बेड डेकोर: क्या आप जानते हैं बेडरूम के बेड को भी सजाया जा सकता हैं! जानिए कैसे?
हर कोई बेडरूम को तो डेकोरेटिव लुक दे देता हैं लेकिन कोई बेड की ओर देखता तक नहीं हैं। आज हम आपको बेड डेकोर के बारे में बताएंगे, की आप अपने बेडरूम के बेड को कैसे एक सजावटी लुक दे सकते हैं। आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं।
अगर आपने पहले बेड को सजाने के बारे में नहीं सोचा है तो आप इसे प्लीज पूरा पढ़े। और अगर आपने इसके बारे में पहले से ही सोच रखा हैं तो शायद आपको कुछ नए आइडियाज इस पोस्ट में मिल जाए। तो कहीं जाएगा नहीं इस पोस्ट को पूरा पढ़े बिना।
बेडरूम के बेड को सजाने के ये तरीके अपनाएं
- बेड के पास रखे बेडसाइड टेबल
- बेड के पास रखे डेकोरेटिव लैंप
- बेड के पास बिछाए एक गलीचा
- बेड के आगे रखे एक बढ़िया सोफा
- बेड के उप्पर लगाएं एक बढ़िया पेंटिंग
- एक डिजाइनर घड़ी भी लगाए बेडरूम में
- बेडरूम के कौने में रखे कुछ प्लांट्स
- बेड पर बिछाएं बढ़िया चादर
- बेड के पास रखे एक ड्रेसिंग टेबल भी
इसे भी पढ़ें: बेडरूम में किस तरह के सोफा सेट होने चाहिए?
Amazon Sale: बेडरूम के फर्नीचर और अन्य सामनों पर रहे डिस्काउंट पर तुरंत लाभ उठाने के लिए Click Here 👈
बेडरूम के बेड को सजाने के 9 तरीके
बेड के पास रखे बेडसाइड टेबल
अगर आप बेड को डेकोरेटिव और सुंदर दिखाना चाहते हैं तो आप अपने बेड के पास 1 बेडसाइड टेबल जरूर रखें। इससे आपका बेडरूम भी बहुत शानदार दिखेगा और आपके बेड को भी एक नया लुक देखने को मिलेगा। अगर आप चाहते हैं की बेड ज्यादा खूबसूरत दिखे तो आप बेड की डिजाइन के हिसाब से बेडसाइड टेबल चुने।
बेड के पास रखें डेकोरेटिव लैंप
अक्षर देखा गया हैं की लाइट हमेशा हर चीज को डेकोरेटिव बनाने में मदद करती हैं। आज हम उसी लाइट्स का इस्तेमाल करके आपके बेडरूम के बेड को डेकोरेटिव भी बनाएंगे। आप देख सकते हैं की इस फोटो में किस तरह लाइट्स लगाके बेडरूम और बेड को नया लुक दिया गया हैं।
बेडसाइड टेबल पर एक लैंप लगाई गई हैं जो हल्की लाइट दे रही हैं। जबकि बेड के नीचे एक अलग लाइट का इस्तेमाल किया गया हैं जो इस बेड के पूरे लुक को बदल देता हैं। अगर आप भी अपने बेड को नया लुक देना चाहते हैं तो इस तरह की लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेड के पास बिछाएं एक गलीचा
बेड के पास हमेशा एक कारपेट को जरूर रखा जाता हैं क्योंकि ये बेड को सजाने में मदद करता हैं। कारपेट हमेशा से ही हर जगह इस्तेमाल किया जाता हैं। इसे बेड के पास इसलिए बिछाया जाता हैं क्योंकि जब भी आप नहाकर आए और जब आप घर के अंदर भी आए तो इससे पैरो को पोंछा जाता हैं।
कारपेट की डिजाइन तरह-तरह की आती हैं। अगर आप अपने बेडरूम में एक अच्छा कारपेट चुनते हैं तो वो आपके बेड और बेडरूम दोनो को बढ़िया डेकोरेट करेगा। ये कारपेट खरीदने के लिए Click Here 👈
बेड के आगे रखें एक बढ़िया सोफा
बेडरूम में हमेशा बेड के अलावा दूसरी जगह पर बैठने का मन हमेशा करता रहता हैं। इसलिए आप अपने बेडरूम में एक सोफे को रख सकते हैं, आप सोफे को बेड के आगे भी रख सकते हैं। इससे आपके बेड और बेडरूम को ज्यादा खूबसूरती देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: बेडरूम में क्या क्या सामान रखना चाहिए और क्या नहीं ?
बेड के उप्पर लगाएं एक बढ़िया पेंटिंग
अगर आपके बेडरूम की दीवार खाली पड़ी बोरिंग दिखाई दे रही हैं तो आप अपनी बेडरूम की दीवार पर एक बढ़िया पेंटिंग लगा सकते हैं। जैसा की इस फोटो में दिखाया गया हैं की आप अपने बेड के ठीक ऊपर एक पेंटिंग लगा सकते हैं जो काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगी।
आप चाहे तो बेड की साइड वाली दीवारों पर भी पेंटिंग लगा सकते हो। ध्यान रहे पेंटिंग लेते समय वही पेंटिंग चुने जो आपके बेडरूम और बेड को जचती हो।
एक डिजाइनर घड़ी भी लगाएं बेडरूम में
एक बेड को सिर्फ बेड की आस-पास की चीजों से ही नहीं बल्कि दूसरी कई चीजों से भी सजाया जा सकता हैं। जैसे की वो एक दीवार घड़ी भी हो सकती हैं। आप अपने बेड के पास एक डिजाइनर घड़ी को भी लगा सकते हैं जो दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर और डिजाइनर होनी चाहिए।
बेडरूम के कौने में रखे कुछ प्लांट्स
अगर आप बेडरूम और बेड को सबसे अलग और नया लुक देना चाहते हैं तो आप अपने बेडरूम के कौने में और बेड के पास कुछ प्लांट्स लगा सकते हैं। ये दिखने में बहुत सुंदर दिखते हैं और आपके बेड और बेडरूम दोनो को डेकोरेटिव जरूर बना देंगे।
जैसा की आप इस फोटो में देख सकते हैं की कुछ ही प्लांट्स से ये बेड और बेडरूम कितने बढ़िया दिखाई दे रहे हैं। अगर आप भी सबसे अलग अपने बेडरूम के बेड को डेकोरेटिव बनाना चाहते हैं तो आप अपने बेड के पास कुछ प्लांट को जरूर रखें।
बेड पर बिछाएं बढ़िया चादर
सब कुछ कर लेने के बाद अभी आप अपने बेड की चादर को सही और बढ़िया चुने। क्योंकि इसी से ही आपका पूरा बेड खराब और बढ़िया दिखेगा। आप अपने बेड के लिए एक ऐसी चादर चुने जो आपके बेडरूम के कलर से एक दम मिलती जुलती हो।
आप तकियों के कवर भी जरूर लें। अभी आप अपने बेड पर पूरी तरह सही तरीके से उस चादर को बिछा ले ताकि ये बढ़िया और सुजज्जित दिखाई दे।
बेड के पास रखें एक ड्रेसिंग टेबल
आप अपने बेडरूम को भी इस ड्रेसिंग टेबल की मदद से डेकोरेट कर सकते हैं और अपने बेड को भी। आपको एक बढ़िया और डिजाइनर ड्रेसिंग टेबल अपने बेडरूम के लिए चुननी होगी जो आपके बेडरूम को सजा सके।
आप इस फोटो में देख पा रहे होंगे की इस ड्रेसिंग टेबल और बेडसाइड टेबल का मिलता जुलता कॉम्बिनेशन। ये दोनो बेड के पास बहुत बढ़िया दिखाई देगी, आपको बस एक डिजाइनर ड्रेसिंग टेबल चुननी होगी।
Image Source: UrbanLadder.com, Pinterest.com, Amazon.in,Timesnowhindi.com, Freepic.com
पूछे जाने वाले सवाल
बेडरूम को कैसे डेकोरेट करें?
बेडरूम को डेकोरेट करने के लिए आपको बेडरूम में डिजाइनर चीजों को लाना होगा। जैसे आप बेड को डिजाइनर ला सकते हैं, बेडसाइड टेबल को डिजाइनर ला सकते हैं, बेडरूम में बढ़िया घड़ी आप ला सकते हैं।
बाकी आप कोई भी ऐसी चीज जो आपके बेडरूम को डेकोरेट करे उसे अपने बेडरूम में ले सकते हैं।
सिम्पल तरीके से बेड को कैसे सजाया जा सकता हैं?
बेड को बढ़िया और डिजाइनर चादर की सहायता से बेड को सिंपल तरीके से सजाया जा सकता हैं।
Conclusion
आज हमने इस पोस्ट में जाना की आप बेड डेकोर कैसे कर सकते हैं। यानी आप अपने बेडरूम के बेड को कैसे सजा सकते हैं। हर कोई बेडरूम को तो सजा लेता हैं लेकिन बेड की तरफ कोई ध्यान भी नही देता हैं।
इसलिए हमने आपको बेड डेकोर के बारे में बताया हैं की आप कैसे बढ़िया तरीके से बेड को सजा सकते हैं।
Read More
✓ 5 सबसे बेस्ट सोफा
✓ बेडरूम फर्नीचर डिजाइन
✓ छोटे कमरे को कैसे सजाएं