घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे ?आइए जाने 10-12 तरीके

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे

घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे?मार्बल मन्दिर डिजाइन,दीवार पर लगने वाले मन्दिर,लकड़ी के मन्दिर, मन्दिर डेकोरेशन सामान लिस्ट

घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे
घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे
Table of contents

घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे? आइए जाने 10-12 तरीके

घर के मन्दिर को सजाने के लिए हम कई तरीके अपनाते है खासकर की दीवाली के टाइम ही हम ज्यादातर घर के मन्दिर को सजाते है। मंदिर को सजाने के लिए सबसे पहले हम उसकी सफाई करते है ताकि वो साफ सुथरा लगे बाद में हम उसको दिवाली के वक्त डेकोरेट कर उसे सुसज्जित करते है। आइए कुछ इन तरीको से आप मंदिर को सजा सकते है, मान्यता के अनुसार जिस घर में मंदिर साफ सुथरा सजा हुआ हो उस घर में लक्ष्मी जी का वास होता हैं।

चुनरी से करे सजावट

पूजा में काम आने वाली चुनरी सभी के घरों में मिल जाती है। इसका काम होने के बाद या तो लोग इसे पानी में बहा देते है या फिर घर में वापिस अलमारी में रख देते है। आप दिवाली के टाइम इस चुनरी को अपने घर के मन्दिर को सजाने में काम ले सकते हैं। या फिर आप एक नई चुनरी लेकर अपने घर के मन्दिर को डेकोरेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : दीवार पेटिंग डिजाइन

मार्बल मंदिर डिजाइन ( घर के मन्दिर की डिजाइन )

Marbal mandir for home
Marbal mandir for home

मार्बल के मंदिर वाकई में बहुत शानदार दिखते है आपने ज्यादातर आज के जमाने के मंदिर देखे होंगे जो मार्बल के ही मंदिर बनाए जाते हैं। वो काफी सुंदर होते है आप भी अपने घर के लिए ऐसे ही एक छोटा सा मार्बल का मंदिर बनवा सकते है जो की दिखने में काफी सुंदर हो और जो घर के लिए छोटा भी हो ।

आप मार्बल के मंदिर को ऑनलाइन भी खरीद सकते है या फिर आप अपने मनपसंद डिजाइन में इसे बनवा सकते हैं।

Amazon पर देखे भारी डिस्काउंट वाले मन्दिर

लकड़ी का मन्दिर ( घर के मन्दिर की डिजाइन )

लकड़ी का मन्दिर
लकड़ी का मन्दिर

लकड़ी का मंदिर एक बहुत ही शानदार आइडिया है। ये कई तरीके से डिजाइन किए जा सकते है आप इंटरनेट पर इनकी फोटो को देख आप हुबहू इनके जैसे उनका आकार दे सकते है जो की बहुत शानदार रहेगा। ये आपको सस्ते भी पड़ेंगे मार्बल के मंदिर के मुकाबले।

इसे भी पढ़े :- पढ़ाई करने वाली टेबल 

• लकड़ी का मन्दिर सजाने का आइडिया

आप लकड़ी के मंदिर को लाइट से सजा सकते है जिसे आप मंदिर के चारो तरफ लगा सकते है। आप मंदिर को फूलों से सजाने का प्रयास भी कर सकते है क्योंकि भगवान को फूल बहुत पसंद होते है। आप फूलों की माला बनाकर मंदिर पर लगा सकती है। आप जिस भी दीपक मे ज्योत जलाती है उसे रोज धो सकती है या उसे रेत से साफ कर सकती हैं।

फूलों से करे मन्दिर की सजावट

फूलो के अलावा कोई और तरीका हो ही नही सकता किसी भी चीज को सजाने के लिए और जब बात आए मन्दिर की तो भाई आप इसे पक्का चुने। फूलो से एक माला बनाएं या बाजार से फूलों की माला ले और मंदिर पर एक लड़ी बनाकर उसे लटका दीजिए या फिर आप मंदिर के चारो कोनो मे अलग-अलग रंग के फूल रख उसे सजाने का काम कर सकते हैं।

छोटे मंदिर की डिजाइन ( घर के मन्दिर की डिजाइन )

छोटे मंदिर की डिजाइन
छोटे मंदिर की डिजाइन

ये एक छोटा सा मंदिर है जिसे आप अपने घर या ऑफिस में कही पर भी रख सकते है, इस पर छोटी-छोटी घंटियां भी लगी है।

घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे ?
घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे ?

ये एक घर के लिए छोटे से मंदिर की शानदार डिजाइन है जो की काफी सुंदर हैं। इस मंदिर के नीचे दो ड्रॉवर भी लगे हुए है जिनमें आप अपनी पूजा की सामग्री भी रख सकते है। इसे आप बंद भी कर सकते है लेकिन मंदिर हमेशा खुला रहना चाहिए मेरा ये मानना है।

घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे ?
घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे ?

ये भी एक शानदार डिजाइन दी हुई है इस मंदिर की जो दिखने में काफी सुंदर दिखाई दे रहा है।

दीवार पर लगने वाले मन्दिर ( घर के मन्दिर की डिजाइन )

घर में तो नही लेकिन ऑफिस में दीवार पर लगने वाले मन्दिर की हमेशा जरूरत रहती है क्योंकि ऑफिस में मन्दिर नीचे नहीं बल्कि ऊपर ही रखा जाता है। अगर आप अपने घर के लिए भी इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आप भी मन्दिर को घर पर ला सकते हैं।

Deewar par lagne Wale mandir
Deewar par lagne Wale mandir

ये एक सिंपल लुक का छोटा सा दीवार पर लगने वाला मन्दिर है जिसे आप अपने घर या ऑफिस में कहीं पर भी लगा सकते है।

Deewar par lagne Wale mandir
Deewar par lagne Wale mandir

ये मन्दिर थोड़ा बड़ा है इसमें आप तीन भगवान की मूर्ति स्थापित कर सकते है जैसा कि फोटो मे दिखा हुआ है।

आशा करता हु की आपको ये दीवार पर लगने वाले मन्दिर पसंद आए होंगे।

मन्दिर की दीवार को सजाने के आइडिया

जरूरी नहीं की सबके घर के मन्दिर बड़ा ही हो। कुछ लोगो के घरों के मंदिर छोटे भी होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है आप घर के बड़े मन्दिर या छोटे मंदिर पर भी उन्हें अप्लाई कर सकते है।

आपको मन्दिर का बेकराउंड बदलना है तो आप मन्दिर के पीछे की दीवार को पिला कलर लगा सकते हैं या फिर आप उसे केशरिया रंग से भी कलर कर सकते है। क्योंकि ये रंग शांति के प्रतीक होते है और साधु संत भी इस रंग के कपड़े का ही इस्तेमाल करते हैं।

आप दीवार पर पीछे एक बड़ा सा ॐ लिख सकते है या उसका फोटो लगा सकते है जो काफी सुंदर दिखेगा। आप ॐ के साथ लाइटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे की आपके मन्दिर की दीवार बहुत सुंदर( खूबसूरत ) दिखने लगेगी।

पेपर क्राफ्ट से सजाएं अपना घर का मन्दिर

अगर आप अपने मन्दिर को पेपर से सजाना चाहते है तो आप पेपर से अपना मंदिर सजा सकती है। आपको रंग बिरंगे पेपर बाजार से लाने होंगे और आप उन पर तरह-तरह की डिजाइन दे कर एक लड़ी बनाकर मन्दिर पर लटका सकती हैं। इसे बच्चे आसानी से कर सकते है साथ ही साथ उनका मनोरंजन भी हो जाएगा।

लक्ष्मी जी के चरण और स्वास्तिक

आप लक्ष्मी जी के चरण अपने मन्दिर के गेट पर चिपका सकते है ये बहुत सुंदर दिखते है इसका इस्तेमाल आप दिवाली के वक्त कर सकते हैं।

पूजा घर को कैसे डेकोरेट करे ?

अब आपको बताते है की आप पूजा घर को किन तरीको से सजा सकते है वो भी आपके बजट में

• फूलों से करे मन्दिर की सजावट :- आप मन्दिर में फूलो की मालाएं लटका सकते है या फिर मंदिर के अंदर फूल बिछा सकते है जिससे मन्दिर बहुत अच्छा दिखेगा ।

• फूलो की रंगोली :- आप मंदिर में या मन्दिर के पास एक फूलो की शानदार रंगोली बना सकते है जिस पर आप दीपक लगाकर उसे एक नया लुक भी दे सकते हैं।

• मटको को कलर करके :- आप मिट्टी के मटकों को उनपे कलर लगाकर उन्हें सजा सकते है और इन्हे आप मंदिर के पास रख सकते है मटके के अंदर दीपक भी जला सकते है, इससे काफी शानदार लुक बनेगा।

• लाइटिंग से सजाए :- आप मन्दिर पर लाइटिंग कर उसे सजा सकते हैं, लाइटिंग भले ही रंग बिरंगी हो चलेगा या फिर आप अपने हिसाब से लाइट्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

• दीपक लगाकर सजाए मन्दिर को :- आप मन्दिर को दीपक लगाकर उसे सजा सकते है ये तो पुराने जमाने से चलता आ रहा है। मंदिर में दीपक ही असली सजावट का हिस्सा बनता है मंदिर को सजाने का। तो आप बाकी करे न करे दीपक जरूर लाए।

• मोमबत्ती जलाकर सजाए :- आप मंदिर के चारो तरफ मोमबत्ती लगाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे मन्दिर की खूबसूरती बनी रहेगी ।

पूजा रूम के दरवाजों को डिजाइन

मन्दिर के कमरे के दरवाजों के डिजाइन

आप इस वीडियो में तरह-तरह के दरवाजों के डिजाइन देख सकते है जो की पूजा रूम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

मन्दिर डेकोरेशन सामान लिस्ट

  • लोटे में जल
  • चंदन
  • अक्षत
  • पुष्प
  • रोली( जिसे माथे पे टिका लगाया जा सके )
  • धूप
  • दीपक
  • मोली( जो हाथो की कलाई पर बांधी जा सके )
  • घंटी
  • शंख
  • गंगाजल

पूछे जाने वाले सवाल

कैसे मैं अपना पूजा घर सजा सकता हूं ?

आप अपने पूजा घर को साफ करके मन्दिर में फूल रखकर उसे सजा सकते है। भगवान की मूर्ति भी मन्दिर को सजाने का कार्य करती है तो आप भगवान की सुंदर मूर्ति चुने मन्दिर में रखने के लिए।

कैसे मैं अपना पूजा घर साफ कर सकता हूं ?

आप पूजा घर को झाड़ू लगाकर साफ कर सकते हैं। या आप रोजाना पोछा भी अपने घर के मन्दिर में लगा सकते हैं।

पूजा घर का कलर कैसा होना चाहिए ?

पूजा घर का कलर आप सफेद, हल्का पीला और ऑरेंज कलर का रख सकते हैं।

Conclusion

आज हमने इस पोस्ट में जाना की आप घर के मन्दिर की सजावट कैसे कर सकते हैं। साथ में कुछ घर के मन्दिर और दीवार पर लगने वाले मंदिरों की डिजाइन भी देखी, जो सबको बहुत पसंद भी आ रही हैं। अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी बहुत भी हेल्प हुई हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ आगे शेयर जरूर करें।

इन्हे भी पढ़ें

✓ छोटे कमरे को कैसे सजाएं ?

✓ डिजाइनर ऑफिस टेबल

✓ डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए?

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Follow Us

Advertisment

Join Whatsapp Channel

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *