देखे Amazon पर 5–10 स्टडी टेबल ( पढ़ाई करने वाली टेबल )
स्टडी टेबल ,स्टडी टेबल एंड चेयर ,फोल्डिंग स्टडी टेबल , स्टडी टेबल फोर बेड , स्टडी टेबल फोर गर्ल्स
स्टडी टेबल, ये बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़े लोगो के भी काम आती है ऑफिस में आप इसपर जरूरी दस्तावेज रख सकते है, घर पर आप टेबल पर आसानी से अपना लैपटॉप रखकर काम कर सकते हैं।
आप टेबल पर बुक रख सकते है और आज हम आपके साथ स्टडी टेबल फोर गर्ल्स, स्टडी टेबल फोर बेड, फोल्डिंग Study table जैसे अन्य कई शानदार टेबल आपके साथ लेकर आए है जिससे आपका काम आसान हो जाएगा।
पढ़ाई करने की टेबल ( Study table )
Top 10 Study Table
लैपटॉप टेबल
ये टेबल एक छोटी लकड़ी से बनी टेबल है आप इस पर काम करते समय चाय का कप रख सकते है और टेबलेट को रखने के लिए भी इस छोटी टेबल में जगह दी हुई है। आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है इसे आप जहां चाहे वहां रख सकते है क्योंकि ये वजन में काफी हल्की है। और घर के लिए यह टेबल बहुत काम की है। इस टेबल की कीमत सिर्फ 649 रुपए है।
इसे भी पढ़े : दीवार पेटिंग डिजाइन
Study table डिजाइन (पढ़ाई टेबल डिजाइन )
ये टेबल आप अपने ऑफिस या अपने घर पर लगा सकते है ये टेबल काफी मजबूत है। आप इस पर अपना काम भी कर सकते और अपनी पढ़ाई भी आसानी से कर सकते है। टेबल मजबूत होने का यह फायदा है की आप इस पर ढेर सारी बुक्स भी रख सकते है।
अगर आपका काम हो जाए या फिर आप पढ़ चुके है तो आप इसे फोल्ड भी कर सकते है। यानी आपको बीच में आने जाने के रास्ते में अगर आपको ये फालतू लगे तो आप इसे फोल्ड भी कर सकते है इस टेबल की कीमत 2699 रुपए है। और ये एक फोल्डिंग टेबल हैं।
इसे भी पढ़े :- डिजाइनर झूमर लाइट्स
ये टेबल फोल्डेबल है इसे आप कहीं भी आसानी से अपने रूम में रखकर इस पर लैपटॉप रखकर काम कर सकते है ध्यान रहे ये सिर्फ लैपटॉप और बुक पढ़ने जितनी ही फोल्ड हो सकती ना की ज्यादा।
ये एक टिकाऊ और डिजाइनदार टेबल है जिसे आप अपने ऑफिस के काम पर और घर के काम में इस्तेमाल कर सकते है। इसपर आराम से लैपटॉप रखकर काम किया जा सकता हैं।इसकी कीमत 1367 रुपए हैं।
बच्चों के लिए स्टडी टेबल (पढ़ाई टेबल )
बच्चो के लिए पढ़ाई की टेबल ऐसी लेनी चाहिए जिससे की बच्चे भी उसे आसानी से उठा सके और दिखने में भी वो रंग बिरंगी हो या उस पर कार्टून की फोटो हो। हम समझ नहीं पा रहे आप छोटे बच्चों की Study Table सलेक्ट करना चाहते है या बड़े बच्चो की। तो हम इसमें दो टेबल रखते है एक छोटे बच्चो की एक बड़े बच्चो की आप इनमें से पसंद कर सकते हैं।
• छोटे बच्चो के लिए स्टडी टेबल ( पढ़ाई टेबल )
ये एक बच्चो के लिए पढ़ाई करने वाली टेबल है जिस पर परियों का फोटो लगा हुआ है इसे बच्चे बहुत पसंद करेंगे। क्योंकि बच्चो को परियां बहुत पसंद होती है, और इस वजह से बच्चे पढ़ाई करने इस पर जरूर बैठेंगे।
इसे आप अपने खाना खाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है ये फोल्डिंग भी की जा सकती है। जिसे आप कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं। इसकी कीमत 728 रुपए है जिसे आप Amazon पर खरीद सकते हैं।
• बड़े बच्चो के लिए स्टडी टेबल ( पढ़ाई टेबल )
ये एक नोर्मल डिजाइन की टेबल है जो आपके घर या ऑफिस में काम करने के लिए बहुत आसान है आप इसपर आसानी से पढ़ सकते है। ये बहुत आरामदायक टेबल है इसमें आपको किताब रखने के लिए दो कोलम बनाए हुए है। इस टेबल की कीमत 3799 रुपए हैं।
इसे भी पढ़े :- डिजाइनर झूमर लाइट्स
Folding Study Table ( फोल्डिंग पढ़ाई टेबल )
फोल्डिंग Study Table का इस्तेमाल आम लोग तब लेते है जब उनके घर में जगह कम हो और उसे फोल्डिंग करके उस जगह का इस्तेमाल किया जा सके या फिर टेबल को कही दूसरी जगह आसानी से रखा जा सके। तो आइए आज कुछ फोल्डिंग टेबल के बारे में बात करते है जो आपकी पढ़ने की लाइफ को आसान बना सके।
ये एक भूरे रंग की फोल्डिंग टेबल है जिसे आप पढ़ने के बाद फोल्ड करके घर के किसी कोने में आराम से इसे रख सकते है। इसे आप ऑफिस ,लिविंग रूम ,और घर के काम के लिए आसानी से प्रयोग कर सकते है। इस टेबल की कीमत 3999 रुपए हैं।
फोल्डिंग स्टडी टेबल आपकी पढ़ने की लाइफ को आसान कर देती है वो भारी भरकम टेबल से छुटकारा दिला देती है। क्योंकि आप इसे कहीं भी लेजा सकते है अपने गार्डन, लिविंग रूम और अपने घर की छत पर और आप छत पर आराम से पढ़ भी सकते है। इस टेबल से आपके रूम की भी काफी जगह बच जाती है। जब पढ़ने का काम खत्म हो तब आप इसे फोल्ड करके किसी कोने में रख सकते है। इस फोल्डिंग टेबल की कीमत 1799 रुपए हैं।
बेड स्टडी टेबल ( पलंग वाली पढ़ाई टेबल ) Bed Study table
कुछ लोगो को बेड पर पढ़ना अच्छा लगता है और कुछ को टेबल के पास। तो आज हम बात करते है बेड स्टडी टेबल के बारे में जिसे आप अपने बेड पर ही लाकर उस पर आसानी से पढ़ सकते है उस पर आसानी से ऑफिस का काम कर सकते हैं।
ये एक मल्टीपरपज लैपटॉप से पढ़ाई करने के लिए टेबल है। जिसे आप अपने बेड के पास रखकर आसानी से पढ़ाई कर सकते है और अपना ऑफिस का काम भी आसानी से कर सकते है। ये आपके बेड के साइड में रखी जा सकती है आप अगर वर्क फ्रॉम होम कर रहे है तो ये टेबल आपके बहुत काम आयेगी। इस टेबल की कीमत 1499 रुपए हैं।
बेड के पास पढ़ने वाली टेबल एक ये बहुत सही है आप इसको जहां चाहे वहां पर रख सकते है। जब भी आपका पढ़ने का मन हो आप इसे उठाकर अपने पलंग पर रख कर पढ़ सकते हैं। गुलाबी रंग की ये टेबल खासकर लड़किया बहुत पसंद करती है। इस टेबल की कीमत 329 रुपए हैं।
लड़कियों के लिए पढ़ाई करने की टेबल और कुर्सी ( Girls Study Table with chair )
क्या आप भी लड़कियों के लिए एक अच्छी सी पढ़ाई करने वाली टेबल की तलाश कर रहे है तो आज हम आपको कुछ टेबल बताते है जिन्हे लड़किया पढ़ने के लिए खूब पसंद करती हैं।
वैसे तो सारी पढ़ाई करने की टेबल एक सी होती है बस फर्क उसमे कलर का होता है। ये लाल रंग की टेबल और कुर्सी लड़कियों के लिए बहुत अच्छी है और लड़कियों को लाल रंग बहुत पसंद होता है। जिस चीज को आप पसंद करते हो उस पर पढ़ने का मजा ही अलग आता है। आज भी मैं अपनी पसंदीदा टेबल पर बैठकर पढ़ता हूं और उस टेबल पर मेरा पढ़ाई करने का मूड एकदम अलग रहता हैं। इस टेबल की प्राइस 799 रुपए है।
ये गुलाबी रंग की टेबल लड़कियों के लिए बहुत अच्छी रहेगी क्योंकि लड़कियों को गुलाबी रंग भी बहुत अच्छा लगता है। ये टेबल 3 से 15 साल के लड़को और लड़कियों के लिए है आप इसे अपने बच्चो के लिए पढ़ने के लिए ला सकते है। हां थोड़ी इसकी कीमत ज्यादा है, इस पढ़ाई करने वाली टेबल कुर्सी की कीमत 7999 रुपए है। इस टेबल को उप्पर से फोल्डिंग किया जा सकता हैं।
स्टडी टेबल एंड चेयर ( पढ़ाई करने वाली टेबल और कुर्सी ) Study Table and chair
ये पढ़ाई की टेबल आपको बहुत पसंद आएगी ये टेबल और कुर्सी दोनो एक साथ ही दिए हुए है आप जब चाहे इसकी टेबल को फोल्ड कर सकते हो। जब आपका मन पढ़ाई करने का हो तब आप टेबल को आगे ला सकते है जब मन नहीं तो टेबल को फोल्ड कर सकते है आप इस पर खाना भी खा सकते हैं।
ये टेबल और कुर्सी दोनो ही फोल्ड की जा सकती है आप इसे कहीं पर भी आसानी से यहां वहा ले जा सकते है। आप इसे पिकनिक पर भी साथ लेेजा सकते है। वहां पर बैठकर पढ़ाई कर सकते है इस पर आप खाना भी खा सकते हैं। ये पढ़ाई करने की टेबल वाकई कमाल की है।
यही पढ़ाई करने वाली टेबल क्यों ले ?
आपको पता ही होगा की इस भागदौड़ वाली दुनिया में लोग अपने मतलब के लिए क्या-क्या नहीं करते। सही प्रोडक्ट नहीं बनाते हैं और पैसे के चक्कर में डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाकर उसे आगे बेच देते है। जो हमने आपको ये प्रोडक्ट बताए है ये कस्टमर की बेहतर रेटिंग के साथ आपके साथ साझा किए हैं। इसलिए ये बेहतर है आप इन्हे निसंदेह खरीद सकते हैं। आप चाहे तो इनकी रेटिंग चेक कर सकते हैं।
स्टडी टेबल प्राइस ( Study Table price )
कई लोग अपने बच्चो के लिए महंगे पढ़ाई करने वाले टेबल नही खरीद पाते है जिससे वो काफी परेशान से हो जाते है। तो आज हम आपके लिए यही समस्या दूर करने आए है आपको 500 रुपए के अंदर और 500 रुपए से ऊपर के टेबल हम दिखाएंगे जो काफी अच्छे भी होंगे और सस्ते भी ।
500 रुपए से नीचे के टेबल खरीदने के लिए Click here पर दबाएं ।
500 रुपए से ऊपर की पढ़ाई टेबल के लिए Click here पर दबाएं ।
पूछे जाने वाले सवाल
स्टडी टेबल क्यों जरूरी हैं?
स्टडी टेबल होना कई कारणों से जरूरी है:
- केंद्रित रहने में मदद: एक निर्धारित जगह होने से आपका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रहता है और अन्य विचलनों से बचाव होता है।
- संगठित रहने में मदद: सभी स्टडी सामग्री एक जगह रखने से आपकी चीजें व्यवस्थित रहती हैं और आपको चीजें ढूंढने में समय नहीं लगता।
- आसन सुधार: एक अच्छी स्टडी टेबल और कुर्सी आपके आसन को सही रखने में मदद करती है जिससे आपकी पीठ और गर्दन में दर्द होने की संभावना कम होती है।
- उत्पादकता बढ़ाती है: एक समर्पित स्टडी स्पेस होने से आप अधिक उत्पादक महसूस करते हैं और आपकी पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होता है।
- पढ़ाई को एक आदत बनाती है: एक निर्धारित स्टडी स्पेस होने से पढ़ाई को एक नियमित आदत बनाना आसान हो जाता है
कुल मिलाकर, एक स्टडी टेबल आपके अध्ययन के अनुभव को बेहतर बनाने और आपको अधिक प्रभावी ढंग से अध्ययन करने में मदद कर सकता है।क्या आप स्टडी टेबल खरीदने या डिजाइन करने के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं?
Q.1 स्टडी टेबल कैसी होनी चाहिए ? ( पढ़ाई करने वाली टेबल कैसी होनी चाहिए ? )
Ans. पढ़ाई करने वाली टेबल हल्की हो मजबूत हो और फोडिंग टेबल हो इससे आपकी काफी जगह बच जाती है।
Q.2 पढ़ाई करने वाली टेबल के ऊपर क्या रखे ?
Ans. पढ़ाई करने वाली टेबल पर आप अपनी पढ़ाई से रिलेटेड किताबे रख सकते है। एक उप्पर टेबल वाली लाइट रख सकते है जिससे रात को पढ़ते वक्त आसानी हो।
Related Video
Counclusoin
इस पोस्ट मे आपने जाना की स्टडी टेबल कैसी होनी चाहिए पढ़ाई करने वाली फोल्डिंग टेबल कैसी होनी चाहिए और लड़कियों के लिए कुर्सी और टेबल के बारे में जाना। अगर आप इस पोस्ट से संतुष्ट है तो नीचे कमेंट करे और अपने दोस्तो के साथ इसे शेयर करे।
Read More:-
<- गार्डन झूला डिजाइन
<- 15 से 20 डिजाइनर ऑफिस टेबल
<- घर का बरामदा कैसा होना चाहिए