, हरे या ग्रे जैसे रंगों का उपयोग कर सकते हैं।
- सज्जा के सामान: आकर्षक तौलिये, शॉवर कर्टन, और मेट्स का चुनाव करें जो आपके रंग या थीम के साथ मेल खाते हों।
- प्रकाश व्यवस्था: अच्छे प्रकाश के लिए एम्बियंट, टास्क, और एक्सेंट लाइटिंग का संयोजन करें। उच्च गुणवत्ता वाली लाइट बल्ब या एलईडी लाइट्स का उपयोग करें।
- आधुनिक उपकरण: नया और आधुनिक फिटिंग्स जैसे कि ब्रश, हैंडवाश, और शॉवर हेड्स का चयन करें जो न केवल उपयोगी हों बल्कि सजावटी भी हों।
- दर्पण: बड़ा और स्टाइलिश दर्पण लगाएं जो बाथरूम को और भी बड़ा और उज्जवल दिखाए।
- प्लांट्स और सजावटी वस्तुएं: हरे पौधे, वासे, या अन्य सजावटी वस्तुएं जोड़ें जो बाथरूम को ताजगी और जीवन दें।
- सफा और आरामदायक: बाथरूम को हमेशा साफ और सुव्यवस्थित रखें। आरामदायक मैट्स और कुशन का उपयोग करें।
इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर, आप अपने बाथरूम को सुंदर, आरामदायक और कार्यात्मक बना सकते हैं।
देखें 7-8 बाथरूम को सजाने की टिप्स
ऐसे करे अपने बाथरूम की सजावट
अपने स्नानघर को सजाने के लिए आपको अपने बाथरूम की अलमारी या वो जगह जहां आप अपने साबुन और टूथब्रश रखते है उन्हे साफ सुथरा रखना चाहिए। और उसपर आप अपनी रोजाना इस्तेमाल आने वाली वस्तुएं रख सकते है।
आप उसपर सेविंग करने का सामान साथ मे ना रखे क्योंकि इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और आप आराम से अपना काम कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े : दीवार की सजावट कैसे करे ?
कोने में पौधा लगाकर करे उसे खूबसूरत
आप अपने बाथरूम के खाली पड़े कोने में एक पौधा रख सकते है जिससे उसमे से आने वाली खुशबू आपको लुभा सके। और अक्षर देखा गया है की हरे पेड़ पौधों से इंसान का मन शांत रहता है तो जब भी आप नहाने जाओगे और आप उसे देखोगे तो आपको अच्छा महसूस होगा।
बाथरूम में फर्नीचर जोड़े
बाथरूम में फर्नीचर एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है बाथरूम को सजाने के लिए, आप अपने बाथरूम में कुछ फर्नीचर लगा सकते है जैसे कोई टेबल जिसमे आप अपना सामान रख सको।
फर्नीचर आपके स्नघर को सजाने में काफी महत्वपूर्ण है। उसको आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हो जैसे एक टेबल के रूप में एक सामान रखने वाली अलमारी के रूप में। आप फर्नीचर के पास भी पौधे रख सकते है जिससे की उसका लुक और भी खूबसूरत होने लग जाए।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
Amazon Sale : TV, Fridge,Ac ,Home Appliances इन सब पर चल रहे डिस्काउंट का लाभ उठाएं
अपने बाथरूम का शावर भी अच्छा लगाए
कई बार ऐसा होता है की आप हर चीज अच्छी लगा देते है पर कुछ ऐसी चीजे लगाने मे आप कंजूसी कर देते है जिसे उसकी सबसे जायदा जरूरत हो।
बाथरूम में सबसे ज्यादा जरूरत शॉवर की ही होती है अगर वो ही अच्छा न हो तो बाथरूम में नहाने का मजा नही आयेगा चाहे आप कैसा भी अपने बाथरूम को सजा ले।
आइए हम आपको कुछ शावर बताते है जो लोग सबसे जायदा इस्तेमाल किए जाते है।
6×6 इंच का यह स्टेनलेस स्टील शॉवर यह काफी सुंदर प्रतीत होता है,एक आम आदमी की बजट का यह शॉवर वाकई बहुत कमाल का है।
यह भी पढ़े :– पढ़ाई करने वाली टेबल
हमेशा लोगो को उप्पर लगने वाले शॉवर ही नहीं बल्कि हैंड शॉवर भी पसंद आते है जिसे लोग लेना चाहते है और उससे नहाना पसंद करते है। ये शॉवर एक शानदार हैंड शॉवर है। जिसे आप अपने बाथरूम में लगाकर उसे सजावट का एक हिस्सा बना सकते हैं।
लाइट से अपने स्नानघर को कैसे सजाएं
लाइट भी आपके स्नानघर को सजाने में काफी योगदान देती है, आप बाथरूम में किस प्रकार की लाइट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं।
आप हल्की लाइट अपने बाथरूम में लगा सकते है, जो की कम रोशनी देती है या आप LED लाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
बाथरूम में शीशा कैसा होना चाहिए
बाथरूम का शीशा भी आपके बाथरूम को सजा सकता है, आप बाथरूम में गोल शीशे लगा सकते हैं। मैने कई जगहों पर देखा है की गोल शीशे बाथरूम में बहुत अच्छे लगते है।
फिल्मों में, मेरे रिश्तेदारों के घर पर और जहां मैं गया उस होटल में सब जगह बाथरूम का शीशा गोल ही पाया गया और वो उस बाथरूम को एक नया लुक दे रहे थे।
वाकई गोल शीशा बहुत की कमाल का लगता हैं, आप शीशे के चारो ओर लाइट लगाकर उसे और भी अच्छा बना सकते हैं।
बाथटब कैसा होना चाहिए
आप ये चाहते है की आप अपने घर के बाथरूम में ही बाहर के जैसे प्राकृतिक स्नान करने का मजा ले तो आप इसे आगे पढ़े।
बाथटब के आस पास आप छोटे-छोटे पत्थर रखकर उसे सजा सकते है। और उन पत्थरो के बीच कुछ पौधे भी लगाकर उसे शानदार बना सकते है। इससे आपको नहाने का मजा आयेगा और एक प्राकृतिक जंगल और झरने का मजा भी आयेगा ।
छोटे बाथरूम को कैसे सजाएं
छोटे बाथरूम को सजाने के लिए आप लाइट्स और मिरर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप बाथरूम की अलमारी में या टेबल पर आरामदायक कपड़े रख सकते है। जो आप हर रोज के कार्यों में उपयोग लेते है जैसे तोलिया हो गया या आपके कपड़े हो गए आप इन्हे हर 2–3 दिनों में बदल ले क्योंकि कुछ समय बाद ये गंदे होने लग जायेंगे जिससे की आपका बाथरूम गंदी स्मेल मारेगा।
बाथरूम गंदा है और आप उसे सुंगदीत रखना चाहते हैं तो आप उसमें परफ्यूम लगा सकते है। पहले बाथरूम को आप पूरा धो ले उसके बाद आप प्रफ्यूम का इस्तेमाल करे वरना गंदगी तो रहेगी उस पर सिर्फ खुशबू ही आएगी।
ध्यान रखे की आपको बाथरूम को पांच दस दिनों में एक बार साफ जरूर करना होगा क्योंकि इसमें कुछ दिनों के बाद बदबू आने लग जाती है।
• बाथरूम में सफेद रंग का इस्तेमाल करे
सफेद रंग बहुत अच्छा होता है यह रात को बहुत चमकता है और इसे हल्का-हल्का रंग दे ताकि ये और भी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगने लगे।
FAQ
छोटे बाथरूम को कैसे सजाएं?
- हल्के रंगों का उपयोग करें।
- बड़े दर्पण लगाएं।
- दीवार पर शेल्फ लगाएं।
- फ्लोर-टू-सीलिंग पर्दे लगाएं।
बाथरूम को कैसे मॉडर्न लुक दें?
- साफ लाइन और न्यूनतम सजावट का उपयोग करें।
- धातु के फिनिश का उपयोग करें।
- काले और सफेद रंगों का कॉम्बिनेशन करें।
बाथरूम को कैसे रोशन करें?
- प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें।
- विभिन्न प्रकार की कृत्रिम रोशनी का उपयोग करें।
बाथरूम में कौन से पौधे लगा सकते हैं?
स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, पेपीरोमिया और ऑर्किड आपके बाथरूम के लिए अच्छे विकल्प हैं।
बाथरूम को डेकोरेट कैसे करें ?
बाथरूम को डेकोरेट करने के लिए आपको बाथरूम में बढ़िया-बढ़िया चीजे लानी होती है जैसे : शॉवर,अच्छी टाइल्स लगाकर ,बढ़िया लाइटिंग लगाकर भी बाथरूम को सजाया जा सकता हैं।
अगर आप चाहे तो बाथरूम में कोई छोटा प्लांट भी लगा सकते है इससे बाथरूम की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ने लगती हैं।
बाथरूम में क्या-क्या सामान लगता हैं ?
बाथरूम में नॉर्मली आपका सामान साबुन,बड़ा शीशा,शॉवर,नल,अगर चाहो तो बाथ टब का भी इस्तेमाल कर सकते हो। लाइट्स और शैम्पू वगैर का भी इस्तेमाल बाथरूम में किया जाता है।
Related Video
Counclusoin
आज हमने इस पोस्ट में जाना की अपने बाथरूम को कैसे सजाना चाहिए? और जाना की आप अपने स्नानघर को कैसे सजा सकते हैं, बाथरूम में शॉवर कैसा होना चाहिए और शीशा कैसा होना चाहिए। जिससे आपका स्नानघर बहुत ही सुंदर दिखने लगे।
इन्हे भी पढ़े :
• बेडरूम के लिए दीवार पेटिंग डिजाइन