रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहुचर्चित फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का ट्रेलर 24 जून यानी कल रिलीज होने जा रहा है.
फिल्म के टीजर ने जहां दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए तो वहीं रणबीर कपूर के माइंड ब्लोइंग लुक ने भी फिल्म के क्रेज को बढ़ा दिया है. वहीं अब 'शमशेरा' से संजय दत्त का भी लुक सामने आ गया है.
खाकी वर्दी के साथ माथे पर तिलक और हाथ में हंटर लिए संजय इस लुक में नजर आ रहे हैं. अभिनेता के लुक ने भी फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है.
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'शमशेरा' का अपना ये लुक शेयर किया है. साथ ही अपने किरदार का भी खुलासा किया है. फिल्म में संजय दत्त दारोगा शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे.
वैसे तो टीजर में ही ये साफ हो गया था कि संजय दत्त एक ऐसे दारोगा का रोल फिल्म में प्ले कर रहे हैं तो बेसहाय पर जुल्म ढाता नजर आएगा. इस लुक में एक्टर के चेहरे की कातिलाना स्माइल देख आप भी हिल जाएंगे.
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने 'शमशेरा' से संजय दत्त का लुक शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'निर्दयी' शब्द का कोई नाम होता तो वह दारोगा शुद्ध सिंह होता!' आपको बता दें वाणी कपूर फिल्म में एक नचनियां है.
इस फिल्म के लिए वाणी कपूर ने कथक की प्रोफेशन ट्रेनिंग ली है. फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल आपको देखने को मिलेगा.
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही शमशेरा को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ये एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म होगी. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी. कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज में डिले होता चला गया
अब फाइनली 22 जुलाई को 'शमशेरा' (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 'संजू' के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) में नजर आएंगे.
वाणी कपूर, रणबीर कपूर, संजय दत्त के अलावा फिल्म आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी भी नजर आएंगे.