Chhote Room Ki Sajawat Kaise Kare, छोटे कमरे को कैसे सजाएं ? ,बेडरूम सजावट कैसे करे ? ,साधारण चीजों से कमरा कैसे सजाएं ?
आईए जाने : Chhote Room Ki Sajawat Kaise Kare
क्या आप भी अपने छोटे रूम को सजाना चाहते है, लेकिन आप ये तय नहीं कर पा रहे है की आप अपने Chhote Room Ki Sajawat Kaise Kare? तो हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे है की आप अपने छोटे रूम को कैसे सजा सकते है ?
कई बार जिसमे ज्यादा जगह होती है जैसे कोई बड़ा घर या कोई बड़ा रूम उसे हम जल्दी से सजा लेते हैं, लेकिन जब छोटे घर या छोटे रूम की बात आती है तो हम सोच मे पड़ जाते है की कैसे रूम को सजाना शुरू करें ? आज हम आपको यही बताने वाले है की बहुत छोटी जगह को कैसे सजा सकते हैं।
छोटे रूम को सजाने वाली समस्या उन लोगो ज्यादा देखनी पड़ती है, जो लोग अपने घर से दूर कहीं जॉब करने चले जाते हैं। वहां कई बार उन्हें बहुत छोटे फ्लैट में सिफ्ट होना पड़ता हैं, उन लोगो को बाद में ये समझ नही आता की अब क्या करें और इस छोटे से रूम को कैसे डेकोरेट करें। उस जगह पर आपके साथ काम करने वाले भी कई बार आ जाते है तो उस छोटी सी जगह को Modern Look देना आपकी भी जिम्मेदारी बनती हैं।
ये समस्या उन लोगो को भी होती है जिन लोगो की अभी शादी हुई है,और उन्हे एक छोटे रूम में सिफ्ट होना पड़ता हैं। आमतौर पर वे रूम छोटे ही होते है क्योंकि बड़े रूम की प्राइस भी बहुत ज्यादा होती है और उसे आम आदमी नही दे सकता हैं।
आज हम आपके जो तरीके बताने जा रहे है उसके बाद आपकी ये समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। इसके बाद आप अपने छोटे से घर या छोटे रूम को बड़ी आसानी से Modern Look दे पाओगे। तो आइए शुरू करते है Chhote Room Ki Sajawat Kaise Kare ?
Key Points
रंगों का जादू
- हल्के रंगों का इस्तेमाल: सफेद, क्रीम, हल्का नीला या हरा जैसे हल्के रंगों का इस्तेमाल दीवारों और छत पर करने से कमरा ज्यादा बड़ा दिखता है।
- एक ही रंग योजना: पूरे कमरे में एक ही रंग योजना का इस्तेमाल करने से एकता का अहसास होता है और कमरा ज्यादा स्पेसियस लगता है।
फर्नीचर का चुनाव
- बहुउद्देशीय फर्नीचर: सोफे बेड, स्टोरेज बेड या फोल्डिंग टेबल जैसे बहुउद्देशीय फर्नीचर से जगह की बचत होती है।
- दीवारों का उपयोग: दीवारों पर शेल्फ या हैंगर लगाकर अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस बना सकते हैं।
- पारदर्शी फर्नीचर: कांच या ऐक्रेलिक से बने फर्नीचर से कमरा हल्का और खुला महसूस होता है।
रोशनी का महत्व
- प्राकृतिक रोशनी: खिड़कियों को पर्दों से न ढकें ताकि प्राकृतिक रोशनी कमरे में भरपूर मात्रा में आए।
- कृत्रिम रोशनी: कमरे के कोनों में छोटी-छोटी लाइट्स लगाकर कमरे को रोशन किया जा सकता है।
सजावट का चुनाव
- छोटे और हल्के सजावटी सामान: बड़े और भारी सजावटी सामान से बचें। छोटे और हल्के सजावटी सामान जैसे फ्रेम, मोमबत्ती या पौधे का इस्तेमाल करें।
- दर्पण का जादू: दीवार पर दर्पण लगाने से कमरा बड़ा दिखता है और रोशनी भी बढ़ती है।
Room Ki Sajawat की ( रूम की सजावट ) प्लानिंग करें
अगर आपका घर या आपका रूम बहुत छोटा है तो सबसे पहले आपको बढ़िया प्लानिंग करनी चाहिए की आपको अपना रूम कैसा डेकोरेशन करना चाहिए। नीचे हमने कुछ तरीके बताए है जिन्हे पढ़कर आप समझ पाओगे की आपको छोटे रूम को किस तरह सजाना चाहिए।
• देखे रूम का स्पेस
सबसे पहले आपको अपने रूम के जगह का पता होना चाहिए की वो कितनी है, अगर आप चाहते है की वो सबसे बढ़िया दिखे तो आपको अपने रूम में कम सामान का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर सामान ज्यादा है तो आप उसे किसी दूसरे कमरे में रख सकते हैं।
अगर आपका घर बहुत छोटा है और उसमे सामान बहुत ज्यादा पड़ा है तो आप फालतू के सामान को बेच सकते है या कबाड़ी में तोल सकते है। क्योंकि जिस सामान की जरूरत ही नही उसे घर में रखकर जगह की क्यों रूधना।
अगर आपको आइडिया नही है की आपको अपने रूम में कौनसा सामान लाना चाहिए। तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंच टेप से अपना कमरा माप लेना चाहिए और बाद में आपको उस हिसाब से ही सामान लाना चाहिए जो रूम में एक दम फिट बैठता हो। इससे जगह का सही तरीके से इस्तेमाल भी होगा और जगह भी बच जाएगी।
• जगह का चयन करे
एक कमरे की सजावट के लिए आपको जगह निर्धारित करनी पड़ती है की आपको किस जगह पर कौनसे सामान को रखना हैं।
टीवी को रखे यहां : अगर आपका कमरा छोटा है तो आपको सबसे पहले टीवी को एक सही जगह पर लगाना चाहिए जैसे एक ऐसी दीवार जो आपके सोते हुए भी आपको टीवी दिखाई दे यानी आपके सामने वाली दीवार पर आप tv को लगा सकते हैं।
अलमारी को रखे यहां पर : रूम में जगह के कारण आप यह तय नहीं कर पा रहे है की आपको अपनी अलमारी कहा पर रखनी चाहिए। तो हम आपको बता दे की आपको अपनी अलमारी को रूम के एक कोने में लगा देनी चाहिए जिससे रूम भी बढ़िया दिखने लग जाएगा।
फोल्डिंग बेड का करे चयन : फोल्डिंग बेड जो जरूरत के समय पर सोफे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है और बेड का भी। अगर दिन होता है तो आप इसे सोफे के रूप में सेट कर सकते है और शाम के वक्त आप उसे बेड के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
लगाएं डिजाइनर पर्दे : पर्दो का भी बहुत बड़ा हाथ होता है एक रूम को सजाने का अगर आपके रूम के खिड़की या फिर दरवाजे पर पहले पर्दे लगे है या फिर आप उन्हे अभी लगाना चाहते है तो आप डिजाइनर पर्दे का इस्तेमाल करें इससे रूम बहुत खूबसूरत दिखने लग जाता हैं।
इससे जगह का भी काफी कम इस्तेमाल होगा और आपको 1 चीज से 2 सुविधाए मिल जाएगी।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Living Room Ko Kaise Sajaye
छोटे कमरे को सजाएं ( Simple Chhote Room Ki Sajawat )
दोस्तो अब बारी आती है एक छोटे रूम को सजाने की और आप इसे सिंपल तरीके से कैसे सजा सकते है। आप अपने खाली पड़े रूम को देख कर ये सोच रहे होंगे की आप इसमें ऐसा क्या करे जिससे रूम को सिंपल तरीके से सजाया जा सके।
हमने नीचे कुछ ऐसी टिप्स बताई है जिससे आप अपने छोटे रूम को सिंपल तरीके से बड़ी आसानी से सजा पाओगे और डेकोरेटिव भी बना सकोगे।
• जरूरी चीजे रखे
जरूरी चीजे यानी अगर आपके रूम या घर में कोई ऐसी चीजे है जिसका आप इस्तेमाल भी नही कर रहे है तो आप उन्हे बाहर फेंक सकते हैं।आइए हम आपको कुछ ऐसी चीजे दिखाते है जिनसे आप अपने छोटे रूम को भी डेकोरेटिव बना सकते हैं।
• दीवार पर लगाए डिजाइनर मिरर
अगर आप अपने छोटे रूम की दीवार पर ऐसे डिजाइनर मिरर लगाए तो आपकी दीवार और भी ज्यादा बढ़िया दिखने लग जाएगी। क्या आप अपनी खाली पड़ी दीवार से बोर हो गए है अगर हां तो आप इस तरह का मिरर अपनी रूम की दीवार पर लगा सकते हैं।
आपके रूम में अगर कोई जगह नहीं है और आप एक टेबल को अपने रूम में रखना चाहते है तो आप कुछ इस तरह की टेबल का इस्तेमाल अपने रूम के लिए कर सकते है। ये दिखने में भी बहुत सुंदर है और इसे फोल्ड भी किया जा सकता हैं,इससे आपके रूम में काफी जगह भी बचेगी और आपका रूम डेकोरेटिव भी दिखेगा।
आपको अगर इसमें कोई और भी चीजे जोडनी है तो आप वो भी ट्राय कर सकते हैं। ध्यान रहे की आपका रूम छोटा है और आपको सिर्फ वही चीजे लेनी है, जो आपके छोटे रूम में सजावट के तौर पर काम आए और वो उसमे आसानी रखी जा सके।
• फाइनल में ऐसे सजाएं रूम को
फाइनल में सजाने का मेरा मतलब है की आपके सोफे का कवर,तकिए का कवर, आपके रूम के पर्दे और बाकी सारी चीजे अपने रूम के कलर मैचिंग में लाए इससे रूम काफी अट्रेक्टिव दिखेगा।
अगर रूम की दीवार खाली और रूखी सूखी लग रही है तो आप दीवार पर कलर कर सकते है या कोई अच्छी सी पेंटिंग को लगा सकते है। इससे रूम की दीवार सुंदर दिखने लग जाएगी।
इसे भी पढ़े : अपने कमरे को कैसे सजाएं ?
Badroom Sajawat ( छोटे रूम की सजावट के कुछ अन्य टिप्स )
• लाइट वॉल पेंट
अगर आपका बेडरूम छोटा है तो आप उसे लाइट पेंट से रंग सकते है,इससे रूम काफी बड़ा और खुला-खुला दिखने लगेगा। लाइट कलर जैसे: सफेद रंग या क्रीम कलर को आप अपने रूम में पेंट कर सकते हैं। कभी भी छोटे रूम में डार्क कलर का इस्तेमाल न करे।
• लाइटिंग का रखे ध्यान
अगर आप एक छोटे रूम को डेकोरेटिव बनाना चाहते है तो आपको अपने रूम में एक शानदार लाइट लगानी चाहिए। इससे रूम बहुत डेकोरेटिव दिखता है मार्केट में तरह-तरह के डिजाइन की लाइट्स मिलती हैं, आप अपने रूम के हिसाब से लाइट चुन सकते हैं।
• सही बेड का चुनाव
आप एक ऐसे बेड का चुनाव करे जिसमे काफी जगह हो इससे आपकी बहुत सी चीजे उसके अंदर रखी जा सकती हैं। जैसे कोई कंबल, चद्दर,रजाई या कोई बर्तन भी आप अपने बेड के अंदर रख सकते है, इससे काफी जगह भी बच जाती हैं।
• केबिनेट
आपको अपने रूम में एक केबिनेट रखना चाहिए इसमें आपको किताबे और बाकी सामान रखने के लिए काफी जगह दी जाती है। आप इसे डिजाइनर भी ले सकते है, इसे आप अपने रूम के किसी भी कोने में रख सकते हैं,केबिनेट की मदद से आपकी सारी चीजे व्यवस्थित तरीके से रखी जा सकती हैं।
• एक दीवार अलमारी
एक दीवार अलमारी को तरह-तरह की डिजाइनों में मंगवा सकते है। इससे रूम काफी डेकोरेटिव दिखता है और रूम की काफी जगह बच जाती है। इस अलमारी पर आप सजावट का सामान रख सकते है या कोई गिफ्ट भी रख सकते है ये आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
Conclusion
हमने इस पोस्ट में लिखा है की आप किस तरह एक छोटे रूम की सजावट कर सकते है और किन चीजों से आप उस छोटे रूम को सजा सकते हैं। कुछ टिप्स दिए जिससे आप अपने छोटे रूम को सजा सकते हैं।
क्या आपको हमारा लिखा हुआ आर्टिकल Chhote Room Ki Sajawat Kaise Kare पसंद आया अगर आया है तो प्लीज इसे आगे शेयर जरूर करें।
Related Video
पूछे जाने वाले प्रश्न
छोटे से बेडरूम को कैसे डेकोरेट करें ?
छोटे बेडरूम को डेकोर करने के लिए आपको बेडरूम में बढ़िया चीजे लानी चाहिए जैसे : अच्छी लाइट,अच्छे पर्दे,कुछ प्लांट्स और आप दीवार को भी पेंट करके रूम को सजा सकते हैं।
इसके बारे में ज्यादा जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है आप इसे पढ़ सकते हैं।
कमरे की सजावट कैसे की जाती हैं ?
कमरे को सजाने के लिए उसका साफ रहना बहुत जरूरी होना चाहिए और उसमे अलग-अलग तरह की चीजे ला सकते है जो दिखने में डेकोरेटिव हो,इन चीजों के बारे में हमने ऊपर बात की हैं।
साधारण चीजों से कमरे को कैसे सजाएं ?
रूम के पर्दे कैसे होने चाहिए , बेड,सोफा सेट ,सोफा कवर,कमरे की लाइट आप इन साधारण चीजों से कमरे को सजा सकते है।
इन्हे भी पढ़े
•वेडिंग एनिवर्सरी ऐसे बनाएं यादगार
•रूम डेकोरेशन कैसे करें
•घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे ?
•रूम डेकोरेशन आइटम