Top 10 Sofa Set: ये हैं न्यू स्टाइलिश सोफा सेट डिजाइन
Sofa Set हर किसी को पसंद होता हैं। लेकिन एक बढ़िया और डिजाइनर सोफा सेट देखना बहुत मुश्किल होता हैं। इसलिए हमने आपके लिए कुछ ऐसे सोफा सेट की डिजाइन की लिस्ट तैयार की हैं जो आपको बहुत पसंद आएगी।
ये Sofa Set Design एक दम नई और डिजाइनर हैं, जो मार्केट में नई-नई आई हैं। इन सोफा सेट की मदद से आप अपने घर को भी सजा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सोफा सेट की डिजाइन दिखाने वाले हैं जो दिखने में स्टाइलिश होंगे। जिन्हे आप ऑनलाइन या रिटेल शॉप से आसानी से खरीद भी सकते हो।
ये ट्रेंडिंग सोफा सेट आपके बेडरूम और लिविंग रूम को एक नया लुक देने का काम करेंगे। आज हम आपको 10 ट्रेंडिंग Sofa Set Design दिखाएंगे।
“नए सोफा सेट की तलाश में हैं? हमने आपके लिए 10 सबसे स्टाइलिश और आरामदायक सोफा सेट ढूंढ निकाले हैं। विभिन्न डिजाइनों, रंगों और सामग्रियों में उपलब्ध, ये सोफा सेट आपके घर को एक नया लुक देंगे।”
Amazon Deal: घर के डिजाइनर फर्नीचर पर चल रहे डिस्काउंट का तुरंत लाभ उठाने के लिए Click Here 👈
10 सबसे बेस्ट डिजाइनर सोफा सेट
1) नई डिजाइन का यूनिक सोफा
Image Source: MagicBricks
ये एक अलग ही डिजाइन का सोफा सेट हैं, जिसकी डिजाइन शायद आपने पहले नहीं देखी होगी। ये Sofa Set लकड़ी का बना हुआ हैं जो काफी मजबूत सोफा हैं। इस सोफे को आप अपने लिविंग रूम के अंदर रख सकते हैं, ऐसा करने से आपका लिविंग रूम काफी ज्यादा खूबसूरत दिखने लग जाएगा।
2) घुमावदार नए जमाने का सोफा
Image Source: BuildingAndinteriurs
इस Sofa Set की डिजाइन बहुत कमाल की दिख रही हैं, ये दिखने में लग्जरी लुक की फीलिंग दे रहा हैं। इसकी घुमावदार डिजाइन इस सोफे को एक अलग ही लुक दे रही हैं। आप इस सोफे को अपने लिविंग रूम या बेडरूम में भी रख सकते हैं। इसकी वजह से आपके बेडरूम और लिविंग रूम में एक अलग ही रोनक देखने को मिलती हैं।
अगर आप इस तरह का सोफा अपने घर के लिए लोगे तो आपके घर पर आने वाले मेहमान आपकी तारीफ जरूर करेंगे। ये सोफा बैठने में भी आरामदायक हैं और मजबूत भी है, जो लंबे समय तक चलता हैं।
Read More : 5 सबसे बेस्ट सोफा सेट
3) 5 सीटर वाला लग्जरी सोफा सेट
स्त्रोत: Pinterest
इस तरह के सोफा सेट को आप अपने लिविंग रूम में रख सकते हैं। ये 5 सीटर सोफा सेट हैं जिसकी डिजाइन बहुत कमाल की दिख रही हैं। इस सोफे का कपड़ा बहुत सॉफ्ट हैं जो इस सोफे को बढ़िया और सुंदर बनाता हैं। आप एक बार इसकी डिजाइन की तरफ भी देख सकते हैं की इस सोफे की फिनिशिंग कितनी बढ़िया दिखाई दे रही हैं।
अगर आप अपने लिविंग रूम को और भी बढ़िया सजाना चाहते हैं तो आप इन सोफा सेट के आगे एक टेबल को जरूर रखें। इस टेबल से आपका रूम और सोफे में एक नई जान आ जायेगी जिसे आप जरूर पसंद करोगे।
4) सजावटी और स्टाइलिश सोफा सेट डिजाइन
Image Source: Wooden Street
अगर आप अपने बेडरूम के लिए सोफा सेट की तलाश कर रहे हैं, तो आप इस सोफा सेट के बारे में एक बार सोच सकते हैं। ये एक VIP सोफा सेट की डिजाइन हैं जो की आपके बेडरूम में बहुत कमाल की दिखेगी। इस सोफा सेट का कलर भी बहुत बढ़िया हैं जो इस सोफे को बाकी Sofa Set से अलग बनाता हैं।
आप इस फोटो में देख सकते हैं की ये सोफा इस कमरे में कितना बढ़िया दिखाई दे रहा हैं। इस सोफे को और बढ़िया दिखाई देने के लिए आप इसके साथ एक स्टेंड लैंप भी ले सकते हैं जो आपके बेडरूम को पूरी तरह बदल कर रख देगी।
5) लग्जरी सोफा कम बेड डिजाइन
Image Source: Home-Designing
Sofa Cum Bed का इस्तेमाल ज्यादातर उन घरों में किया जाता हैं, जिनके घर छोटे होते हैं और जिनके घरों में जगह एक दम कम होती हैं। आप इस सोफा कम बेड की डिजाइन को एक बार देख सकते हैं की ये कितने तरीको से इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
इस सोफा सेट पर आप सो भी सकते हैं और लेटकर आराम भी कर सकते हैं। आप इसे अपने बेडरूम के अंदर या लिविंग रूम के अंदर भी रख सकते हैं।
Read More : देखें 30 से 35 शानदार घर का डिजाइन
6) मॉडर्न स्टाइलिश सोफा सेट डिजाइन
Image Source: Pinterest
ये एक अलग और यूनिक डिजाइनर सोफा सेट हैं जिसकी डिजाइन बाकी सोफा सेट से अलग हैं। ये एक लग्जरी सोफा सेट की लिस्ट में आता हैं जिसे हर कोई अपना बनाना चाहता हैं। ये सोफा सेट जितना दिखने में बढ़िया लग रहा हैं उतना ही बैठने के लिए आरामदायक भी साबित हुआ हैं।
इस पर आप 3 लोग एक साथ आराम से बैठ सकते हैं। ये Sofa Set इतने मुलायम हैं की इस पर अगर कोई बैठ भी जाए तो इस पर बैठने का कोई अहसास भी नही होगा की आप इस पर बैठे हैं या नहीं। इस सोफे पर एक इंसान लगातार 5 से 6 घंटे तक लगातार बैठ सकता हैं।
7) भविष्य की डिजाइन वाला Sofa Set
Image Source: BuildingAndinteriurs
इस सोफे की ऐसी डिजाइन हैं की हर कोई इसे एक बार अपने घर के लिए जरूर लेना चाहेगा। इस सोफे की घुमावदार डिजाइन बहुत यूनिक हैं, जो इस सोफे को एक भविष्य की डिजाइन वाला सोफा बना देती हैं। इस सोफे के पैर भी स्टेनलेस स्टील से बनाए हुए हैं जो इस सोफे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता हैं।
आप इसे अपने बेडरूम के अंदर रख सकते हैं क्योंकि ये सोफा ज्यादा जगह नहीं लेता हैं। ये सिर्फ 2 सीटर सोफा सेट हैं जो आपके बेडरूम के किसी भी जगह में समा जाएगा। इस सोफा से आपका बेडरूम डेकोरेटिव भी दिखने लग जाएगा।
Read More: देखे 5 से 10 कपाट फर्नीचर डिजाइन
8) रॉयल लग्जरी डिजाइनर सोफा सेट
Image Source: Alibaba
अगर आप लग्जरी सोफा सेट की डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो आपको इस Sofa Set की तरफ एक बार जरूर देख लेना चाहिए। ये सोफा एक दम प्रीमियम क्वालिटी का सोफा हैं, जिन्हे दुबई के शेख ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस सोफा सेट को लेदर की फिनिशिग करवाई गई हैं जो इस सोफे को मजबूत बनाती हैं।
ये एक 5 सीटर सोफा हैं जिसके साथ आपको एक सेंटर टेबल भी मिल जाती हैं। इस सोफे के पैरो को गोल्ड प्लेटेट किया गया हैं जो इस सोफे को बेहद ही ज्यादा लग्जरी बना देता हैं। क्या आप इसे अपने लिए खरीदना चाहेंगे? इसे अपने घर की सजावट का हिस्सा बनाना चाहेंगे?
9) क्लासिक एंड मॉडर्न स्टाइलिश सोफा
Image Source: MinottiLondon
ये एक मॉडर्न और स्टाइलिश Sofa Set हैं जिसे आप अपने लिविंग रूम में लगा सकते हैं। ये दिखने में बहुत सुंदर हैं और इसपर 4 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। ये घुमावदार सोफा है जो लोगो को पसंद आ रहा हैं, अगर आप इसे और भी डेकोरेटिव बनाना चाहते है, तो आप इसके साथ 1 सीटर सोफा भी रख सकते हैं। इससे आपका सोफा और आपका रूम बहुत कमाल का दिखने लग जाएगा।
10) 4 सीटर राउंड शेप सोफा
Image Source: Indiamart
इस तरह के सोफा हमेशा ज्यादा पैसे कमाने वाले लोगो के घरों में देखा गया हैं, क्योंकि ये थोड़ा महंगा आता हैं। ये सोफा घुमावदार सोफा हैं जिसे 4 सीटर बनाया गया हैं। इसके साथ आपको एक बढ़िया गोलाकार सेंटर टेबल भी मिल जाती हैं, जो इस सोफा सेट को डेकोरेटिव बनाती हैं।
तो ये हैं 10 सबसे स्टाइलिश सोफा सेट जिन्हे हर कोई अपना बनाना चाहता हैं। अगर आपको इन Sofa Set की डिजाइन पसंद आई हैं तो प्लीज इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर करें।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको 10 सबसे स्टाइलिश Sofa Set Design बताई हैं। जिन्हे हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार जरूर लेना चाहेगा। ये सोफा सेट नई डिजाइन वाले सोफा हैं जो आपके घर को डेकोरेट करने में बहुत मदद करते हैं।
अगर होम डेकोरेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी चाहते है तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट Homedecore24.com के साथ।
Read More
✓ बेडरूम में किस तरह के सोफा सेट होने चाहिए?
✓ घर की छत की डिजाइन
✓ फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ?