कैसे अपने घर पर सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करें ?

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

बर्थडे पर रूम कैसे सजाएं ? जाने 10 - 12 तरीके
Table of contents

कैसे अपने घर पर सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करें ?

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन,स्टीमर से सजाए बर्थडे रूम को,गुब्बारों से सज्ये अपने घर को,बर्थडे पार्टी के लिए दीवार की सजावट,सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करे लाइटिंग लगाकर

बर्थडे पार्टी हमेशा से ही हर घर में आम बात रही है, लेकिन इसे मिडल क्लास लोग सिंपल बर्थडे डेकोरेशन के रूप में कैसे तैयार करे ये हमेशा सोचते है। सिंपल बर्थडे डेकोरेशन पर कम खर्चा भी आता है इसलिए लगभग सभी लोग इस तरह की पार्टी के लिए एंजॉय करते हैं।

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन ज्यादातर बाहर रहने वाले छोटे रूम में किया जाता है या फिर छोटे घर में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। आइए आज हम आपको बताते है की कैसे आप सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करके आपके घर या रूम को सजा सकते हैं।

घर पर सिंपल बर्थडे डेकोरेशन के लिए आवश्यक सामान ( Ghar Par Simple Birthday Decoration Ke Liye Aavshyak Saaman )

अगर आपके घर पर किसी का जन्मदिन आ गया है और आप उसे जी जान से सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको कुछ बर्थडे पार्टी डेकोरेशन करने के लिए जरूरी सामान की जरूरत पड़ती है जिनके बिना बर्थडे पार्टी फीकी पड़ जाती हैं।

जन्मदिन पर डेकोरेशन करने के लिए आप सबसे पहले घर की थीम को सलेक्ट कर सकते है की आपके घर में किस तरह की डेकोरेशन अच्छी रहेगी। पार्टी की थीम,घर की सजावट,वो रूम जिसमे सिंपल बर्थडे डेकोरेशन पार्टी होने वाली हैं।आइए कुछ चीजों के नाम बताते है जिससे आप अपने घर को सिंपल बर्थडे डेकोरेशन कर सकते हैं।

गुब्बारे से सजाए सिंपल बर्थडे डेकोरेशन

दीवार की सजावट करे जन्मदिन पर

स्ट्रीमर से सजाए बर्थडे रूम

लाइटिंग का भी करे इस्तेमाल

फूलो से सजाए बर्थडे रूम

टीसू पोम – पोम से करे सिंपल बर्थडे डेकोरेशन

आइए अब इनके बारे में हम आपको विस्तार से बताते है की किस तरह से आप इन सब चीजों का इस्तेमाल करके अपने घर या रूम को बर्थडे पार्टी के लिए सजा सकते हैं।

इसे भी पढ़े : गार्डन झूला डिजाइन

‘ हैप्पी बर्थडे ‘ बैनर के साथ सिंपल बर्थडे डेकोरेशन का तरीका

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन

‘ हैप्पी बर्थडे ‘ बैनर के साथ सिंपल बर्थडे डेकोरेशन का तरीका : हैप्पी बर्थडे बैनर के बगैर बर्थडे पार्टी डेकोरेशन करने का मजा ही नही आता। इसके बगैर सारा डेकोरेशन अगर किया हुआ है तो वो भी इसके बिना रूखा सूखा लगता है। आप अपने जन्मदिन या फिर अपने फ्रेंड्स के सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करना चाहते है तो इसका इस्तेमाल आप जरूर करें।

हैप्पी बर्थडे बैनर आपको किसी भी दुकान पर मिल जाएंगे अगर दुकान पर नही मिलते तो आपको ये ऑनलाइन पर जरूर मिल जाएंगे। इन्हे आप अलग-अलग डिजाइन में भी मंगवा सकते है इनकी डिजाइन बहुत सी होती हैं।

अलग-अलग डिजाइन के हैप्पी बर्थडे बैनर देखने के लिए यहां क्लिक करें

गुबारों से करे जन्मदिन की सजावट

गुबारों से करे जन्मदिन की सजावट

गुबारों से करे जन्मदिन की सजावट : गुब्बारे हर फंक्शन पार्टी में इस्तेमाल किए जाते है यहां तक की शादी डेकोरेशन के डेकोरेशन में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करने के लिए गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते है ये ज्यादा महंगे भी नही आते।

गुब्बारों से घर सजाने के लिए सबसे पहले आपको उनमें हवा डालने वाले पंप की जरूरत पड़ती है, या आप अपने मुंह से भी हवा भर सकते हैं। फिर आप गुबारो की माला बनाने के लिए आप उन्हे एक साथ किसी तार पर बांध सकते है।

• प्रवेश द्वार पर लगाए गुब्बारे

जहा आपका रूम है उसके दरवाजे पर आप शानदार तरीके से गुबारो की मालाएं बनाकर दरवाजे को सजा सकते है इसमें आपको थोड़ी मेहनत तो लगेगी लेकिन बर्थडे डेकोरेशन देखने लायक होगा।

• गुब्बारों की मालाएं बनाए

आप कुछ गुब्बारे लीजिए और उन गुब्बारों को हवा दीजिए,हवा देने के बाद एक सुई मे धागे को पिरोए अब आप गुब्बारे की पूंछ के उप्पर से सुई को पिरोए और तब तक उसमे गुब्बारे डालते जाए जब तक की आप उस गुब्बारे की माला को बड़ी नही बना देते।


अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।

इन्हे भी पढ़े : घर का बरामदा कैसा होना चाहिएं


घर पर बर्थडे पार्टी के लिए दीवार की सजावट करने का तरीका

किसी भी घर में दीवारें मेहमानों का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचती है। गुब्बारों के साथ अपनी दीवार को ऐसी जगह पर डिजाइन करे जहां पर केक की कटिंग होती हो क्योंकि फोटोज वही से खींची जाती है जिससे दीवार भी साथ में आती हैं।

गुब्बारों के अलावा दीवारों को और भी कई तरीको से सजाया जाता हैं। आप कागज से बने फूलो या तस्वीरों से बने एक बड़े से कोलाज से अपनी दीवार को सिंपल बर्थडे डेकोरेशन के लिए सजा सकते हैं। आप लाइटिंग के जरिए घर की दीवारों को बर्थडे पार्टी पर सजा सकते है ये वाकई सही रहेगा और इसमें खर्चा भी बहुत कम लगता हैं।

दीवार को आप क्रिस्टल पर्दों से भी सजा सकते है। एक सादी दीवार को रंगीन डिज़ाइन में बदलने के लिए वाशी टेप का भी उपयोग किया जा सकता हैं। एक सिंपल बर्थडे डेकोरेशन के लेहाज़ से आप सोने और सफेद जैसे विपरीत रंगों में दीवार पर चमकीली पट्टियां भी लटका सकते हैं, जिससे बर्थडे पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों का ध्यान आपकी दीवार पर ही टिका रह जाएगा ।

गुब्बारों से घर पर जन्मदिन की सजावट के नए ट्रेंड्स

जब सजावट के लिए गुब्बारों का उपयोग करने की बात आती है तो पन्नी के गुब्बारों ( फॉयल बैलून्स ) का लेटेस्ट चलन हैं। ये चमकदार गुब्बारे बर्थडे सजावट को और अधिक सुन्दर बना देते हैं। जिसका जन्मदिन हो, उसकी उम्र से संबंधित मोज़ेक नंबर के गुब्बारे घर में सजावट के लिए आज कल जरूरी हो गए हैं।

बर्थडे पार्टियों में सजाने के लिए बैलून मोज़ेक नंबर का चलन बन गया है, घर में पार्टियों में दो या तीन रंगों के गुब्बारों का कॉम्बिनेशन आज कल ट्रेंड में है। कुछ गुब्बारों के रंग जो ज़्यादातर पार्टियों में एक साथ देखे जाते हैं, वे हैं गुलाबी और सफेद, चांदी और सोना, नीला और गुलाबी, नीला सोना और सफेद या चांदी का नीला और बैंगनी। जन्मदिन की सजावट के लिए दिल के आकार के गुब्बारे भी लोकप्रिय हैं। पोल्का डॉट्स, हार्ट्स, कोट्स (हैप्पी बर्थडे) गुब्बारों पर फूलों और ज्यामितीय ( geometrical ) डिजाइनों को पार्टी की चुनी हुई थीम के साथ जन्मदिन की सजावट में शामिल किया जा रहा है।

स्ट्रीमर के उपोग से जन्मदिन की सजावट के तरीके

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन : स्ट्रीमर का उपयोग हर तरह के फंक्सन में किया जाता हैं चाहे कोई ऑफिस का उद्घाटन हो या कोई पार्टी हो इसका इस्तेमाल हमेशा से ही चलता आ रहा है और स्ट्रीमर का इस्तेमाल होता रहेगा।

बर्थडे स्ट्रीमर कई प्रकार के आते है इनमे बहुत से रंग पाए जाते है और ये पार्टियों और बर्थडे मे सजाने का इसका बहुत बड़ा योगदान रहता हैं। बर्थडे स्ट्रीमर लंबाई के हिसाब से आते है और इनकी अलग-अलग प्राइस होती हैं। 3×6 फिट लगभग 250 रुपए से 300 रुपए के आस पास आते हैं।

बर्थडे डेकोरेशन मे काम आने वाले सभी सामानों को देखे

टीसू पोम-पोम से करे सिंपल बर्थडे डेकोरेशन

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन : टीसू पॉम पॉम का इस्तेमाल घर और रूम को डेकोरेट करने में काम लिया जाता है,ये बहुत सुंदर और डेकोरेटिव लगते है एकदम फूलो की तरह दिखते है।

ये दीवार, खिड़की, कोना, बुकशेल्फ़, सीढ़ियों की रेलिंग, यहां तक कि बर्थडे टेबल से लटकाए जा सकने वाले पोम-पोम्स की माला से भी सुन्दर सजावाट कर सकते हैं।

सिंपल बर्थडे डेकोरेशन के लिए लाइटिंग का इस्तेमाल करना

लाइटिंग को आप टेबल के चारो तरफ और दीवार पर लटका सकते है इससे बर्थडे एकदम डेकोरेटिव लगेगा। आपको बस ये ध्यान रखना है की आप बहुत अच्छी लाइट्स का इस्तेमाल बर्थडे डेकोरेशन के लिए करे। लाइट्स को आप रूम के मेन दरवाजे पर लगा सकते है इससे घर के अंदर आने वाले मेहमानों को लाइट्स सजी हुई बहुत अच्छी लगेगी और आपका घर भी इससे बहुत डेकोरेटिव लगेगा।


इसे भी पढ़े :

✓ घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए


फूलों से करे घर पर सिंपल बर्थडे डेकोरेशन

फूलो से आप अपने घर पर बर्थडे डेकोरेशन कर सकते हैं। आप फूलों की मालाएं लाकर बर्थडे केक वाली टेबल पर इन्हे लटका सकते है। आप फूलो की मालाओं को घर के मेन दरवाजों पर भी लटका सकते है इससे प्रकृति का माहौल भी बना रहेगा और वातावरण भी शुद्ध रहेगा जिससे वातावरण में एक अलग ही खुशबू रहेगी।

आप फूलो को नीचे फर्श पर भी फैला सकते है अगर आप स्ट्रीमर का उपयोग नहीं करना चाहते है तो आप उसकी जगह पर फूलो को भी बरसा सकते है इससे आपको एक नया अनुभव भी लगेगा।

बर्थडे टेबल को सजाने के तरीके

बर्थडे टेबल को डेकोरेट करने के लिए सबसे पहले आपको उसके उप्पर एक अच्छा सा डेकोरेटिव कपड़ा बिछाना होगा जिससे टेबल एकदम सुंदर और बढ़िया दिखे। उसके बाद आप रंग बिरंगे स्ट्रीमर को टेबल के चारो तरफ लटका सकते है। बाद में कुछ छोटे-छोटे कटिंग रंग बिरंगे स्ट्रीमर्स को टेबल पर बिछा सकते है इससे टेबल एकदम शानदार और डेकोरेटिव दिखेगी।

आप चाहे तो टेबल को सिंपल बर्थडे डेकोरेशन कर सकते है। आप इसमें फूलो को भी मिला सकते है आपको फूलो को पूरी टेबल पर बिछा देना हैं। आप चाहे तो फूलो की मालाओं को टेबल के चारो तरफ लटका सकते हो इससे टेबल को एकदम शानदार सजावट मिल जाएगी।

लड़कियों के लिए बर्थडे डेकोरेशन के तरीके

किसी भी लड़की के लिए जन्मदिन पर घर सजाते समय जरूरी नहीं की गुब्बारे,लाइट्स सब गुलाबी रंग का ही सजा दिया जाए। हर लड़की की पसंद अलग होती है अगर आपके चाहने वाली लड़की को कोई दूसरा कलर पसंद है तो आप उसके पसंद के रंग का सिंपल बर्थडे डेकोरेशन कर सकते हैं। इससे वो लड़की भी खुश हो जाएगी और आपकी मेहनत भी सफल हो जाएगी।

एक टीनएज लड़की के लिए, चमकदार गुब्बारे, नियॉन सजावट, चमकदार टेबल लेआउट के साथ एक चमकदार थीम वाली पार्टी को चुने। घर पर जन्मदिन की सजावट के लिए अन्य थीम है, जैसे स्पा थीम, इंस्टाग्राम थीम, डांस और कैरी ओके, मर्डर मिस्ट्री, स्पेस थीम इत्यादि, जो लड़की की रुचि के आधार पर चुनी जा सकती हैं।

लड़को के लिए सिंपल बर्थडे डेकोरेशन के तरीके

लड़के हमेशा ऐसे ही मस्त रहते है लेकिन अगर आप उनके लिए बर्थडे डेकोरेशन करना चाहते है तो बेलुंस लगाकर और स्टीमर लगाकर रूम को शानदार और डेकोरेटिव बना सकते हैं। अगर यह एक टीनएज की पार्टी है, तो पार्टी का माहौल बनाने के लिए जन्मदिन के बैनर, लिट-अप लेटरस और पेपर लालटेन के साथ घर को सजाएं।

आप चाहे तो पूरे घर या पूरे रूम में मोमबत्ती लगाकर पूरे माहौल को एक अलग ही लुक दे सकते है इससे वाकई बहुत बढ़िया एक्सपीरियंस रहेगा।

घर पर बर्थडे डेकोरेशन कैसे करे ?

आप घर पर बर्थडे डेकोरेशन गुब्बारों से,स्टीमर से,मोमबत्ती से कर सकते है।बाकी हमने इस पोस्ट में आपको पूरी जानकर बताई है की किस तरीके से आप सिंपल बर्थडे डेकोरेशन कर सकते हैं।

बर्थडे पर रूम कैसे सजाया जाता हैं ?

बर्थडे पर रूम को सजाने के लिए आपको एक टेबल की जरूरत पड़ेगी जिस पर केक को काटा जाएगा। और आपको स्टीमर,गुब्बारे, लाइट्स इन सब चीजों की जरूरत रूम सजाने के लिए पड़ेगी।

बैलून कैसे लगाते है ?

बैलून को लगाने के लिए सबसे पहले आप बैलून में हवा डालिए फिर आपको बेलून के मुंह को बांधना होगा उसके बाद ऊपर वाले सिरे से सूई धागा पिरोकर सब बेलून को एक साथ जोड़कर आप बैलून को जहा चाहे वहां पर लगा सकते हैं।

जन्मदिन मनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

केक,बिस्कुट,गुब्बारे,बर्थडे मोमबत्ती, बर्थडे चॉकलेट ,पटाखे ,डेकोरेशन आइटम,केप, म्यूजिक सिस्टम,उपहार,नमकीन इन सबकी जरूरत जन्मदिन मनाने के लिए पड़ती हैं।

बर्थडे पर दीवार की सजावट कैसे करें ?

हैप्पी बर्थडे बैनर लगाकर आप दीवार को सजा सकते है,साथ ही आप बैलून और स्टीमर लगाकर दीवार को एक शानदार लुक दे सकते हैं।

Conclusion सार

आज हमने इस पोस्ट में जाना की सिंपल बर्थडे डेकोरेशन कैसे कर सकते है। साथ ही वो तरीके बताए जिससे आप अपने बर्थडे पर अपने रूम को सजा सकते है किन चीजों की मदद से आप अपने घर या रूम को जन्मदिन पर सजा सकते हैं।

अगर आप सच में सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करना चाहते है तो आपको एक केक,बेलून,और स्टीमर की जरूरत पड़ेगी इससे आप बर्थडे को सिंपल तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े

✓ घर की बाहरी दीवार को कैसे सजाएं

✓ डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए?

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *