लेटेस्ट 30 बाथरूम टाइल्स डिजाइन और कुछ गाइडेंस

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

लेटेस्ट 30 बाथरूम टाइल्स डिजाइन और कुछ गाइडेंस

लेटेस्ट 30 बाथरूम टाइल्स डिजाइन और कुछ गाइडेंस

लेटेस्ट 30 बाथरूम टाइल्स डिजाइन और कुछ गाइडेंस

आजकल घर के मालिक अपने बाथरूम को स्टाइलिश डिजाइनर बाथरूम टाइल्स से सजाते है जो न केवल सुरक्षित है बल्कि अधिक चलने वाली भी है। बाथरूम की दीवार की टाइल दीवार की नमी और रिसने से बचा सकती हैं। बाथरूम की फर्श की टाइल फिसलने और आपके चोट लगने से रोक सकती हैं। टाइलिंग भी बाथरूम को सजाने में बहुत मददगार साबित होती हैं। बाथरूम को टाइल्स से सजाने के लिए यह हमने कुछ गाइडेंस दी है जिससे आपको कुछ मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े : 10 स्टडी टेबल

बाथरूम टाइल्स के प्रकार

यहां कुछ गाइड दी हुई है जिससे आप यह तय कर पाएंगे की बाथरूम टाइल्स डिजाइन आप किस तरीके से लगा पाओगे और कैसी बाथरूम टाइल्स डिजाइन लगानी हैं।

संगमरमर बाथरूम टाइल्स डिजाइन : संगमरमर टाइलो का उपयोग फर्श के साथ-साथ दीवारों पर भी किया जाता है, संगमर की टाइल्स मे आप कोई भी रंग को चुन सकते है इसमें एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध हैं।

चुना पत्थर बाथरूम टाइल्स डिजाइन : अपने हल्के रंग के साथ चुना पत्थर टाइल बाथरूम फर्श के लिए सबसे उपयुक्त हैं। आमतौर पर चुना पत्थर को गहरे रंगों में पसंद किया जाता हैं, लोग आमतौर पर इसे शॉवर के पास लगाते है इससे बाथरूम की खूबसूरती बनी रहती है जिससे बाथरूम में नहाने का मजा भी लिया जा सकता हैं।

चीनी मिट्टी की बर्तन टाइल : इस टाइल को ज्यादातर लोग पसंद करते है,और ये सिरेमिक की तुलना में सिघन है और बहुत सख्त हैं। चीनी मिट्टी की टाइल दीवारों और फर्श के लिए उपयुक्त है इसे दोनो जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

विनाइल टाइल : बाथरूम के टाइल के हिसाब से विनाइल टाइल सस्ती हैं,और विनाइल टाइल उच्च स्तर की व्यवहारिकता प्रदान करती हैं। इसलिए यह हर बाथरूम के लिए परफेक्ट हैं,साथ ही यह टिकाऊ,आराम और सुरक्षा को लेकर अन्य टाइलो के मुकाबले बेहतर हैं।

ग्लासी टाइल्स : अगर आपके घर में छोटा बाथरूम है तो आप ग्लासी टाइल्स से अपने बाथरूम को आसानी से सजा सकते हो। ग्लास फिनिश इसे अच्छा और चमकदार बनाता है और इसे पोंछना आसान हैं।

दीवारों और फर्शों के लिए बाथरूम टाइल्स कैसे चुने ?

एक बार जब आप बाथरूम टाइल सामग्री का प्रकार तय कर लेते हैं, तो आप शैली और बाथरूम टाइलिंग के अन्य तत्वों का चयन करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। यह आपको पता होना चाहिए:

  • यदि आप दीवारों के लिए ग्लॉस-फिनिश टाइल पसंद करते हैं और एक निरंतर उपस्थिति चाहते हैं, तो फर्श के उद्देश्यों के लिए, मैट फ़िनिश में समान टाइल उपलब्ध होने पर टाइलों का चयन करें।
  • आपके द्वारा चुने गए टाइल के प्रकार के बावजूद, पर्ची प्रतिरोध एक महत्वपूर्ण कारक है।
  • टाइलें जिनमें स्वाभाविक रूप से मैट या खुरदरी सतह होती है या घर्षण पैदा करने के लिए बहुत सारी ग्राउट लाइनें होती हैं, आदर्श होती हैं।
  • एक ही टाइल का उपयोग करने पर विचार करें लेकिन भिन्नता के लिए एक अलग प्रारूप में उदाहरण के लिए, आप फर्श के लिए आयताकार टाइलें और दीवारों के लिए वर्गाकार टाइलें चुन सकते हैं।
  • यदि आप दीवार और फर्श की टाइलों के बीच कंट्रास्ट रखना पसंद करते हैं, तो दीवारों पर हल्के रंगों और फर्श पर गहरे रंग की कोशिश करें। इससे सफाई में आसानी होगी। आप पैटर्न, आकार आदि के साथ कंट्रास्ट भी खेल सकते हैं।

अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं

बाथरूम टाइल्स के लिए डिजाइनर स्टीकर देखे जिसे बाथरूम में आसानी से लगाया जा सकता हैं


30 लेटेस्ट बाथरूम टाइल्स डिजाइन

ऊपर हमने बाथरूम टाइल्स के बारे में जान लिया और उनके प्रकार के बारे में भी जान लिया हैं। अब हम आपको बाथरूम टाइल्स डिजाइन बताते है जिसे आप अपने बाथरूम में लगाना पसंद करोगे तो चलिए शुरू करते हैं।

लेटेस्ट बाथरूम टाइल्स डिजाइन

लेटेस्ट बाथरूम टाइल्स डिजाइन : ये एक शानदार बाथरूम टाइल्स डिजाइन है जो की हल्के भूरे रंग की टाइल है इसको आप अपने बाथरूम की दीवार और फर्श पर दोनो जगह इसको लगा सकते हो। ये टाइल थोड़ी चिकनी ज्यादा है इसलिए इसमें फिसलने का खतरा बना रहेगा लेकिन दिखने में एक दम शानदार डिजाइनर और साफ करने में बिलकुल आसन।


लेटेस्ट बाथरूम टाइल्स डिजाइन

लेटेस्ट बाथरूम टाइल्स डिजाइन : बाथरूम के वॉल पर लगने वाली ये टाइल्स खुरदरी है ये टाइल्स दिखने में काफी मस्त लग रही है और इसे थोड़ा साफ करना मुश्किल है। क्योंकि खुरदरी होने के कारण इसमें मेल कचरा इसके गड्ढों मे चिपक जाता है लेकिन टाइल्स एक दम शानदार है। आप ऐसी टाइलो का इस्तेमाल अपने बाथरूम की दीवारों पर कर सकते है इन्हे अपने बाथरूम की दीवार पर लगा सकते हैं।


मकान बाथरूम टाइल्स डिजाइन

मकान बाथरूम टाइल्स डिजाइन : ये ज्यादा डिजाइनर टाइल तो नही है लेकिन नोर्मल डिजाइन बाथरूम टाइल है ये दिख तो खुरदरी रही है लेकिन ये खुरदरी टाइल नही है इसकी डिजाइन ही ऐसी बनी हुई हैं जिससे ये बाथरूम टाइल खुरदरी दिखे। इसे खासतौर पर ज्यादातर लोग फर्श की टाइलो में इस्तेमाल करते हैं, इसे दीवार पर भी लगाया जा सकता है ।


मकान बाथरूम टाइल्स डिजाइन

मकान बाथरूम टाइल्स डिजाइन : ये एक लग्जरी टाइल की डिजाइन है इसे खासतौर पर बड़े होटलों के बाथरूम में लगाया जाता है, जिससे कस्टमर ज्यादा अच्छा फील कर सके। इस बाथरूम टाइल डिजाइन में आपको 2 तरह के डिजाइन देखने को मिलेंगे एक चिकनी टाइल जो फिसलती है और एक खुरदरी टाइल जिसमे फिसलने का कम खतरा रहता है। अब ये आप पर डिपेंड करते है की आप किस तरह की टाइल का इस्तेमाल अपने बाथरूम की डिजाइन में करते हैं।

आप खुरदरी टाइल का इस्तेमाल अपने दीवार की टाइल लगाने में कर सकते है और चिकनी फिसलन टाइल का इस्तेमाल नीचे फर्श पर कर सकते है। क्योंकि फर्श को साफ करने में बहुत आसानी होगी और चिकना समतल होने के कारण टाइल मे पानी का ठहराव भी कम रहेगा।


बाथरूम फर्श डिजाइन

बाथरूम फर्श डिजाइन : यह भी एक लग्जरी बाथरूम फर्श टाइल डिजाइन है, आप देख सकते है ये टाइल्स फर्श और दीवार पर दोनो जगह पर लगाई गई है। अगर आप ऐसी टाइल अपने बाथरूम में लगाओगे तो आपके बाथरूम में मानो चार चांद लग गए हो। आप इसे और भी ज्यादा डेकोरेटिव बनाने के लिए बाथरूम में लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे बाथरूम की टाइल्स और भी ज्यादा खूबसूरत बनेगी।


3D बाथरूम टाइल्स डिजाइन

3D बाथरूम टाइल्स डिजाइन : ये एक 3D प्रिंटेड बाथरूम टाइल डिजाइन है इसे आप अपने बाथरूम या घर के किसी भी कमरे में लगा सकते हैं। नीले रंग की ये बाथरूम टाइल इस बाथरूम को काफी ज्यादा शूट करती है मानो दोनो एक दूसरे के लिए बने है।


बाथरूम टाइल्स डिजाइन

बाथरूम टाइल्स डिजाइन : ये टाइल नही बल्कि स्टीकर है जो दिखने में टाइल्स की तरह दिख रहा है इसे आप अपने बाथरूम की टाइल्स की जगह इस्तेमाल कर सकते है ये वॉटरप्रूफ भी है। ये पत्थर की डिजाइन का टाइल स्टीकर है जिसे अगर आपने अपने बाथरूम में लगाएं तो एक अलग ही लुक नजर आएगा । आप चाहे तो इसे दीवार के सिर्फ नीचे ही लगा सकते है इसमें इस स्टीकर को कोई नुकसान भी नही होगा।

आजकल लगभग सभी ऐसे स्टीकरो का ही इस्तेमाल करते है अपना समय और पैसा बचाने के लिए। ये सस्ता भी आता है और सुंदर भी दिखता हैं आप इसे अपने बाथरूम की टाइल्स डिजाइन का हिस्सा बना सकते हैं।


बाथरूम टाइल्स डिजाइन

3D बाथरूम टाइल्स डिजाइन : ये एक 3D प्रिंटेड टाइल है जिसपर मछली और पानी की छवि दर्शाई गई है। अगर आप बाथरूम में नहाने का मजा लेना चाहते है तो कुछ ऐसी बाथरूम टाइल्स डिजाइन का इस्तेमाल अपने बाथरूम में कर सकते हैं। इस टाइल पर आप फिसल भी सकते है क्योंकि ये चिकनी टाइल है जिसपर आसानी से फिसलन हो सकती हैं। ये फर्श की 3डी टाइल है।


अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं


दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : आप इस डिजाइनर टाइल्स को देख सकते है कितनी शानदार और आकर्षक टाइल की डिजाइन है। ये टाइल चिकनी है इसे आराम से साफ भी किया जा सकता हैं, बाथटब के साइड में जो डब्बों वाली टाइल देख रहे हो वो टाइल आप अपने बाथरूम के बाथटब के साइड के हिस्से पर ही सबसे बेस्ट दिखाई देती हैं।


टॉयलेट बाथरूम टाइल डिजाइन

टॉयलेट बाथरूम टाइल डिजाइन : ये बाथरूम और टॉयलेट के लिए काले रंग की टाइल डिजाइन है जो की फर्श और दीवार की टाइल से लगभग मेल खाती हैं। इन टाइलो का इस्तेमाल वीआईपी घरों के बाथरूम में किया जाता है ये महंगी टाइल आती है लेकिन दिखने में काफी सुंदर है।

इसे आप अपने बाथरूम और टॉयलेट दोनो जगह मे इस्तेमाल कर सकते है इसमें फिसलन ज्यादा है तो नहाते वक्त ध्यान से बाथरूम के बाहर जाइएगा वरना गिरने का खतरा बना रहेगा और इससे चोट भी लग सकती हैं ।


टॉयलेट बाथरूम टाइल डिजाइन

टॉयलेट बाथरूम टाइल डिजाइन : इस बाथरूम की टाइलो की डिजाइन लकड़ी जैसी है और ये खुरदरी आती है अगर आप फिसलने से डरते है या आपके घर में आपके मां पापा अब बूढ़े हो गए और वो ठीक से चल नहीं सकते तो आपको फिसलने वाली टाइलो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आपको ऐसी ही खुरदरी टाइल्स का इस्तेमाल अपने बाथरूम की डिजाइन के लिए करना चाहिए ध्यान रखे की ज्यादा गड्ढों वाली खुरदरी टाइल्स न ले बल्कि हल्की खुरदरी टाइल्स ले जिससे फिसलने का खतरा कम बना रहे।


3D प्रिंटेड बाथरूम टाइल डिजाइन

3D प्रिंटेड बाथरूम टाइल डिजाइन : मछली और फूलो से प्रिंटेड ये 3D बाथरूम टाइल्स फर्श पर काफी जच रही है। ये टाइल्स फिसलने मे बहुत ज्यादा कारगर है, इसकी सफाई बड़े आराम से की जा सकती हैं क्योंकि ये चिकनी टाइल है।हमेशा चिकनी टाइल्स चाहे वो दीवार वाली हो या फर्श वाली टाइल उन्हे आसानी से साफ किया जा सकता हैं।


बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : मछलियों वाली डिजाइनर टाइल इसका इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घरों में आपको देखने को मिल जाएगा। डॉल्फिन पानी से बाहर निकलती हुई ये टाइल डिजाइन बहुत शानदार है ये ज्यादा फिसलने वाली टाइल तो नही है लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा बाथरूम की टाइल्स लगाने वाली दीवारों पर हुआ है।

ऐसी टाइलो को फर्श पर नही लगाया जाता वो बाथरूम के फर्श के साथ मेल नहीं खाती है इनका इस्तेमाल तो सिर्फ बाथरूम की दीवारों पर ही अच्छा लगता हैं।


दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : समुंद्र में डूबते हुए सूरज और डॉल्फिन का बाहर साथ निकलना ये एक शानदार और बेहतर टाइल की डिजाइन है। अगर आपको समुंद्र और डॉल्फिन पसंद है तो ऐसी टाइल अपने बाथरूम में लगा सकते है। इससे आपको नहाने में मजा भी आयेगा और आपका बाथरूम डेकोरेटिव भी लगेगा। टाइलो का बहुत बड़ा योगदान होता है किसी बाथरूम को डेकोरेट करने पर।


दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : दीवार पर लगने वाली बाथरूम टाइल्स डिजाइन ये एक ईंट की डिजाइन वाली टाइल्स है जिसे खासतौर से बाथरूम की दीवारों के लिए बनाया हुआ है। इसे आप आसानी से साफ भी कर सकते है और ये आपके बाथरूम को अच्छा लुक भी देती हैं।

ये टाइल्स ज्यादा महंगी नही है आप अपने बजट में इसे खरीद भी सकते है। इसे मिडल क्लास लोग अपने बाथरूम की दीवार की टाइल्स लगाने में ज्यादा इस्तेमाल करते है ये सस्ती भी है और दिखने में सुंदर भी।


दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : दीवार पर लगने वाली इस टाइल की डिजाइन को वो लोग ज्यादा पसंद करते है जो लोग प्रकृति से प्यार करते है, क्योंकि इस टाइल मे जंगल की फिलिंग आती है। हालांकि इसपर कोई पेड़ की फोटो नही है लेकिन इसमें जंगल की फिलिंग आती है और इन्हे वो लोग ज्यादा लगाते हैं।

अगर इस बाथरूम टाइल्स के साथ अगर कुछ प्लांट्स लगा दिए जाए तो बाथरूम का नजारा देखने लाकायक होगा।


अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं


दीवार टॉयलेट बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार टॉयलेट बाथरूम टाइल्स डिजाइन : ये डिजाइनर टाइल्स बाथरूम और टॉयलेट के लिए सही साबित हुई है। इसकी डिजाइन भी बहुत सिंपल है आप चाहे तो इसका इस्तेमाल अपने बाथरूम की दीवारों पर डेकोरेशन के रूप में कर सकते हैं।


फर्श और दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन

फर्श और दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : फर्श पर लगी ये टाइल्स डिजाइन खुरदरी है अगर आपके घर में बच्चे है और आप बाथरूम बनाना चाहते है, या फिर बाथरूम को दोबारा रेनोरेट करना चाहते है तो आपको नीचे फर्श पर खुरदरी टाइल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बच्चे को कम फिसलन होगी जिससे बच्चों को चोट नहीं लगेगी।

इस बाथरूम में दीवार टाइल्स का कम इस्तेमाल किया गया है अगर आपके पास बजट नही है तो आप POP भी करवा सकते है जैसा की इस बाथरूम में की हुई है ये अच्छी भी दिखेगी।


टॉयलेट बाथरूम टाइल्स डिजाइन

टॉयलेट बाथरूम टाइल्स डिजाइन : टॉयलेट टाइल्स इसमें हल्के काले रंग की ओर नॉर्मल भूरे रंग की टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है जो की इस टॉयलेट और बाथरूम को बहुत सुंदर और डेकोरेटिव बनाता हैं।

शॉवर के बीच वाली टाइल्स लोगो को काफी पसंद आ रही है और इस बाथरूम और टॉयलेट की इस डिजाइन को देख लोग अपने घर में इसी तरह की टाइल्स या स्टीकर लगवा रहे है जिससे उनका भी बाथरूम डेकोरेटिव लगे।


फर्श बाथरूम टाइल्स डिजाइन

फर्श बाथरूम टाइल्स डिजाइन : लकड़ी की डिजाइन की सुंदर बाथरूम टाइल्स जिसे देखकर आपका मन बार-बार इसे देखने का ही करेगा। टाइलो के अलग-अलग प्रकार होते है। उसमे टाइल्स की डिजाइन तय करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए थोड़ा सोच समझकर टाइल्स चुने क्योंकि बाथरूम की टाइल्स बार-बार नहीं बदली जाती है।

इसलिए जब भी आप अपने बाथरूम की टाइल्स लगाना चाहते है उससे पहले रिसर्च कर ले और बाद में अपने बाथरूम के लिए बाथरूम टाइल्स डिजाइन स्लैक्ट करे।


दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : दीवार पर शॉवर के पास लगी ये बाथरूम टाइल्स डिजाइन ये दो तरह की आती है खुरदरी और चिकनी। लेकिन जब भी आप ऐसी दीवार पर लगने वाली टाइल्स ले तो खुरदरी ले ये बाथरूम में एक नई जान डाल देती हैं।

हैंड वॉश टब के पास लगने वाली ये डेकोरेटिव टाइल इसकी वजह से बाथरूम में एक नई जान आ गई हैं। एक बात का ध्यान रखे बाथरूम में टाइल्स चाहे अलग-अलग ही क्यों न हो लेकिन उसकी डिजाइन बेस्ट है तो आपका बाथरूम बेस्ट हैं।


दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन

दीवार बाथरूम टाइल्स डिजाइन : जैसा की हमने अभी उप्पर बताया की चाहे कितनी भी टाइल्स की डिजाइन बाथरूम में अलग-अलग क्यों ना हो लेकिन अगर टाइल्स की डिजाइन सही है तो आपका बाथरूम डेकोरेटिव हमेशा रहेगा।

अब आप इस बाथरूम में देख सकते है की इसमें 3 तरह की टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इससे बाथरूम की सजावट पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है बल्कि ये बाथरूम और भी ज्यादा निखर रहा हैं।


फर्श बाथरूम टाइल डिजाइन

फर्श बाथरूम टाइल डिजाइन : फर्श पर लगी इस डिजाइनर टाइल का लुक वाईट हाउस के बाथरूम की तरह लग रहा है और इसे दीवारों पर भी लगाया गया है।

अगर टाइल्स की डिजाइन अच्छी हो तो आपको अलग-अलग टाइल की जरूरत भी नहीं पड़ती आप एक समान टाइल्स भी बाथरूम के चारो तरफ और फर्श पर लगा सकते हो।


फर्श बाथरूम टाइल डिजाइन

फर्श बाथरूम टाइल डिजाइन : ये टाइल्स भी उप्पर वाली टाइल्स का लगभग मेल खाती है, अगर आप चाहे तो टाइल्स को पूरी दीवार से ढक सकते है या फिर इसमें प्लास्टर ऑफ पेरिस भी करवा सकते है। ये चिकनी और फिसलन टाइल्स है इससे बच्चों और आपको गिरने का खतरा हमेशा बना रहेगा।

बल्कि हमने हमारे बाथरूम में ऐसी ही टाइल्स लगाई है और हम खुस 4 – 5 दिनों में एक दो बार उसमे फिसलन की वजह से गिर भी जाते हैं।


अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।


फर्श बाथरूम टाइल डिजाइन

फर्श बाथरूम टाइल डिजाइन : दीवार और फर्श पर एक समान टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है और इस टाइल का रंग भूरा है जो इस बाथरूम पर काफी जचता है। इसे डेकोरेटिव और अच्छा लुक देने के लिए टाइल्स जैसे स्टीकर का इस्तेमाल किया गया है जो वॉटरप्रूफ भी आते हैं।

इन स्टीकर से आप भी अपना बाथरूम डेकोरेटिव बना सकते हो इसमें कई तरह की डिजाइन भी आती हैं।


बाथरूम टाइल डिजाइन

बाथरूम टाइल डिजाइन : दीवार और फर्श पर वाईट और ब्लैक टाइल्स डिजाइन का कॉम्बिनेशन बहुत जचता है। इस बाथरूम में आपको बहुत बढ़िया और डेकोरेटिव टाइल्स देखने को मिल जाती है, जो इस बाथरूम का लुक दूसरे बाथरूम से डिफरेंट कर देता हैं।


फोटो गैलरी – बाथरूम में टाइल्स डिजाइन:

बाथरूम में टाइल डिजाइन
बाथरूम में टाइल डिजाइन
बाथरूम में टाइल डिजाइन
बाथरूम टाइल्स डिजाइन
बाथरूम टाइल्स डिजाइन
बाथरूम टाइल्स डिजाइन
बाथरूम टाइल्स डिजाइन
बाथरूम टाइल्स डिजाइन
बाथरूम टाइल्स डिजाइन
बाथरूम टाइल्स डिजाइन

हमने आपको ये कुछ बाथरूम की टाइल्स डिजाइन बताई हैं, आशा करते है आपको ये पसंद आई होगी अभी शॉर्टकट में आपको बताते है की इस पूरे आर्टिकल बाथरूम टाइल्स डिजाइन में आखिर हमने क्या-क्या बताया है जिससे आपको फायदा हो सके।

और ज्यादा टाइल्स की डिजाइन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Conclusion ( सार )

इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया की बाथरूम टाइल्स डिजाइन कितने तरह की होती है। लेटेस्ट बाथरूम टाइल्स की डिजाइन भी बताई जिससे आपको अंदाजा भी लग गया की मार्केट में नई कौनसी बाथरूम टाइल्स आई हैं। साथ ही बाथरूम के फर्श और दीवार डिजाइन के बारे में बताया और फोटो के जरिए बताए भी की बाथरूम की टाइलो की डिजाइन कैसी हैं।

उम्मीद करता हूं की आपको इस आर्टिकल बाथरूम टाइल्स डिजाइन से कुछ मदद मिली होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर करे।

पूछे जाने वाले सवाल

बाथरूम में फर्श के लिए कौनसी टाइल्स सबसे अच्छी होती हैं ?

बाथरूम मे फर्श के लिए खुरदरी टाइल्स सबसे अच्छी होती है क्योंकि इसमें फिसलन कम होती है। अगर आप चिकनी टाइल बाथरूम के फर्श के लिए ले आओगे तो उसमे बार-बार फिसलने का खतरा रहता है जिससे चोट भी लग सकती हैं।

बाथरूम मे टाइल्स कौनसी लगाएं ?

बाथरूम मे आप दीवार पर चिकनी और खुरदरी दोनो टाइलो का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन फर्श पर आपको सिर्फ खुरदरी टाइल्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

बाथरूम की टाइल्स की सफाई कैसे करे ?

बाथरूम की टाइल्स की सफाई आप पानी से धोकर कर सकते है और इसमें आप कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

✓ घर का बरामदा कैसा होना चाहिएं उसे कैसे सजाएं? जाने 5 से 10 तरीके

✓ छोटे से किचन को कैसे सजाए ?

✓ दीवार की सजावट कैसे करे ?

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *