बेडरूम में क्या-क्या सामान रखना चाहिए और क्या नहीं ?
बेडरूम में बहुत से ऐसे सामान रखे जा सकते हैं जो बेडरूम की सुंदरता को बढ़ाते हैं। जैसे: डिजाइनर पलंग, डिजाइनर टेबल, बेड साइड टेबल, अच्छा कार्पेट या बढ़िया लाइट इन सब सामानों को आप अपने बेडरूम के अंदर रख सकते हैं। ये सामान बेडरूम में अच्छे भी दिखते हैं और इनके बगैर बेडरूम अच्छा भी नहीं लगता।
आज हम आपको बेडरूम में कौनसा सामान रखना चाहिए और कौनसा सामान नहीं रखना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं। तो कहीं जाएगा नहीं आपको यहां पर बहुत वैल्यू मिलने वाली हैं इसे आगे पढ़ते रहिएगा।
बेडरूम सामान लिस्ट इन हिन्दी
मैने अपने बेडरूम को सजाने के लिए जगह-जगह से बेडरूम के सामान की लिस्ट देखी की कौनसा सामान बेडरूम में अच्छा लगता हैं। जिन्हे मैं खुद अपने बेडरूम के अंदर लगा सकता हूं वो भी अपने बजट में। तो आइए ऊन सामानों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
- बेड
- बेडसाईड टेबल
- सोफा
- टीवी
- अलमारी
- तकिए
- बिस्तर
- मिरर
इन सब सामान को आप अपने बेडरूम में रख सकते हैं। ये सामान नॉर्मली हर बेडरूम में होना चाहिए। आगे हम आपको ये भी बताएंगे कि आप अपने बेडरूम को किन समानों को रखकर बेडरूम को डेकोरेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अपने बेडरूम को कैसे डेकोरेट करे?
बेडरूम सामान प्राइस लिस्ट
बेडरूम सामान | बेडरूम सामान प्राइस |
बढ़िया बेड | ₹27000-50000 |
सोफा | ₹15000-30000 |
अलमारी | ₹20000-40000 |
LED TV | ₹10000-30000 |
बेडसाइड टेबल | ₹4000-10000 |
बिस्तर | ₹2500-3000 |
टेबल | ₹3000-7000 |
बेडरूम में ज्यादातर इन्ही सामानों का इस्तेमाल किया जाता हैं। और वे सामान लगभग इसी प्राइस रेंज में मिलते हैं। आप इन प्राइस को अमेजन या फ्लिकार्ट से में कर सकते हैं।
ये चीजे बेडरूम को आरामदायक और स्टाइलिश बनाने में करती हैं आपकी मदद
अगर आप बेडरूम की सामान वाली लिस्ट में कुछ और भी चीजे जोड़ना चाहते है तो हम आपको ऐसी चीजे बताने वाले है जो बहुत ही सस्ती आती हैं। जिनसे बेडरूम भी डेकोरेटिव दिखता हैं।
• कारपेट या गलीचा
बेडरूम में कारपेट रखना बहुत जरूरी होता हैं और ये सस्ता भी आता हैं। कारपेट बेडरूम को डेकोरेटिव बनाता हैं। और सर्दियों में आपके पैर भी कारपेट की वजह से ठंडे नहीं होंगे। आप अपने बेडरूम के रंग के मेल का ही कारपेट खरीदे जो आपके बेडरूम को डेकोरेटिव बनाएगा।
• सामान रखने की जगह
आपका बेडरूम चाहे छोटा हो या बड़ा उसमें आपको सामान रखने की जगह जरूर बनानी चाहिए। जैसे आप इस फोटो में देख सकते हैं, किस तरह फर्नीचर का इस्तेमाल करके सामान को सही तरीके से रखा गया हैं। अगर आप बेडरूम में सामानों को सही तरीके से नहीं रखते हैं तो बेडरूम बहुत भद्दा दिखता हैं।
Read More: डिजाइनर झूमर लाइट्स
• बेहतरीन लाइट
बेडरूम में सही लाइट्स का भी होना बहुत जरूरी हैं। आप बेडरूम में 2 तरह की लाइट्स लगा सकते हैं। पहली हल्की लाइट और दूसरी ज्यादा रोशनी वाली लाइट। हल्की लाइट्स का इस्तेमाल जब आप रोमेंटिक मूड में हो तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे बेडरूम भी बहुत बढ़िया और शानदार दिखता हैं।
• बढ़िया चादर
एक बेड को डेकोरेटिव बेड की चादर बनाती हैं। अगर आप बेडरूम में बढ़िया सामान जोड़ना चाहते हैं तो एक ऐसी बेड चादर चुने जो आपके बेडरूम को शानदार बनाने में मदद करती हैं।
• बेडरूम के पर्दे
बेडरूम में आप पर्दो को भी लगा सकते हैं। पर्दे बेडरूम की शोभा बढ़ाने में मदद करते हैं। आप कुछ ऐसे पर्दे चुने जो आपके बेडरूम के रंग से मिलते जुलते हो इससे बेडरूम बहुत बढ़िया और खूबसूरत दिखेगा।
• पर्सनल चीजे
ये सब हो जाने के बाद आप अपने बेडरूम में आपकी पर्शनल चीजे भी रख सकते हैं। जैसे कोई फोटो या कोई ऐसी चीजे जो आपको बहुत पसंद हैं और आप उन्हे हर वक्त पास रखना पसंद करेंगे।
Read More: छोटे कमरे को कैसे सजाएं ?
इन सामानों से किया जा सकता हैं बेडरूम को डेकोरेट
अब आप लोग ये सोच रहे होंगे की ये सब सामान भी हमने अपने बेडरूम में लगा लिए हैं फिर भी थोड़ी और साज सज्जा बेडरूम में होनी चाहिए। तो हम आपको 2 ऐसे सामान दिखाने वाले हैं जिनसे बेडरूम डेकोरेटिव भी दिखेगा और खुबसूत भी।
• डेकोरेटिव लैंप
ये एक बहुत ही कमाल की लाइट है जो आपके बेडरूम को बहुत सुंदर बना देती हैं। इसे आप अपने बेडरूम के कौने में लगा सकते हैं। इस लाइट की डिजाइन भी बहुत कमाल की हैं इसे खासकर बेडरूम के डेकोरेशन के लिए बनाया गया हैं। आप इस फोटो में देख सकते हैं इस रूम का कौना कितना बढ़िया और सजा हुआ लग रहा हैं। Click Here 👈
• दीवार फर्नीचर
बेडरूम में आप दीवार को भी डेकोरेट कर सकते हैं। आप कुछ इस तरह की फर्नीचर लगाकर अपने बेडरूम की दीवार को खूबसूरत बना सकते हैं। इस फोटो में आपको दिखाया गया हैं की आप किस तरीके से अपने बेडरूम में इस दीवार सेल्फ को लगा सकते हैं। ये आपके बेडरूम को खूबसूरत बनाने में मदद करता हैं। Click Here 👈
बेडरूम में क्या—क्या सामान नहीं रखना चाहिए? ध्यान रखे इस बात का!
एक ही गद्दे का करे इस्तेमाल
अगर पति-पत्नी अपने जीवन में खुशियां लाना चाहते हैं तो वे एक ही पलंग पर एक ही गद्दे का इस्तेमाल करे। बेड पर दो गद्दों का प्रयोग विवाहित जीवन में दूरियां पैदा कर सकता हैं।
इस दिशा में सोए पति-पत्नी
पति—पत्नी अपने कमरे में बेड को उत्तर—पूर्व या दक्षिण—पश्चिम दिशा में रखे। साथ ही ज्यादा प्यार बढ़ाने के लिए पत्नी को पति की बाईं और सोना चाहिए।
इस तरह की लाइट्स का न करे इस्तेमाल
आप अपने कमरे में हल्की लाइट जैसे क्रीम लाइट,सफेद लाइट या हल्की गुलाबी रंग की लाइट्स का इस्तेमाल अपने बेडरूम में कर सकते हैं। लेकिन आप लाल रंग की लाइट का इस्तेमाल अपने बेडरूम में न करें। ये गुस्सैल रंग माना जाता हैं इसलिए आप इसका इस्तेमाल न करे।
यहां पर रखे जूते व चप्पल
पति-पत्नी को जूते चप्पल हमेशा बेडरूम से बाहर ही उतारने चाहिए न की बेडरूम के अंदर। आप बेडरूम में जुटे चप्पल पहनकर भी नहीं चल सकते इससे रिश्तों में तनाव बढ़ सकता हैं।
आईने को रखे इस तरफ
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में शीशे को बेड के सामने नहीं लगाना चाहिए। अगर आपके बेडरूम में ऐसा है तो आप आईने को दूसरी जगह पर लगा दे। अगर ऐसा करना संभव नहीं हैं तो रात को सोने से पहले शीशे के उप्पर कोई कपड़ा डाल दे।
Related Video
FAQ’S
बेडरूम में क्या नहीं रखना चाहिए?
1. बेडरूम में पूजा घर या पूजा का स्थान नहीं बनाना चाहिए.
2. बेडरूम में यदि दर्पण या शीशा रखा है तो ध्यान रखें कि ये बेड के सामने नहीं होना चाहिए.
3. बेडरूम की दीवार पर पूर्वजों की तस्वीरें नहीं टंगी होनी चाहिए.
4. बेडरूम में बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी या फोटो फ्रेम न लगाएं.
क्या बेडरूम में इन्वर्टर और बैटरी रखना सुरक्षित हैं?
हां, बेडरूम में इन्वर्टर और बैटरी रखना सुरक्षित हैं। आप बेडरूम में इन्वर्टर को किसी कोने में बेडरूम के उप्पर के हिस्से में लगवा सकते हैं। इससे बेडरूम में कोई नुक्सान नहीं पहुंचेगा।
Conclusion
हमने इस पोस्ट में बताया हैं की बेडरूम में क्या क्या सामान रखना चाहिए और क्या सामान नहीं रखना चाहिए? हमने ये भी बताया हैं की बेडरूम को कौनसे समानों से सजाया जा सकता हैं।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हैं तो प्लीज इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर करें।
Aslo Read
✓ देखे लेटेस्ट 30 डिजाइनर गार्डन झूला
✓ घर का बरामदा कैसा होना चाहिए
✓ अपने घर का बगीचा कैसे सुंदर बनाए
✓ अपने रूम को फर्नीचर से कैसे सजाएं?