अंदर के घर के कोने को कैसे सजाएं ? जाने 15 तरीके – how to decorate the corners of the house
आप सबको ये तो खयाल रहता है की आपको घर के को कैसे सजाएं लेकिन ये बहुत कम लोग ही सोचते है और कम लोगो के दिमाग में ये खयाल आता है की अपने घर के कोनो को वो कैसे सजाएं कैसे घर के कोनो वो रोशनी से सजा सकते है। तो आइए आज हम इसी बारे में आपको बताते हैं की आप किन तरीको से अपने घर के कोने को सजा सकते हो। घर के अंदर के कोनो को कैसे सजाएं?
अंदर के घर के कोने को कैसे सजाएं?,घर के कोने को रोशनी से सजाएं,LED लाईट से सजाएं घर को,मोमबत्ती से कैसे सजाए घर के अंदर का कोना
1) घर के कोने को कैसे रोशन करे? उन्हे कैसे सजाते है
घर के कोनो मे आप सुंदर सा एक लैंप लगा सकते है। जिसकी रोशनी से उस जगह का रंग और आपके दिखने का नजरिया और लुक बदल जाएगा। आपको बस इस बात का ध्यान रखना है की लैंप को अच्छा सा सुंदर सेलेक्ट करना है, जिससे आपका कोना एक दम सुंदर दिखने लगे।
2) लाइट से घर को डेकोरेट कैसे करे? (घर के अंदर के कोनो को कैसे सजाएं?)
घर को सजाने के लिए एक बहुत अहम रोल होता है लाइट्स का जिसे अगर आप सही नही चुनते है तो आपका घर डेकोरेटिव नही दिखेगा। फिर चाहे आप कैसी भी डिजाइन से घर को सजा दे वो खराब(फीका) ही लगेगा।
आपको घर को सजाने के लिए बेस्ट लैंप और लाईट की जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपनी मर्जी से सेलेक्ट कर सकते हैं। Note:- Amazon पर सबसे बेस्ट लिस्टेड लैंप लिस्ट
घर को सुंदर बनाने के लिए लैंप
• टेबल लैंप
• LED लैंप
• वुडन लैंप
ये सभी प्रकार की लैंप आप अपने घर को सजाने और घर को रोशन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – अपने रूम को दे स्टाइलिश लेम्प से एक नया लुक
3) LED लाईट से घर की दीवारों डेकोरेट करे
LED लाइट का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है, क्योंकि इसमें बिजली की बचत होती है और ये सस्ती भी आती है। आप LED लाइट से अपने घर को रोशन कर सकते है। हमारी तरफ से आपको ये एडवाइस है की आप LED लाईट को सेलेक्ट करने से पहले उन्हे एक बार चेक जरूर कर ले। यानी अगर आप ऑनलाइन खरीद रहे है तो उनकी रेटिंग और कस्टमर रिव्यू चेक कर सकते है। अगर आप ऑफलाइन शॉपिंग कर रहे है तो फिर आपको उसे इस्तेमाल करके ही पता लग सकता है को वो लाइट्स कैसे हैं।
LED लाईट कई प्रकार की आती है जिनके कुछ नाम हम आपके साथ साझा करते है जिससे आपको अपने घर को लाईट से सजाने मे कुछ मदद मिलेगी
- काउंटरLED लाइट:- इसका इस्तेमाल आप अपने किचन के काउंटर पर लगाकर कर सकते हैं।
- शादियों मे काम आने वाली LED लाईट
- रंग बिरंगी LED लाईट
- रोप लाईट(वार्म लाईट):- ये ऐसी लाईट है जिसे आप दिवाली,क्रिसमस और दूसरे त्योहारों में इसे लगा सकते है, और इसका इस्तेमाल आप ऑफिस के किसी सीसे के बेकराउंड में लगाकर कर सकते हैं।
- TV बेकराउंड लाईट
Note:- Amazon फैशन पर चल रहे भारी डिस्काउंट का लाभ उठाएं पाए 40से50%का डिस्काउंट
4) छोटे घर को कैसे रोशन करें?
क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है की मैं अपने छोटे घर को कैसे रोशन कर सकते हूं। आप अपने छोटे घर को डिजाइनर लाईट से सजा सकते है जो की बहुत शानदार रहेगा। डिजाइनर लाईट आप अपने पास की इलेक्ट्रिक शॉप से खरीद सकते है या आप इन्हे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
5) घर के कोनो मे लगाएं प्लांट्स
कई बार ऐसा होता है की घर में सबकुछ सेट होता है जैसे फर्नीचर,सोफा वगेरह लेकिन फिर भी कोने खाली रहते है। तो इन्हे आप कुछ छोटे पौधे लगाकर इसे सजाने का काम कर सकते है। घर में पौधे अच्छे भी लगते है इनसे आने वाली खुशबू से मन को शांति मिलती है, आप फूलो के गमले इनमे शामिल कर सकते हैं।
6) घर के कोनो मे लगाएं L आकार का सोफा
इसको देखे
आप अपने घर के कोनो मे L आकार का सोफा लगा सकते है और साइड में कुछ प्लांट्स लगा सकते है, इससे आपका घर भी बहुत सुंदर दिखेगा। आप अगर सोफा लेना चाहते है तो आप अपने घर के रंग के हिसाब से इसे चुने क्योंकि रंग भी एक अहम हिस्सा होता है घर की वस्तुओं को सजाने का ।
7) मोमबत्ती से अपने रूम के कोने को डिजाइन दे
मोमबत्ती का इस्तेमाल आज भी कई होटलों में होता है। आप फिल्मों में भी इनका इस्तेमाल देख सकते है की कपल्स अपने रात के खाने के लिए कभी-कभी कैंडल लाईट डिनर करते है। क्यों ना आप भी इस चीज को अपने घर पर करे इसे सजाने के लिए। आपको अपने घर पर कैंडल स्टैंड इसके लिए लाना होगा और आप इसे अपने घर के कोनो मे इसे लगा सकते हो या फिर आपकी डाइनिंग टेबल पर इसे रख सकते हो। जब आपका मन चाहे आप घर के सभी कैंडल को जलाकर घर में ही कैंडल लाइट डिनर का मजा ले सकते हैं।
8) लैंप से कोने को रोशन करें
अगर आप अपने घर को रोशनी देकर उन्हें सजाना चाहते है तो आप ये भी काम कर सकते है। बस आपको ध्यान में ये रखना होगा की आप किस डिजाइन की लैंप अपने घर के लिए ले रहे है। आपको घर के कोने में मॉडर्न लाईट भी रखनी चाहिए जिससे कोना सुंदर लगे।
9) डेकोरेटिव लैंप या LED लाईट
क्या आप भी कन्फ्यूज है की डेकोरेटिव लाइट ले या LED लाईट तो आपको हम बता दे की डेकोरेटिव लाईट आपके घर के कोने में बहुत सुंदर लगेगी। क्योंकि उसकी डिजाइन शानदार तरीके से की हुई होगी और अगर LED लाईट की बात करे तो आजकल LED लाईट भी डेकोरेटिव आने लग गई है। जिसे आप अपने घर के कोने में इस्तेमाल कर सकते है LED लाईट से बिजली भी कम लगेगी। तो आप ये इन दोनो मे से किसी भी लाइट का इस्तेमाल अपने घर को सजाने के लिए कर सकते हैं।
10) रंगो का भी महत्व होता घर के कोने को डेकोरेट करने के लिए
अगर आपके घर का रंग यानी कलर जो आपने अपनी दीवारों को किया है। अगर वो सही नही है तो आपका घर सुंदर नहीं दिखेगा आप ऐसा कलर पेंट करे जिससे की जब भी आप कोने में लाइट जलाए तो वो उसे एक्ट्रेक्टिव दिखने लगे। जिससे आपका घर और भी खूबसूरत दिखेगा।
11) लाईट वाली पेंटिंग का इस्तेमाल करें
अगर आपके घर में कोई पेंटिंग है तो आप इस तरह की लाइट से उन्हे रोशन कर उन्हे सजा सकते है। ये वाकई बेहतरीन होगा या फिर आप कोई ऐसी पेंटिंग खरीद सकते है। जिसके अंदर लाइट जलती है वो बहुत खुबसूरत होगा, आपको वो नजारा बार बार उसी पेंटिंग को देखने के लिए आकर्षित करता रहेगा।
इस लाईट को देखे
12) एंटीक लाईट से सजाएं अपना घर का कोना
अगर आप मॉडर्न लाईट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप अपने घर में विंटेज लाईट का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये दिखने में नोर्मल है मगर बहुत मस्त है, रस्सी पर लटकते हुए बल्ब एक नई रोशनी को आगाज करते हैं। आप चाहे तो अपने मनपसंद की ओर भी लाईट देख सकते है जो आपके घर के लिए बेहतर हो।
इसे खरीदे
13) घर के कोने को कुछ इस प्रकार से रखे साफ सुथरा सुंदर
अक्सर देखा गया है की घर के कोनो मे जाले हमेशा बन जाते है तो आप उन्हे हटा करके कोने को सुंदर बना सकते है। मिट्टी धूल को हटाकर उन्हे साफ किया जा सकता है। फिर आप कोनो मे कोई सुंदर सा फूलो का पौधा रख सकते है जिससे की घर में प्रकृति का वातावरण बना रहे।
14) घर को सजाने के कई तरीके
घर के कोने को सजाने के बहुत से तरीके है एक लाईट ही नही बल्कि कई प्रकार से आप अपने घर या घर के कोनो को सजा सकते हैं।
• पौधो से सजाएं अपना रूम
•पेंटिंग से सजाए अपना घर
• शानदार टेबल जो दिखने में सुंदर हो
• एक अलमारी जिसपर बुक्स और एंटीक मूर्तियां हो
हमने कुछ आइडिया आपको दिए है जिससे शायद आप समझ सको की कैसे आप अपने घर के रूम अपनी दीवारों और अपने कोने को सजा सकते है। इसमें आप अपने हिसाब से वस्तुओ को जोड़ इसे सजाने का काम कर सकते हैं।
15) 1 हजार रुपए से कम कीमत की डेकोरेटिव लाईट
मिडल क्लास फैमिली ज्यादा चीजों पर ध्यान नहीं लगाते की कैसे घर हो या कैसा नही लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने घर को सजाने की पूरी कोशिश करते है अपने बजट के हिसाब से और वो उसे पूरा भी कर सकते हैं। आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की कम कीमत में अच्छी डेकोरेटिव लाईट नहीं मिलेगी या मिलेगी तो खराब क्वालिटी की मिलेगी।
लेकिन हम आपके एक नही बल्कि लाइट की पूरी लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे है। जो आपके बजट की भी होगी और सस्ती भी होगी, जिन्हे आप आसानी से खरीद भी सकोगे।
आप Amazon पर पूरी लिस्ट देख सकते है :- यहां क्लिक करें (Click here)
पूछे जाने वाले सवाल
क्या मैं अपना घर 5 हजार से कम रुपयों में सजा सकता हूं?
जी बिल्कुल आप अपना घर 5 हजार से कम कीमत पर सजा सकते है। लेकिन उसमे सामान कम आएगा जिससे की आपका घर थोड़ा बहुत ही सजेगा लेकिन अगर आप सूझ बूझ से अपनी समझदारी से सामान को सेलेक्ट करते है तो ये पोसीबल है।
क्या सभी सामान मुझे ऑनलाइन मिल जाएंगे ?
जी वो आपके सामान पर डिपेंड करता है कुछ सामान ऑनलाइन नही मिलते है और कुछ मिल जाते है। लेकिन घबराइए नहीं लगभग सारा सामान जो घर को सजाने में काम आता है वो सामान ऑनलाइन मिल जाता हैं।
Related Video
Conclusion
इस पोस्ट पर आपने देखा की अंदर के घर के कोने को कैसे सजाएं आप किस प्रकार सजा सकते है। क्या आप लाइट से भी अपना घर का कोना सजा सकते है। कुछ और भी तरीके हमने बताए जिससे आपके घर के कोने आसानी से साज सज्जा का नया रूप ले सकते हैं।
अगर होम डेकोरेशन से रिलेटेड ज्यादा जानकारी चाहते है तो जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट Homedecore24.com के साथ।
Read More
✓ न्यू स्टाइलिश सोफा सेट डिजाइन
✓ कपाट फर्नीचर डिजाइन
✓ सिंपल घर का डिजाइन