गुबारों से करे जन्मदिन की सजावट

गुब्बारे हर फंकसन पार्टी में इस्तेमाल किया जाते है यहां तक की शादी डेकोरेशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है।आप अपने सिंपल बर्थडे डेकोरेशन करने के लिए गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते है ये ज्यादा महंगे भी नही आते।

प्रवेश द्वार पर लगाए गुब्बारे

जहा आपका रूम है उसके दरवाजे पर आप शानदार तरीके से गुबारो की मालाएं बनाकर दरवाजे को सजा सकते है इसमें आपको थोड़ी मेहनत तो लगेगी लेकिन सिंपल बर्थडे डेकोरेशन देखने लायक होगा।

आप कुछ गुब्बारे लीजिए और उन गुब्बारों को हवा दीजिए,हवा देने के बाद एक सुई मे धागे को पिरोए अब आप गुब्बारे की पूंछ के उप्पर से सुई को पिरोए और तब तक उसमे गुब्बारे डालते जाए जब तक की आप उस गुब्बारे की माला को बड़ी नही बना देते।

गुब्बारों के अलावा दीवारों को और भी कई तरीको से सजाया जाता हैं।आप कागज से बने फूलो या तस्वीरों से बने एक बड़े से कोलाज से अपनी दीवार को सिंपल बर्थडे डेकोरेशन के लिए सजा सकते हैं।आप लाइटिंग के जरिए घर की दीवारों को बर्थडे पार्टी पर सजा सकते है ये वाकई सही रहेगा और इसमें खर्चा भी बहुत कम लगता हैं।