घर का बरामदा कैसा होना चाहिए उसे कैसे सजाएं? जाने 5 से 10 तरीके
घर का बरामदा हमेशा से ही सजावटी रहना चाहिए उसकी डिजाइन भी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि घर का बरामदा ही घर की सजावट का अहम हिस्सा होता है। घर अगर बाहर से ही खराब दिखे तो घर को अंदर से सजाने का कोई मतलब नहीं बनाता हैं। तो अगर आप अपने घर को सुंदर और डेकोरेटिव बनाना चाहते है तो घर के बरामदे को अच्छी तरीके से सजाएं। जिससे बरामदे की डिजाइन भी अच्छी बन जाएगी।
घर या बरामदे की डिजाइन चाहे कैसी भी हो अगर उसको अंदर से सही तरीके से ना सजाया जाए तो अंदर की डिजाइन भी खराब दिखने लग जाती हैं। इसलिए हमने काफी रिसर्च करने के बाद घर के बरामदे की डिजाइन कैसी होनी चाहिए ? और घर के बरामदे को कैसे सजाना चाहिए इस बारे में जानकारी इकट्ठा की है जिससे आपको मदद मिल सके। आइए बात करते है घर का बरामदा कैसा होना चाहिए उसे कैसे सजाए ?
इसे भी पढ़े : डिजाइनर ऑफिस टेबल
घर के बरामदे की डिजाइन ( Ghar Ke Baramade Ki Design)
घर का बरामदा ( पोर्च ) डिजाइन : शानदार आलीशान हरियाली के बीच में घर का बरामदा कितना खूबसूरत दिख रहा है,छोटा सा बरामदा एक फैमिली के लिए ये बरामदा बिलकुल सही है हल्का सफेद रंग इस बरामदे को अच्छा लगता हैं।
आप इस बरामदे के बाहर एक छोटा सा बगीचा भी देख सकते है जो इस घर के बरामदे को और भी सुंदर बनाता हैं। बरामदे के उप्पर लाइट भी लटकाई गई है जो रात को बरामदे को हल्की रोशनी से अच्छा लुक भी देगी।
घर का बरामदा ( पोर्च ) डिजाइन : कुदरत की खूबसूरती को कोई भी मात नही दे सकता है चाहे कितनी भी टेक्नोलॉजी क्यों ना आ जाए। आप इस घर के बरामदे की डिजाइन देख सकते है की किस प्रकार सिर्फ फूलो और पौधो से इसका कितना अच्छा लुक बना गया है जिससे ये बरामदा इतना खूबसूरत लग रहा हैं।
आप अपने घर के बरामदे में फूलो वाले गमले का इस्तेमाल कर सकते है और घर के बरामदे मे कुर्सी लगाकर आराम भी कर सकते है। आप चाहे तो घर के बरामदे के बाहर एक छोटा सा गार्डन भी बना सकते है जिससे आपको बहुत अच्छा भी लगेगा।
अगर आपके घर में कोई बड़ा बुजुर्ग है तो आपको छोटा सा गार्डन या जो फोटो में दिखाए गए फूलो वाले गमले है उनको अपने घर के बरामदे में जरूर लगाना चाहिए इससे बड़े बुजुर्गो को अच्छा लगता है और उनकी सेहत भी बनी रहती है।
घर की गार्डनिंग, घर के बगीचे का सामान देखे यहां पर
घर का बरामदा ( पोर्च ) डिजाइन : घर के बरामदे में लटकता हुआ ये झूला शाम के वक्त या सुबह के टाइम आप इस पर चाय नाश्ता कर सकते है बाहर की ताजी हवा आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। ये एक सिंपल घर के बरामदे की डिजाइन हैं।
जब भी आप बरामदे की डिजाइन बनाने की सोचे तो उसके पास एक गार्डन जरूर बनाए। आप इन सभी फोटो में देख सकते है की गार्डन ने घर के बरामदे को कैसे सजाया है उसे खूबसूरत बनाया हैं।
घर का पोर्च डिजाइन : छोटी सीढ़ी और आकर्षक पिलर भी घर के बरामदे की डिजाइन का हिस्सा बन सकते है, इसलिए घर का बरामदा बनाते वक्त आपको इन बातो का भी ध्यान रखना होगा।
आप बरामदे की छत के नीचे आकर्षक लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। जिससे रात के वक्त आपका बरामदा और भी अच्छा दिखने लगे। अगर जगह बड़ी है तो आप थोड़ा बड़ा भी बरामदा बना सकते हैं। आपको घर के बरामदे के चारो कोनो पर फूलो वाले गमले भी रखने चाहिए ये उनको नई डिजाइन प्रदान करते हैं।
घर का पोर्च डिजाइन : घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसकी डिजाइन बेहतर होनी एक आम बात है। आप इस फोटो में देख सकते है की नोर्मल डिजाइन में भी ये बरामदा कितना अच्छा लग रहा हैं। इसको डेकोरेटिव लुक देने के लिए दरवाजे के दोनो तरफ एक हल्की रोशनी वाले लैंप भी लगाए गए हैं।
और कोनो पर छोटे-छोटे पंखों का भी इस्तेमाल किया गया है। जब भी आप बाहर बैठोगे तब ये पंखे ऑन कर सकते है अगर ज्यादा गर्मी लग रही हैं। बरामदे की रेलिंग पर किस तरह हरी लताओं का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपके आस पास का वातावरण ठंडा रहने लगे।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम टाइल्स डिजाइन
घर का बरामदा ( पोर्च ) डिजाइन : इस बरामदे की डिजाइन मुझे पर्शनाली बहुत अच्छी लगी है नीचे की पत्थरों की बनावट इस बरामदे को आकर्षक बनाती हैं। आधे पिलर पत्थर की डिजाइन के और आधे पिलर नोर्मल डिजाइन के ये पत्थर इस पूरे बरामदे को बेहतर बनाते हैं।
घर का आगे का पोर्च ( बरामदा ) डिजाइन
हर घर के आगे का पोर्च ( बरामदा ) अलग-अलग डिजाइन में होता है जिसे देखकर कई लोगो के मन में ये सवाल आ जाता है की मैं भी ऐसे ही अपने घर के बरामदे की डिजाइन बनाऊं। तो आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही डिजाइन लेकर आए है जिसे देखकर आपका भी मन अपने घर के बरामदे की डिजाइन बनाने का करे।
घर का आगे का पोर्च ( बरामदा ) डिजाइन : गोल आकार की सीढ़ियों पर चढ़ने वाली रेलिंग इस बरामदे को डेकोरेटिव बनाती है पिलर पर चढ़ रही लताएं भी घर के इस बरामदे को काफी सूट करती है। आप इसकी आगे की डिजाइन फोटो में देख सकते है। किस तरीके से इसकी शानदार डिजाइन बनाई गई है आप इसका एक-एक हिस्सा जरूर देखे तब जाकर आपको पता लगेगा की घर के बरामदे की आगे की डिजाइन कैसी हैं।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
घर का आगे का पोर्च ( बरामदा ) डिजाइन: सफेद रंग का ये बरामदा कितना अच्छा लग रहा है, आगे एक छोटा सा गार्डन भी बनाया हुआ है जो इस पूरे घर को बहुत खूबसूरत बनाता है। बरामदे के दोनो तरफ झूले लगाए हुए है जिस पर आप और आपकी पूरी फैमिली आराम से बैठकर गप्पे लड़ा सकते है।
चार गमले बरामदे के अंदर लगाए गए है ताकि बरामदे को अच्छी खुसुरती मिले और ये आप भी ट्राई कर सकते हैं।
घर का आगे का पोर्च ( बरामदा ) डिजाइन : शानदार कलाकृति की हुई है इस बरामदे के आगे के हिस्से में जो की घर में आने वाले मेहमानों को काफी पसंद आएगी। इस पूरे बरामदे मे ऐसी डिजाइनिंग की हुई है की नजर हटने का नाम ही नही ले रही। क्या आपको भी ये पसंद है अगर है तो इसे आगे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।
बरामदा रेलिंग डिजाइन ( घर के बरामदे की रेलिंग डिजाइन )
घर के बरामदे में अगर रेलिंग भी अच्छे डिजाइन की न लगाई जाए तो पूरी सजावट और घर की डिजाइन की बेंड बज जाती है। तो अगर आप अपने घर के लिए अच्छी रेलिंग डिजाइन की तलाश कर रहे है तो आपको यहां पर कुछ बरामदे की रेलिंग डिजाइन मिलेगी जिन्हे शायद आप पसंद करले।
बरामदा रेलिंग डिजाइन : स्टेनलेस स्टील से बनी ये नोर्मल डिजाइन की एक शानदार रेलिंग डिजाइन है जिसे आप अपने घर की बालकनी और सीढ़ियों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
बरामदा रेलिंग डिजाइन : स्टेनलेस स्टील से बनी ये घर के बरामदे की रेलिंग डिजाइन बहुत शानदार है जो काफी समय तक चलेगी। आप इस तरह की ग्रिल अपने घर की बालकनी के लिए बनवा सकते है,इन्हे कही भी बनाया जा सकता है।
अगर आपके पास बजट है तो आप स्टील की ही ग्रिल बनाइए ये लंबे समय तक चलती है। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप लोहे की डिजाइन की बरामदे की ग्रिल बनवा सकते है इसमें जंग लगाने का खतरा है।
घर का बरामदा ग्रिल डिजाइन : ये लोहे की बनी ग्रिल है जिसकी डिजाइन बहुत शानदार है इसके उप्पर आपको लकड़ी देखने को मिलेगी जो इस ग्रिल को एक अच्छा लुक देती हैं। आप इसका भी इस्तेमाल अपने घर के बरामदे के लिए कर सकते हैं।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़े : डिजाइनर गार्डन झूला डिजाइन
गांव के घर के बरामदे की डिजाइन
शहर में रहने वाले लोग हमेशा गांव के बारे में जानने की कोशिश करते है की गांव में लोग कैसे रहते होंगे ? कैसे उनके घर होंगे और उनके घर की क्या डिजाइन होगी ? उसी सवाल का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए है की गांव के घर के बरामदे की डिजाइन क्या है ?
गांव के घर के बरामदे की डिजाइन : गांव में आपको सिंपल डिजाइन के घर देखने को मिलेंगे इस्तने आकर्षक और नई जनरेशन के डिजाइन आपको गांव के घरों मे देखने को नहीं मिलेंगे। ये आप एक गांव के बरामदे की डिजाइन देख सकते है।
गांव के घर के बरामदे की डिजाइन : गांव में आपको कोई डेकोरेटिव तरीके के बरामदे या घर नही मिलेंगे कारण तो पता नही लेकिन नही मिलेंगे। अब आप इस गांव के घर के बरामदे को ही देख लीजिए कितना सिंपल डिजाइन है और न ही बाहर कोई पौधा या बगीचा लगा हुआ हैं।
बस बैठने के लिए दोनो तरफ जगह बना दी गई है और बीच में से घर के अंदर जाने का रास्ता है।
गार्डनिग करके घर के बरामदे को कैसे सजाएं ?
अगर आप घर के बरामदे को सजाना चाहते है तो आप उसमे तरह-तरह के फूलो के गमले लगा सकते है, जिससे घर का बरामदा को प्राकृतिक सुंदरता मिलेगी और वो प्राकृतिक तरीके से डिजाइन भी हो जाएगा।
आप बरामदे के आगे छोटा गार्डन भी बना सकते है जिससे बरामदे को एक नया और अच्छा लुक भी मिलेगा। अगर आपके घर गार्डन बनाने की जगह नही है तो आप गमलों का इस्तेमाल भी कर सकते है गमले आप बरामदे के कोनो पर रख सकते हैं।
घर का बरामदा को लताओं से सजाएं : अगर आपके बरामदे के आगे रेलिंग ( ग्रील ) लगी हुई है तो आप उस रेलिंग पर लताएं लटका सकते है जिससे आपका बरामदा हरियाली मे और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
घर के बरामदे में क्या रखे ?
अगर आपके घर के बरामदे मे जगह है तो आप उसमे एक झूला रख सकते है या कोई टेबल कुर्सी भी रख सकते है। साथ ही कुछ गमले रखे जिससे बरामदा अच्छा लगे। अगर आपका बरामदा छोटा है तो सिर्फ गमले ही रखे।
घर के बरामदे को कैसे सजाएं ?
गमले,झूला,टेबल कुर्सी इन चीजों से घर के बरामदे को सजाया जा सकता हैं।
Related Video
Conclusion ( सार )
इस पोस्ट मे हमने जाना की किस प्रकार हम अपने घर का बरामदा को सजा सकते है और उनकी डिजाइन कैसी होती हैं। साथ गांव के घरों के बरामदो की डिजाइन कैसी होती है ये भी हमने इस पोस्ट मे देखा।
अगर आपको ये पोस्ट घर का बरामदा कैसा होना चाहिएं उसे कैसे सजाएं ? अच्छी लगी तो नीचे कमेंट जरुर करे और आगे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.Homedecore24.com पर पढ़ रहे है,हम यहां पर घर को कैसे सजाएं और घर में काम आने वाली सामानों के बारे में बात करते हैं,और साथ ही लोन के बारे में भी जानकारी हम इस वेबसाइट पर देते हैं।
इन्हे भी पढ़े: