वॉल पेंटिंग डिजाइन, दीवार पेंटिंग डिजाइन,बेडरूम पेंटिंग डिजाइन,लिविंग रूम पेंटिंग डिजाइन
पेंटिंग डिजाइन : लिविंग रूम,बेडरूम के लिए दीवार पेंटिंग डिजाइन
क्या आप अपने घर को सुंदर बनाना चाहते हैं ? एक घर को सुंदर घर की दीवार बनाती हैं। अगर दीवार को अच्छी तरह डेकोरेट किया जाए तो घर अपने आप सुंदर दिखने लग जाता है। अगर दीवार पर अच्छी-अच्छी पेंटिंग डिजाइन हो तो दीवार को सुंदर बनाने से कोई नहीं रोक सकता ।
आइए हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देते है जिससे आप अपनी दीवार को पेंटिंग डिजाइन से भी डेकोरेट कर सकते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसी पेंटिंग लेकर आए हैं जो आपकी दीवार को सजाने का एक बहुत बड़ा कारण बन सकती हैं। देखें 10 वॉल पेंटिंग डिजाइन
पेंटिंग डिजाइन से घर की दीवार को कैसे सजाएं ? देखे 10 वॉल पेंटिंग डिजाइन
हम यहां पर आपको वॉल की पेंटिंग डिजाइन दिखाने जा रहे है, जिससे आप अपने घर की दीवार को आसानी से डेकोरेट कर सकते है। इन स्टिकर्स और पेटिंग को मेरी पहचान के कुछ लोगो ने अपने घर की दीवार पर लगाया है जिससे दीवार की खूबसूरती बहुत बढ़िया बन गई थी। इसलिए आप भी इन्हे अपने घर की दीवार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
1• Design In New Shape Butterfly Reusable DIY Wall Stencil Painting for Home Decoration
आप अपनी घर की दीवार को खाली देखकर ऊब चुके है तो आप इस बटरफ्लाई से वॉल पेंट कर सकते है। जो दिखने में बहुत शानदार लगेगा,इसका सांचा आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाता हैं। अगर आप चाहे तो इसे अपने लिविंग रूम या बेडरूम का डेकोरेशन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. DECORNOW Keylink Wall Stencil Reusable DIY Wall Stencil Painting
अगर आप अपने लिविंग रूम को शानदार लुक देना चाहते है तो आपको अपने लिविंग रूम की दीवार को कुछ इस तरह की डिजाइन देनी चाहिए जो दिखने में काफी रिच लगती हैं।
ये दीवार पेंटिंग डिजाइन बहुत कमाल की है,इसे आप आसानी से अपने घर की दीवारों पर बनवा सकते हैं।
इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ? आपको दीवार पर इनके स्टीकर को किसी टेप से चिपकाना है बाद में आप इसके ऊपर अपने मनपसंद कलर से रंग सकते है और प्रिंट सीधा दीवार पर चिपक जाता हैं। और एक बढ़िया डिजाइन के रूप में निखरता हैं।
3. Falling Leaf DIY Reusable Design Suitable for Bedroom, Living Room, Studio & Office
ये एक शाखाएं जैसी दिखने वाली वॉल पेंटिंग डिजाइन है, जिसे आप अपने लिविंग रूम,बेडरूम या घर के किसी भी कमरे में बनवा सकते हैं। ये दिखने में बहुत शानदार है आप अपने घर के रंग के हिसाब से इन्हे रंग सकते हैं।
अगर इसे हरे रंग से रंग दिया जाए तो ये किसी पौधे की डाली जैसा दिखने लग जाएगा। क्या आप ऐसा डिजाइन अपने कमरे में करना चाहते हैं ?अगर हां तो आप इसका सांचा अभी खरीद सकते हैं।
4. Painting Wall Stencils Nature Love Theme – Tempting Floral Haze & Flourishing Petals DIY Reusable Design
खूबसूरती एक कला है इसे बस पहचानना जरूरी है। आप ये वॉल पेंटिंग डिजाइन देख सकते है। दिखने में ये कितनी शानदार और बढ़िया लग रही है। अगर आप इसे अपने लिविंग रूम में सजावट के लिए रंगते है तो घर में आने वाले मेहमान इसके बारे में पूछे बिना नहीं रह सकते हैं।
मेरे एक दोस्त ने इस तरह की वॉल डिजाइन की तो उसने मुझे इस डिजाइन के बारे में बताया जो मुझे बहुत भा गई और उसके घर आने वाले मेहमान इसकी तारीफ किए बिना नहीं रहते।
5. Feather Pattern Leaf Stencils for Wall Painting – Suitable for Room Decor and Craft
ये एक पत्तों की डिजाइन की शानदार वॉल पेंटिंग है जिसे आप ऑफिस,लिविंग रूम या बेडरूम किसी भी जगह आप इस डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डिजाइन दिखने में बहुत कमाल की है जो लोगो का ध्यान जल्दी अपनी ओर खींचती हैं।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़े : घर की बाहरी दीवार को कैसे सजाएं
• घर के टॉयलेट को साफ और सुगंधित कैसे रखे
पेंटिंग डिजाइन वीडियो
यहां तक आपने जाना की दीवार को पेंट करके उसे डिजाइनर कैसे बनाया जा सकता है, अब हम जानेंगे की दीवार पर पेंटिंग लगाकर उसे कैसे डेकोरेट किया जा सकता हैं। तो आइए शुरू करते है अगर आर्टिकल पसंद आए तो इसे आगे शेयर जरूर कीजिएगा।
6. मोर के डिजाइन की पेंटिंग
आप अपनी दीवार को एक दम शानदार डेकोरेटिव दिखाना चाहते है तो आपको अपने रूम में अच्छी पेंटिंग भी लानी चाहिए जिससे रूम अच्छा और सुंदर दिखने लगे।
आप अपने हिसाब से किसी भी पेंटिंग को अपने रूम में लगा सकते है जो डेकोरेटिव हो आप इस मोर की पेटिंग को अपने रूम में लगा सकते है जो दिखने में बहुत शानदार और खूबसूरत हैं।
7. घर की खूबसूरत पेंटिंग
ये एक बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग है, जिसे आप अपने घर ऑफिस या किसी भी कमरे में लगा सकते है ये दिखने में बहुत शानदार लग रही है। अगर आप वाकई अपने घर को सजाना चाहते है तो आप इस तरह की पेंटिंग को अपने घर की दीवार पर लगा सकते हैं। और ये बहुत सस्ते में भी आती है जो आपके बजट के पैसों में मिल जाती हैं।
8. बतख की शानदार डिजाइनर पेंटिंग
अगर आप अपनी दीवार के ज्यादा हिस्से को पेंटिंग से ढकना चाहते है तो आप इन बतख के डिजाइन की पेंटिंग को खरीद सकते हैं।
इसमें आपके दीवार का ज्यादा हिस्सा कवर होता हैं,जिससे दीवार और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। इस तरह की पेंटिंग अलग-अलग चित्र में आती है जो बहुत बढ़िया होती हैं।
9. डिजाइनर वॉल पेंटिंग
दीवार को सजाना बहुत आसान होता है अगर कुछ टिप्स पता चल जाए तो।अगर आप एक बेहतर डिजाइन की पेटिंग अपनी दीवार पर लगा दे तो दीवार बहुत ही खूबसूरत दिखने लग जाती हैं।
ये एक बहुत ही कमाल की पेंटिंग है जिसे आप अपने बेडरूम में लगा सकते है या फिर लिविंग रूम में भी इसे लगा सकते है। ये आपको अपने बजट में आसानी मिल जाती है।
10. 3 डिजाइनर पेंटिंग
ये एक बहुत कमाल की पेंटिंग डिजाइन हैं,जो एक साथ 3 फ्रेम में आती है। आप इसे कुछ इस तरह अपने लिविंग रूम या बेडरूम में लगा सकते है ये दिखने में बहुत सुंदर है जिसे हर कोई देखना पसंद करता हैं।
इस पेंटिंग डिजाइन से आपके रूम की दीवार बहुत खूबसूरत दिखने लग जाएगी ।
Conclusion
आज हमने इस पोस्ट में पेंटिंग डिजाइन के बारे में बताया की आप किस तरह की डिजाइन से अपने घर की दीवार को सजा सकते हैं। जो हमने पेंटिंग डिजाइन का तरीका बताया उससे आप अपने लिविंग रूम,बेडरूम या ऑफिस की दीवार को आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं।
पेंटिंग डिजाइन क्या हैं ?
पेंटिंग डिजाइन दो तरह की होती है।
1. दीवार को पेंट करके आप दीवार पेंटिंग डिजाइन कर सकते हैं।
2. पेटिंग जो चित्र होता है उसे दीवार पर लगाकर पेंटिंग डिजाइन कर सकते हैं
Disclaimer : आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध थे,इसके बाद अगर ये नही होते है तो www.HomeDecore24.Com की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है की ये Amazon पर है या नहीं ।
इन्हे भी पढ़े
✓ डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए
✓ घर के कौनो को रौशनी से कैसे सजाये ?