Table of Contents
शादी पर घर को कैसे सजाएं? शादी डेकोरेशन कैसे करे ?
शादी डेकोरेशन ,मंडप डेकोरेशन,शादी स्टेज डेकोरेशन ,लाइट डेकोरेशन,पंडाल डेकोरेशन,पंडाल गेट डेकोरेशन डिजाइन
शादी पर हर कोई अपना अपना घर सजाता है और सजाना भी चाहिए शादी बार बार थोड़ी होती है उस पल का सबको इंतजार रहता है की शादी पर अपने घर को कैसे सजाएंगे उसे कैसे डेकोरेट करेंगे।आइए आज हम आपको बताते है की किस प्रकार आप अपने घर को शादी के वक्त सजाते है या कैसा उसे डेकोरेट करना चाहिए ?
आइए बारीकी से सारी चीजों के बारे में जानते है की किस प्रकार वो सारी चीजे डेकोरेट की जाएगी जिसका शादी में अहम हिस्सा होगा।
इसे भी पढ़े : कौनसी बैंक से Gold Loan ले,कैसे ले और क्या है उसकी ब्याज दर ?
घर की शादी के लिए मंडप डेकोरेशन गेट डिजाइन ( शादी डेकोरेशन )

ये शादी के मंडप का गेट का डिजाइन है जो की बहुत सुंदर दिख रहा है,आपको अपने वेडिंग डिजाइनर को इतना बोलना है की मेरे मंडप के गेट को एक दम अच्छी तरीके से डिजाइन करना है। या फिर आप खुद भी इसे डिजाइन कर सकते हैं,गेट पर आपको फूलो की माला लगानी है इससे गेट की खूबसूरती और भी खुल जाएगी।

शादी का मंडप ही सबसे पहली डिजाइन के की जगह है,अगर आप इसे अच्छे तरीके से सजा ले तो बहुत अच्छी बात है,इससे आपके घर की खुसबसूरती बनी रहती है और आने वाले मेहमान भी इसी को देखते है। अगर मंडप का डेकोरेशन खराब रहता है तो बाकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता हैं।
आपको मंडप को सजाने के लिए फूल,मालाएं,या फिर लाइट्स इनका इस्तेमाल करना चाहिए जिससे मंडप एक दम सजा हुआ लगे जिससे ये भी पता चल की यहां पर शादी हैं।
इसे भी पढ़े : बेडरूम फर्नीचर डिजाइन कैसा होना चाहिए ? जाने बेस्ट फर्नीचर डिजाइन
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
घर की शादी के लिए स्टेज डेकोरेशन ( स्टेज डेकोरेशन डिजाइन )
घर की शादी पर स्टेज का सजा हुआ रहना भी एक बड़ी बात होती है अगर आपका शादी का स्टेज सही तरीके से डेकोरेट नहीं किया हुआ हो तो वो आपको मेहमानों के सामने शर्मिंदा करने का एक कारण बन सकता हैं।तो ध्यान रखे की स्टेज को सही तरीके से डेकोरेट करे।

शादी का स्टेज बेसिकली दूल्हा दुल्हन के लिए होता है जिस पर वो एक दूसरे को वर माला पहनते है और स्टेज पर बैठते है।स्टेज को सजाने के लिए आप अच्छे बेकराउंड का इस्तेमाल करे जो आगे बैठने वाले मेहमानों का मन मोह ले अगर आपने अच्छे बेगराउंड को सलेक्ट कर लिया तो आपकी वाह वाही होगी।
बेसिकली आपको पीछे अच्छे डिजाइन के पर्दे लगाने है जो बहुत सुंदर दिखे और आपको अच्छे फूल भी लाने होंगे जो स्टेज के बेकराउन्ड पर लगेंगे।जिससे आपका स्टेज वाकई खूबसूरत और शानदार घर की शादी डेकोरेशन जैसा होगा।

ये डिजाइन हम आपको इसलिए बता रहे है की आपको एक तरीका मिल जाए की किस तरह आप अपने शादी पर घर को कैसे सजाएं? शादी डेकोरेशन कैसे करे ? ये आइडिया लग जाए बाकी हर किसी को अलग अलग तरह की डिजाइन पसंद आती है हो सकता आपको ये डिजाइन पसंद न आए और आपमें से किसी को पसंद भी आ जाएं।
इस फोटो को आप देख सकते है की किस प्रकार सिर्फ फूलो की मदद से शादी का स्टेज डेकोरेशन किया गया है,इसी तरह आप भी अपने घर को नए तरीके से डिजाइन कर सकते हैं एक अच्छा लुक दे सकते हैं।
इसे भी पढ़े : डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए? ध्यान रखे ये मुख्य बाते !
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
घर की शादी के लिए लाईट डेकोरेशन ( मेरिज लाईट डिजाइन )
इंडिया का हर शादी वाला घर में आपको लाईट से सजा हुआ मिलेगा।यानी हर घर के बाहर घर को लाईट से डेकोरेट किया हुआ मिलेगा।अगर आप भी अपनी शादी मे घर को लाइट्स से सजाने की सोच रहे है तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं।क्योंकि शादी का घर लाईट डेकोरेशन के बिना एक दम फीका लगता हैं।

आप अपने घर को चारो तरफ से लाइट से सजा सकते है इससे आपका घर बहुत सुंदर और आकर्षक लगेगा।आजकल हर कोई शादी में अपने घर को दुल्हन की तरह सजाया है चाहे वो अमीर लोग हो या मिडल क्लास लोग।
अगर आपके घर की चारो तरफ दीवार की बोंटरी भी है तो आप उस पर भी लाइट लगा सकते है जिससे आने वाले मेहमान आपकी तारीफों के फूल भी बांधेंगे।और ऐसा होता है मैं ये मन की बाते नही बनाकर लिख रहा हु क्योंकि ऐसा मेरे साथ हुआ है और जब भी हम आस पास किसी शादी में जाते है तो उनके घर की लाइट डेकोरेशन देख कर हम खुद उनकी तारीफ करते है।

जैसा की आप इस चित्र में देख रहे है की घर को चारो ओर से सिर्फ लाइटों से डेकोरेट कर दिया गया है अगर आप भी अपने घर की शादी के फंक्सन में ऐसा लाइटों से डेकोरेशन करेंगे तो आपका घर बहुत अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़े : घर के पर्दे कैसे होने चाहिएं? देखे 5-6 बेस्ट पर्दे
घर की शादी के लिए पंडाल डेकोरेशन ( पंडाल डेकोरेशन डिजाइन )
पंडाल खास तौर पर मेहमानों के लिए होता है और इसे अगर खराब सजाया तो समझिए बाकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया।क्योंकि आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी यही पर को जायेगी और अगर इसे सही सजा दिया गया तो आपका पूरा घर की शादी का डेकोरेशन बढ़िया हो गया समझो।

पंडाल को कई तरीके से डिजाइन किया का सकता है,अगर आपकी डिजाइन और पंडाल डेकोरेशन का मैप सही है तो आप इसे बखूबी सही तरीके से डिजाइन करोगे चाहे कुछ भी हो।

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की पंडाल को कई तरीको से डिजाइन किया जा सकता है,जिसमे एक ये भी डिजाइन है जहा पर लाइट और चारो तरफ फूलो की मालाएं लटकाई हुई है।और नीचे भी कुछ फूल बिछाए गए है जो की बहुत सुंदर हैं।
आप पंडाल में कुर्सियां भी लगा सकते है जिस पर मेहमानों को आप बैठा सके।आमतौर पर पंडाल स्टेज के बिलकुल सामने बनाया जाता है जिससे आने वाले मेहमान दूल्हा दुल्हन को अपना आशीर्वाद दे सके और पूरा रीती रिवाज देख सके।इसलिए आप पंडाल रकुरसी जरूर लगाए जिससे आपका पंडाल डेकोरेटिव लगेगा। आप कुर्सियों पर कवर भी लगा सकते है जिससे पंडाल और भी बेहतर और डेकोरेटिव बना रहेगा।
इसे भी पढ़े : क्या आप भी भविष्य का घर बनाना या उसके जैसे आइटम अपने घर पर लाना चाहते है ?
पंडाल गेट डेकोरेशन डिजाइन ( शादी डेकोरेशन )
पंडाल का गेट हर शादियों में बहुत अच्छे से डेकोरेट किया हुआ होता है जिससे शादी वाला घर बहुत खूबसूरत दिखता है और अच्छा भी लगता है।पंडाल के गेट अलग अलग डिजाइन में आते है अब आपको ये तय करना होगा की कौनसी डिजाइन आपके घर की शादी डेकोरेशन पर सूट करती हैं।

पंडाल के गेट पर आप डेकोरेटिव लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है,और अलग अलग तरह के डेकोरेटिव पर्दो का इस्तेमाल भी कर सकते है जिससे पंडाल का गेट बहुत खूबसूरत लगने लग जाए।बीच में चलने के लिए आपको रेड कार्पेट बिछाना चाहिए जिससे पंडाल का डेकोरेशन अच्छे से बना रह सके।

शादी डेकोरेशन : पंडाल के गेट को डेकोरेशन करने के लिए आप उस पर तरह तरह के फूलो की मालाएं लगा सकते है,जिससे चारो तरफ खुशबू फेल जाए और शादी का माहौल खुशनुमा हो जाए ।
शादी डेकोरेशन करने के लिए लगाएं फूलो की मालाएं
शादी को डेकोरेशन करने के लिए आप पंडाल में,गेट पर,स्टेज पर सभी जगह फूलो का इस्तेमाल कर घर को सजा सकते है इससे प्रकृति का माहौल बना रहेगा।जिससे आस पास सारी जगह खुशबू ही खुशबू फेल जाए जिससे आपका मन शांत होगा और आप शादी में आराम से अपना काम भी कर पाएंगे।
Conclusion
शादी पर घर को कैसे सजाएं? शादी डेकोरेशन कैसे करे ? इस बारे में आज हमने इस पोस्ट मे बात की है ।इससे अब आपको अनुमान लग गया होगा की आप अपने घर को शादी में किस प्रकार से हर एक जगह को सजाएंगे।साथ ही शादी डेकोरेशन ,मंडप डेकोरेशन,शादी स्टेज डेकोरेशन ,लाइट डेकोरेशन,पंडाल डेकोरेशन,पंडाल गेट डेकोरेशन डिजाइन इनके बारे में विस्तार से भी बताया है जिससे आपको कोई आगे तकलीफ भी नही होगी।
आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
शादी में डेकोरेशन कैसे करे ?
शादी में डेकोरेशन करने के लिए सबसे पहले आपको एक लिस्ट बनानी होगी की आपको क्या क्या सजाना है और कहा कहा सजावट करनी है,क्योंकि हमेशा ये होता है की अचानक कोई हम काम करते है तो वो हम भूल जाते है फिर बाद में पछताते है।सभी काम को लिखने के बाद आप आराम से उन कामों को कीजिए।
लाइट्स लगाकर,टेंट लगाकर,और फूल लगाकर आप शादी में डेकोरेशन कर सकते हैं।
शादी का स्टेज कैसे सजाते हैं ?
शादी का स्टेज सजाने के लिए आपको 2 कुर्सी दूल्हा दुल्हन के लिए अच्छी वाली,फूलो की मालाएं,अच्छे टेंट की डिजाइन और कुछ अच्छी लाइट्स लगाकर आप शानदार तरीके से शादी के स्टेज को सजा सकते हैं।
शादी की सजावट ( डेकोरेशन ) कैसे करे ?
शादी की सजावट आप या तो बाहर किसी कंपनी को ऑर्डर देकर सजावट करा सकते है।या फिर उनके बिना आप खुद भी शादी की सजावट कर सकते है अगर आप इस काम में नए है और आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है या हमने उप्पर इसी बारे में बात की है की किस प्रकार शादी पर घर को डेकोरेशन कर सकते हैं।
आप हमारी पूरी पोस्ट पढ़ सकते है जिससे आपको पता चल जाएगा की आप किस प्रकार शादी की सजावट ( डेकोरेशन ) कर सकते हैं।
• अपने रूम को दे स्टाइलिश लेम्प से एक नया लुक स्टाइलिश लिविंग रूम लैंप खरीदे ये 5-10 लाइट्स
• फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ? जाने 7 -8 तरीके
•5-10 घर सजाने के आसान तरीके ( Ghar Sajane ke Aasan Tarike )