घर के टॉयलेट को साफ और सुगंधित कैसे रखे ?

Pradeep Bishnoi

www.homedecore24.com

31-03-2023

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

टॉयलेट में जमे बेक्टीरिया से बच्चों को और ओवर एज वालो को बिमारी लगने का खतरा हमेशा बना रहता हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने टॉयलेट को क्लीन कर सकोगे.

image credit: news18.com

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

कई बार हम टॉयलेट को सामने से तो चमका लेते हैं, लेकिन टॉयलेट के किनारों को हम साफ़ नहीं करते हैं तो आपको आपके टॉयलेट के किनारों को भी साफ़ करना हैं.

image sourse: patrika.com

1. किनारों पर पानी के बजाय कीटाणुनाशक ( हार्पिक ) छिड़के

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

टॉयलेट की रिम को भी साफ़ करना बहुत जरुरी होता हैं. क्योंकि जब भी कोई पेसाब करता हैं तो कुछ छींटे इसके उप्पर पड़ जाती हैं. जिससे बिमारी घर के अन्दर फैलती हैं.

image sourse: googleusercontent.com

2. टॉयलेट रिम को भी साफ रखें

Arrow

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

अगर आपने टॉयलेट की सफाई कर ली हैं तो आप अभी टॉयलेट की आस -पास वाली जगह को साफ़-सुथरा बना ले.

image sourse: healthunbox.com

3. आस-पास भी रखे साफ़ सफाई 

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

आप टॉयलेट  को 4-5 दिनों में एक बार इसकी सफाई जरुर कर ले.

image sourse:  amarujala.com

4. हर 4-5 दिनों में करे टॉयलेट की सफाई     

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

अगर आपका टॉयलेट ज्यादा गन्दा हो गया हैं तो आप पुरे टॉयलेट के अन्दर-बाहर हार्पिक का छिडकाव करके 10 मिनट तक इंतज़ार करे और बाद में पानी डालकर ब्रश से साफ़ कर ले.

image sours: lifeberrys.com

5. गंदे दाग-धब्बे मिटाए इन तकनीक से 

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

अगर आप टॉयलेट की सफाई कर रहे हैं तो आपको अपने हाथो पर ग्लब्स जरुर लगाने चाहिए.

image sourse: apartmenttherapy.info

6. सेफ्टी के लिए हाथ में लगाए ग्लब्स  

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

सब साफ़-सफाई होने के बाद आप अपने टॉयलेट के अन्दर के एयर प्यूरीफायर जरुर लगाए.

image sourse: hammacher.com

7. टॉयलेट को रखे सुगन्धित 

अपने बाथरूम को कैसे सजाये 

इस स्टोरी में हमने 7 तरीको से टॉयलेट को साफ़ करने के उपाय बताये हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने टॉयलेट को साफ़-सुथरा बना सकते हैं. होम डेकोरेशन से जुडी जानकरी पाना चाहते हैं तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट HomeDecore24.com पर.

White Dotted Arrow