बेडरूम में किस तरह के सोफा सेट होने चाहिए? 7 Questions
बेडरूम में ऐसे सोफा सेट होने चाहिए जिसपर बैठते ही आराम आ जाए। यानी सोफा सेट मुलायम भी होने चाहिए और मजबूती भी सोफा सेट की बढ़िया होनी चाहिए जो लंबे समय तक चले।
आज हम आपको इस पोस्ट में बेडरूम में किस तरह के सोफा सेट होने चाहिए? इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। वे कौनसे सोफा सेट हैं जो आपके बेडरूम में सबसे बढ़िया दिखने वाले हैं जो आपके बेडरूम को डेकोरेट भी कर देंगे। आइए बिना किसी देरी किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
“बेडरूम में आरामदायक, छोटे आकार का सोफा या सोफा कम बेड सबसे उपयुक्त रहता है। यह अतिरिक्त बैठने की जगह और मेहमानों के लिए सोने का विकल्प भी प्रदान करता है।”
क्या छोटे बेडरूम में सोफा सेट लगाया जा सकता हैं?
जी हां, आप छोटे बेडरूम में सोफा सेट लगा सकते हैं। जैसा कि इस फोटो में दिखाया गया हैं की आप अपने छोटे बेडरूम के लिए सोफे को बेड के ठीक आगे लगा सकते हैं। जो दिखने में बहुत बढ़िया लग रहा हैं। अगर आप बेड के आगे सोफा नहीं रखना चाहते हैं तो बेडरूम के किसी भी दीवार के पास आप अपना सोफा रख सकते हैं।
अगर आपके बेडरूम में 3 सीटर सोफा रखने की भी जगह नहीं हैं तो आप या तो 2 सीटर वाला सोफा या 1 सीटर वाला सोफा भी अपने बेडरूम के अंदर लगा सकते हैं।
Read More: अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करे?
क्या L आकार का सोफा सेट अपने बेडरूम में लगाया जा सकता हैं?
हां बिल्कुल, अगर आपके बेडरूम में L शेप के सोफा सेट रखने की जगह है तो आप अपने बेडरूम में इस तरह के सोफा को लगा सकते हैं। क्योंकि इस तरह के सोफा रखने के लिए बेडरूम में थोड़ी जगह का होना बहुत जरूरी हैं। L आकार के सोफे कई तरह के आते है जिनकी कुछ साइज छोटी भी होती हैं और कुछ सोफे की साइज बड़ी भी होती हैं।
तो आप अपने बेडरूम की साइज के हिसाब से अपने रूम में L शेप का सोफा सेट आसानी से लगा सकते हैं।
क्या 3 सीटर सोफा सेट बेडरूम के लिए सही रहेगा?
बिल्कुल सही रहेगा, क्योंकि अगर पति-पत्नी का मूड भी कभी बाते करने का होता हैं तो वो भी 3 सीटर सोफे पर बैठकर आराम से अपनी बाते भी कर सकते हैं। या कई बार बच्चे भी इस पर बैठकर खेलते भी हैं जिससे बच्चों को भी सोफे पर अच्छा लगता हैं।
अगर आप अपने बेडरूम में 3 सीटर सोफा सेट को रखते है तो ये आपके बेडरूम को डेकोरेटिव लुक भी देगा। आपके मेहमान भी इसकी तारीफ जरूर करेंगे। आप अपने सोफा को नया लुक देने के लिए सोफे पर बढ़िया चादर भी पहना सकते हैं इससे सोफे का लुक नया देखने को मिलेगा।
Read More: देखें 6-7 डिजाइनर झूमर लाइट्स
क्या बेडरूम में सोफा कम बेड का इस्तेमाल किया जा सकता हैं?
हां जी, आप अपने बेडरूम में Sofa Cum Bed का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के सोफा सेट अक्षर छोटे बेडरूम में इस्तेमाल किए जाते हैं। ताकि ये बेडरूम में कम से कम जगह का इस्तेमाल करे। अगर आपका बेडरूम भी छोटा है तो आप भी सोफा कम बेड का इस्तेमाल अपने बेडरूम में कर सकते हैं।
ये कई तरह की डिजाइनों में आते हैं जिनकी अलग-अलग कीमत होती हैं। आप अपने बेडरूम में जो आपको सही लगे वो सोफा कम बेड लगा सकते हैं।
अपने बजट में सबसे बढ़िया क्वालिटी का सोफा सेट कौनसा हैं?
ये एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी का सोफा सेट है जो हर किसी के बजट में एक दम सही बैठता हैं। इस सोफा सेट की डिजाइन भी बहुत कमाल की हैं जो हर किसी को भा जाती हैं। ये एक दम मुलायम सोफा सेट हैं जिसपर बैठकर आराम आ जाता हैं।
आप इस सोफा सेट को अपने बेडरूम या लिविंग रूम में भी रख सकते हैं। ये एक गुलाबी रंग का सोफा सेट आता हैं जिसकी कीमत सिर्फ 14199 रूपए हैं। इस सोफा सेट को हर कोई पसंद करता है। इसे देखने के लिए Click Here 👈
मैं अपने सोफे को दीवार से कैसे दूर रखूं?
आप अपने सोफे को दीवार से दूर रखने के लिए सोफे को दीवार से 3 इंच दूर ही रख दे। और उसके बाद हो सके तो सोफे के पीछे एक ड्रॉवर रख सकते हैं जो आपके घर की शोभा बढ़ाने में मदद भी करता हैं। अगर आप अपने सोफा सेट को बढ़िया लुक देना चाहते हैं तो उसके उप्पर का कवर भी बढ़िया लेना चाहिए।
आप सोफे के पास एक पौधा भी रख सकते हैं इससे रूम बढ़त सुंदर दिखाई देता हैं। आप सोफे के पास डिजाइनर लाइट्स को भी रख सकते हैं।
Image Source: Amazon.in, Housing.com, wooden Street.com, Decoholic.org
सोफा कितने का आता हैं?
सोफा 7 हजार रूपए से लेकर 40 हजार रूपए तक के आते हैं।
Related Video
Counclusoin
आज हमने इस आर्टिकल में ये बताया हैं की बेडरूम में किस तरह के सोफा सेट होने चाहिए? जो आपके बेडरूम में बढ़िया भी लगे और आपके बेडरूम में एक दम सही तरीके से फिट भी बैठ जाए।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हैं तो इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर करें। अगर आपको होम डेकोरेशन के रिलेटेड और भी जानकारी चाहिए तो आज ही आपकी अपनी वेबसाइट Homedecore24.com को फॉलो जरूर करें।
Also Read
✓ छोटे कमरे को कैसे सजाएं ?
✓ कैसे अपने घर पर सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करें ?
✓ देखे लेटेस्ट 30 डिजाइनर गार्डन झूला डिजाइन