घर के पर्दे कैसे होने चाहिएं? देखे 5-6 बेस्ट पर्दे
क्या आप भी अपने घर के पर्दे देख रहे है और आप ये तय नहीं कर पा रहे है की वो कैसे हो और घर के किस हिस्से में कौनसा पर्दा सही बैठता है। तो आज हम इसी बात पर ये लेख लिखते है की कैसा पर्दा आपके घर के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
पर्दे के पाइप लगाने का तरीका (Parde Ke Pipe Lagane ka tarika )
अगर आपको पर्दे लगाने है तो आपको पाइप की डिजाइन देखनी चाहिए जो की बेहत जरूरी है। पाइप तो गोल ही आते है लेकिन पाइप के साइड में उनकी कई डिजाइन आती है जो पाइप को सुंदर बनाने का काम करती है। तो सबसे पहले आप उसे चुने की कोनसा सबसे बेस्ट रहेगा। फिर आप अपने हिसाब से उस पाइप को जहां चाहे जैसा चाहे लगा सकते है।
पर्दे के पाइप को लगाने के लिए आपको ड्रिल मशीन की जरूरत पड़ेगी जिससे दीवार मे होल सके और आप आसानी पाइप को अपने दरवाजे या खिड़की पर लगा सके। अगर आपको ये सब लिखे हुए से समझ नही आ रहा है तो आप यूट्यूब पर जाकर इससे मिलते जुलते वीडियो देख सकते है। जिससे आपको बेहतर समझ में आयेगा।
इसे भी पढ़े : बेडरूम फर्नीचर डिजाइन
Discount का लाभ उठाएं – किचन के सामान पर चल रहे डिस्काउंट का लाभ उठाएं तुरंत ऑफर सीमित समय तक
खिड़की के पर्दे की डिजाइन ( Khidaki ke parde ki design)
अगर आप अपने खिड़की के पर्दे तलाश कर रहे है और आप उसमे सबसे बेस्ट डिजाइन तलाश कर रहे है। तो हम आपको कुछ डिजाइन बताते है जो शायद आपको पसंद आ जाए और आप अपने खिड़की के लिए उसे सेलेक्ट कर ले।
ये खिड़की का पर्दा आपकी खिड़की के साइज का ही है ना तो ज्यादा लंबा न ज्यादा छोटा। तो आप इसका भी इस्तेमाल अपनी खिड़कियों के लिए कर सकते हैं। खिड़कियों में सभी छोटे और लंबे पर्दे अच्छे लगते है। बात आती है आपको कैसा पर्दा पसंद हैं। आप इसे ऑनलाइन स्टोर Amazon पर खरीद सकते है। इसे खरीदे
ये एक जालीदार पर्दा है जो अलग–अलग रंग में भी आता है। जिसके आर पार भी देखा जा सकता है और ये खिड़की के लिए बेस्ट पर्दा है। घर में रहकर हम बाहर की हो रही गतिविधि को देख सकते है, अगर आपको इस प्रकार के पर्दे पसंद नही है तो आप दूसरे पर्दे भी देख सकते है। जो पारदर्शी ना हो।
हमने आपको तीन पर्दो के डिजाइन बताए है अगर आप इससे संतुष्ट नहीं है तो आप और भी ज्यादा डिजाइन देख सकते है डिजाइन देखने के लिए यहां क्लिक करें – Click here
घर में पर्दे कैसे लगाएं ?( Ghar Main Parde Kaise Lagaye)
घर के रंग के हिसाब से या फिर जो आपकी खिड़की को सूट करता है ऐसे पर्दे आप अपने घर में लगा सकते है। पर्दे की डिजाइन भी अच्छी होनी चाहिए जिससे की घर में आने वाले मेहमानों की नजर पर्दो पर टिकी रह सके और आप तारीफ के हकदार भी बन सकते हैं।
यह भी पढ़े:- आपके लिए 10 सबसे बेस्ट कॉफी मशीन
दरवाजों के पर्दो की डिजाइन (Darwajo ke Pardo ki design)
घर में सबसे पहले पर्दे दरवाजों पर ही लगाते है। क्योंकि जब आप दरवाजा बंद नहीं करना चाहते और सिर्फ पर्दा लगाना ही चाहते है तो इसकी जरूरत पड़ती है। दरवाजों के पर्दे लगभग सभी के घरों में लगाए हुए मिल जाएंगे। लेकिन अब ये तय करना मुस्किल है की आप और हम अपने घर के दरवाजों के पर्दे कैसे सेलेक्ट करे जो हमारे घर को खूबसूरत बनाने में छोटी सी भूमिका निभा सकते हैं।
आज मैं अपने घर के दरवाजों के पर्दे लेने की सोच रहा था और कुछ डिजाइन है जो मुझे काफी पसंद आई। तो मैने सोचा की आपके साथ भी थोड़ी शेयर किए जाए वे डिजाइन जो मुझे पसंद है और शायद आपको भी पसंद आएगी।
हमने आपको यहां पर दरवाजों के पर्दो की सिर्फ दो डिजाइन बताई है। अगर आपको ये पसंद नही आया तो हमने आपके लिए 30—40 और शानदार पर्दो की डिजाइन सेलेक्ट की है आप उन्हे देख सकते है। पर्दो को देखने के लिए यहां क्लिक करें :- Click Here
पर्दो के पाइप ( Pardo Ke Pipe)
अगर आप अपने घर के लिए पर्दे देख रहे है तो आपको इसके साथ पर्दो के पाइप की जरूरत अवश्य पड़ेगी। जिस पर आप अपने पर्दो को लटका सकते है। आपको इनमे अच्छे अच्छे डिजाइन की जरूरत पड़ेगी जिससे आपका घर बहुत सुंदर दिखने लगेगा।
तो पहले आप ये तय कर ले की कौनसी डिजाइन का पर्दे का पाइप आपके खिड़की या दरवाजे के लिए बेस्ट रहेगा। आपको अपने पर्दो के पाइप यहां पर मिल जाएंगे SHOP NOW
FAQ
आपको अपने कमरों के पर्दे कितने रुपए में मिल सकते है ?
आपको अपने कमरों के पर्दे 400 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिल सकते है। वो भी बहुत अच्छी क्वालिटी के।
अच्छे पर्दो का सलेक्सन कैसे करे ?
अगर आप पर्दो को ऑनलाइन खरीद रहे है? मेरी तरह तो आपको उनके कस्टमर रिव्यू पढ़ने चाहिए और उस प्रोडक्ट की रेटिंग भी चेक करनी चाहिए की वो कैसा हैं। और अगर आप इसे किसी दुकान से खरीद रहे है तो आपको इसका कपड़ा कैसा है डिजाइन कैसी है ये सब देखनी चाहिए।
किस रंग के पर्दे लगाने चाहिए ?
आपको अपने घर या फिर उस रूम के रंग के हिसाब से पर्दा लगाना चाहिए जो आपके घर को मेच खाए।
बेडरूम में पर्दे कैसे लगाएं ?
आप अपने बेडरूम में रोमेंटिक कलर यानी गुलाबी या लाल रंग का पर्दा लगा सकते है। जिससे आपका रूम बहुत रोमेंस भरा लगे। आप चाहे तो पर्दो पर गुलाब के फूल वाली प्रिंट के पर्दे भी लगा सकते हैं।
Related Video
Conclusion ( निष्कर्ष )
इस पोस्ट मे हमने जाना की आप घर के पर्दे कैसे लगा सकते है। साथ ही साथ हमने कुछ पर्दो की डिजाइन भी देखी जो की बहुत शानदार थी। पर्दो के पाइप कैसे होने चाहिए कैसी उनकी डिजाइन होनी चाहिए ये भी हमने जाना हैं। तो अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ी भी मदद मिली है या कोई कमी लग रही है तो नीचे कमेंट जरुर करें हम उसे सुधारने का प्रयास करेंगे।
Disclaimer : आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध थे। इसके बाद अगर ये नही होते है तो www.HomeDecore24.Com की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है की ये Amazon पर है या नहीं। प्रोडक्ट की कीमत में भी फेर बदलाव हो सकते हैं इसकी भी जिम्मेदारी Homedecore24.com नहीं लेता हैं।
Read More
✓ घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे