छोटे से किचन को कैसे सजाए? जाने 5–10 आइडिया
छोटे से किचन को कैसे सजाए ? सामान कैसे रखे, कम जगह में सामान कैसे रखे,रसोई कैसी बनानी चाहिए, कम बजट में छोटे किचन सजाने का तरीका,किचन में काम आने वाली सामान लिस्ट
आजकल देखा गया है की बढ़ती महंगाई के चलते बड़े घर आम आदमी खरीद नही सकता ना ही बना सकता है। तो इसी के चलते उनका घर छोटा हो जाता है और उसमें हमारी रसोई भी आ जाती है, और अब इसे सजाने की बारी आए तो कैसे इसे एक आम आदमी अपने बजट में एक दम सुंदर और खूबसूरत सजा सकता है। इसके बारे में आज हम बात करते हैं।
किचन में सामान कैसे रखा जाता है?
किचन में सामान रखने के लिए आपको सबसे पहले Kichan Drawer की जरूरत पड़ेगी जिससे की आप उसमे अपना सामान आसानी से रख पाओगे और ड्रॉवर से काफी जगह भी बच जाती है। जिससे आपका किचन ज्यादा भरा हुआ ना लगे और साफ सुथरा खाली अच्छा दिखने लगे।
जैसा की ऊपर फोटो में दर्शाया गया है की आपको किस तरह अपने मसालों के डब्बो को व्यवस्थित तरीके से सीधा लाइन में रखना चाहिए जिससे आपका किचन खूबसूरत दिखने लग जाता हैं।
इसे भी पढ़े :- आपके लिए 10 सबसे बेस्ट कॉफी मशीन
किचन मे कम जगह में ज्यादा सामान कैसे रखे ?
किचन में कम जगह में ज्यादा सामान रखने के लिए आप किचन ड्रॉवर का इस्तेमाल कर सकते है। जिसमें आपका काफी सामान उसमे रखा जा सकता हैं। बर्तन रखने के लिए आप किचन पर दीवार स्टैंड लगा सकते है, जिस पर आप अपने खाने पीने के बर्तन उस पर रख सकते हो।
किचन मे काम आने वाले नोर्मल सामान
किचन के सामान की लिस्ट – Kitchen Ke Saman Ki list In Hindi
1. रसोई के मसाले समान
• जीरा
• शॉफ
• अजवाइन
• मेथी दाना
• छोटी लोंग
• इलायची
• धनिया
• हींग
• राई
2. रसोई में दाले की लिस्ट
दाल का प्रयोग हर व्यक्ति करता है और दाल प्रयोग करना भी चाहिए। क्योंकि दाल में अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन होती है। जो आपके शरीर को तंदुरुस्त बनाने में सहायक है। इसलिए आपको अपने जीवन में दाल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। आप कौन-कौन सी दाल का प्रयोग कर सकते हैं, और कौन-कौन सी दाल अपने रसोई घर में रख सकते हैं। उसकी संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।
• मूंग दाल
• चना दाल
• उड़द दाल
• मूंग छिलका दाल
• काला चना दाल
• राजमा दाल
• अरहर दाल
• सफेद चना
इसे भी पढ़े : दीवार की सजावट कैसे करे
3. रसोई घर में बर्तनों की सूची
रसोई घर में मसाले, दालें, नाश्ते के सामान तो होते ही हैं। लेकिन रसोई घर में सब्जी बनाने, पकवान बनाने के लिए बर्तनों की आवश्यकता मुख्य रूप से बढ़ती है। रसोई घर में बर्तन होना बहुत जरूरी है। क्योंकि बर्तनों के बिना आप कोई भी पकवान या कोई भी चीज नहीं बना सकते है। ऐसा कह सकते हैं, कि रसोई घर में यदि बर्तन नहीं है। तो वह रसोई किसी काम की नहीं है। उस रसोई में चाहे कितने भी मसाले और अन्य सामान क्यों न पडे हो, लेकिन उनसे आप कुछ नहीं कर सकते हैं। रसोई घर में जरूरी बर्तनों की सूची नीचे दी गई है।
• खाली कटोरी
• चम्मच
• चिमटा
• छोटी चम्मच
• चलनी
• चाकू
• जग
• बाल्टी
• डिब्बा
• कैची
• ओखली
• गैस चुल्हा
• माइक्रोवेव
• माचिस
• बेलन
• लौटा
• लकड़ी का चम्मच
• ट्रे ( Tray )
• प्रेशर कुकर
• चकला
• रेफ्रिजरेटर
• संडासी
• कढ़ाई
• छिलने का चाकू
• खुरपा
• बड़ा चम्मच
• तवा ( Griddle Pan )
• भगौला
• गैस सिलेंडर
कम बजट में कैसे सजाए अपने किचन को?
आप अपने किचन की लाइटिंग अच्छी लगा कर किचन को नया लुक दे सकते है। आप किचन में फल फ्रूट रखने के लिए एक छोटा सा बर्तन रख सकते है जिसमे आप कुछ फ्रूट्स रख सकते हो। और 2–4 छोटे गमले जिनमे बढ़िया फूल हो वो भी रख सकते हो जिससे की अच्छी खुशबू भी किचन में बनी रहे और सुंदर दिखे।
10 हजार रूपए में कैसे अपने किचन को सजाएं ?
वैसे 10 हजार रुपए भी बहुत होते है इसमें बात करी जाए एक छोटे से किचन को सजाने की तो आप इसमें
दीवारों पर पोस्टर लगाकर किचन को खूबसूरत बना सकते हो और छोटी मोटी चीजे किचन में रख कर अपनी रसोई को नया लुक दे सकते हो। हम आपको कुछ आइटम बताते है जिससे की आप अपनी रसोई को 10 हजार रुपए मैं आसानी से सजा सकते हो ।
मम्मी दा ढाबा
दीवार पर किचन से रिलेटेड स्टिकर
छोटे गमले
मोमबत्ती स्टैंड
ये सब छोटी-छोटी चीजों से आप अपनी रसोई को डेकोरेट कर सकते है जो की 10 हजार रुपए में भी संभव है ।
किराए के घर में छोटे से किचन के काउंटर टॉप को कैसे सजाए ?
अगर आप किराए के घर में रह रहे है और आप अपने किचन के काउंटर को सजाना चाहते है तो आपको छोटे-छोटे सामान ही लेने चाहिए। क्योंकि जब भी आप दूसरे घर मे सिफ्ट होंगे तो आपको सामान बदलने में तकलीफ होगी और आप बार-बार ऐसा करके परेशान हो जाएंगे।
तो छोटा मोटा सामान ही लाए जिससे की आपका किचन काउटर खूबसूरत भी दिखे और भारी भरकम सामान भी न हो तो आइए छोटे मोटे सामान की लिस्ट आपके साथ शेयर करते हैं!
छोटे गमले , मिनी स्टैंड ( जो चमच बर्तनों को रख सके ) , दीवार पर शानदार डिजाइनर स्टिकर ।
ये सब जो हम आपके साथ शेयर कर रहे है ये सब ऑनलाइन अवेलेबल है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है बस आप अपने सामान को लिखे और Amazon, Flipkart से अपने सारे सामान मंगवा सकते है।
किचन ड्रॉवर से कैसे सजाए अपना किचन ?
किचन ड्रॉवर यह आपके किचन के छोटे मोटे सामान को रखने के काम आता है। इसके यह फायदे है की आपके किचन में काफी खाली जगह बच जाती है। यह कई प्रकार के आते है आप इसका इस्तेमाल अपने किचन को अच्छा लुक देने मे कर सकते है।
आप इन्हे देख सकते है –> किचन ड्रॉवर देखने के लिए क्लिक करे
जिनके किचन मे ड्रॉवर नहीं है वो कैसे सजाए अपना किचन ?
जिनके किचन मे ड्रॉवर नहीं है वे अपने किचन के लिए रसोई सजावट के रूप में छोटे-छोटे सामान लेते है। जो इस्तेमाल तो बहुत कम ही आते है या यू कहे की आते ही नही है, उनसे आप अपने किचन को सजा सकते है, आपको सिर्फ सर्च करना है मिनी प्रोडक्ट फॉर किचन डेकोरेट ।
👉यहां पर देखें किचन का सजावटी सामान 👈
पूछे जाने वाले प्रश्न
Q.1 रसोई कैसी बनानी चाहिए ?
Ans. अगर आप वास्तु शास्त्र को मानते है तो रसोई को आप उसके हिसाब से बनाएं या फिर आप अपने हिसाब से अगर आपका घर बड़ा है,तो आप थोड़ी बड़ी रसोई भी बना सकते है जिससे की अगर घर में कोई काम या कोई फंक्सन हो तो उसमे ज्यादा लोग बैठ सके ।
Q.2 किचन में क्या क्या सामान चाहिए ?
वैसे तो किचन में बहुत से सामान की जरूरत होती है पर फिर भी मैं आपको बता दू की बर्तन, चाकू, मसाले , माचिस और कई प्रकार के सामान है जो किचन में जरूरत पड़ते है,अगर आपको पूरी लिस्ट चाहिए तो ऊपर लिखी हुई है, उसे जरूर पढ़े।
Q.3 कम जगह मे ज्यादा सामान कैसे रखे ?
अगर आपके किचन या आपके घर में जगह कम है और उसमे ज्यादा सामान रखना है तो आप किचन में किचन ड्रॉवर का इस्तेमाल कर सकते है और किचन में बर्तन रखने का स्टैंड भी ले सकते है,
घर में आप अलमारी को रख सकते है और आजकल बहुत से ऐसे सामान आ गए है जो आपके घर को कम जगह में ज्यादा सामान रखने की सुविधा दे सकते है।
Related Video
Counclusoin
आपने इस पोस्ट पर पढ़ा की एक छोटे से किचन को कैसे सजाए? साथ ही जाना की कम जगह में ज्यादा सामान कैसे रखे और रसोई में काम आने वाले सामानों की लिस्ट भी देखी।
अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहते है तो आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते है।
यह भी पढ़े :–
✓ देखे बढ़िया परफॉर्मेंस वाले गैस स्टोव
✓ गार्डन झूला डिजाइन
✓ घर का बरामदा कैसा होना चाहिए