देखे 5 से 10 कपाट फर्नीचर डिजाइन बेस्ट कपाट फर्नीचर
कपाट फर्नीचर डिजाइन ,वॉर्डरोब कपाट फर्नीचर डिजाइन,किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन,वुडन कपाट फर्नीचर,बेडरूम कपाट फर्नीचर डिजाइन
एक कपाट हर किसी के घर में होता है लेकिन उसकी डिजाइन भी तय करना जरूरी है वरना आपका घर अच्छा नही दिखेगा। आइए आज हम बताते है कपाट फर्नीचर डिजाइन जिसे देख आपका भी मन होगा ऐसे डिजाइन की कपाट लगाना।
कपाट का मतलब अलमारी होता हैं। कपाट को आप अपने रूम के कलर या रूम के डिजाइन के हिसाब से चुन सकते है इससे आपका रूम भी डेकोरेटिव लगेगा।
वॉर्डरोब कपाट फर्नीचर डिजाइन ( Wardrobe Cupboard Furniture Design )
अक्षर आपने देखा होगा की घर मे कोई न कोई कपड़े बाहर रह ही जाते है या तो वो ऐसे ही रखना पसंद करते है या फिर वाकई में अलमारी में जगह नहीं होती इसलिए कपड़ो को बाहर रखना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही बेस्ट शानदार कपाट फर्नीचर बताने जा रहे है जिसे आप आसानी अपने सारे कपड़े अलमारी में रख पाएंगे।
अभी इन अलमारियों पर Amazon के द्वारा डिस्काउंट चल रहा है जिससे आपको अलमारी सस्ती भी मिलेगी तो देरी न करे अपने पसंद की अलमारी चुने जल्दी खरीद ले देरी न करे।
इसे भी पढ़े : फर्नीचर से कैसे रूम को सजाएं ? जाने 7 -8 तरीके
देखें 14 लेटेस्ट कपाट फर्नीचर डिजाइन
Ebansal Solid Wardrobe for Bedroom | Wood Almirah for Home with 3 Door
वॉर्डरोब कपाट फर्नीचर डिजाइन : लकड़ी की बनी एक अलमारी, इसे आप अपने बेडरूम में रख सकते है इसमें आपको कपड़े रखने के लिए काफी जगह मिल जाती है। ये कपाट दिखने में भी सुंदर है और इसे आप अमेजन पर ऑनलाइन घर बैठे खरीद सकते हैं।
इसे खरीदे
HomeTown Willy Engineered Wood Three Door Wardrobe in Walnut Colour
वॉर्डरोब कपाट फर्नीचर डिजाइन : 3 दरवाजों की मॉडर्न डिजाइन अलमारी कमाल की है। इसका वजन 88 किलो है जिसमे आप आसानी से अपने सारे कपड़े रख सकते हैं। इसमें 3 दरवाजे दिए हुए है, आप इस डिजाइन में अलग-अलग दरवाजे यानी 2 दरवाजों में भी इस अलमारी को खरीद सकते है। और 3 और 4 दरवाजों में भी आप ये कपाट फर्नीचर खरीद सकते हैं।
इसे खरीदे
इसे भी पढ़े : 5 सबसे बेस्ट सोफा सेट जिन्हे हर कोई लेना चाहता हैं
Trevi Ozone Engineered Wood 2 Door Wardrobe Without Drawer
वॉर्डरोब कपाट फर्नीचर डिजाइन : लकड़ी की कपाट अलमारी बहुत ही खूबसूरत तैयार की गई हैं,इसमें आपको एक मिरर मिलेगा जिसमे आप अपना सुंदर सा चहरा देख पाओगे और इस कपाट फर्नीचर अलमारी की बाहर की फिनिशिंग बहुत अच्छे से को हुई हैं।
आप इसके बाहर की डिजाइन को देख सकते है की कितनी अच्छे तरीके से इसकी लकड़ी की फिनिशिंग की हुई है और जिसको पलाई से एक नया लुक दिया गया हैं ।
इसे खरीदे
GODREJ INTERIO Squadro Engineered Wood Matte Finish 4-Door Wardrobe
Wardrobe Kapat furniture design : गोदरेज कंपनी की ये डिजाइनर अलमारी ( कपाट फर्नीचर ) एक बड़े घर के लिए बहुत सही है। क्योंकि इसकी हाइट बहुत बड़ी है और ये एक बड़े कमरे के लिए सही साबित होगी इसमें आपको 2 शीशे दिए हुए हैं और इस कपाट की 1 साल की वारंटी है।
इसे खरीदे
इसे भी पढ़े : छोटे कमरे को कैसे सजाएं ?
4 Door Wardrobe for Clothes Wooden Furniture | Engineered Wooden Cupboard
Wardrobe Cupboard furniture design : एक शानदार और बेहतरीन रूम के लिए एक बेहतरीन तरीके से डिजाइन की हुई अलमारी ( कपाट फर्नीचर ) जिसे आप अगर अपने रूम में लगाएंगे तो रूम की पूरी डिजाइन ही चेंज हो जाएगी।
इस कपाट फर्नीचर मे आपको एक मिरर और 4 डूर मिलेंगे जिसमे आप अपना सारा सामान और कपड़े आसानी से इसके अंदर रख सकते हैं।
अमेजन पर देखे
ये सब आपने वॉर्डरोब कपाट फर्नीचर डिजाइन देखे है अब आपको आगे हम किचन की कपाट फर्नीचर डिजाइन बताते है जिसे आप अपने किचन में लगा सकते है। अगर डिजाइन पसंद आए तो नीचे कमेंट जरुर कीजिएगा और इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े।हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं
किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन ( Kitchen Kapat Furniture Design )
•किचन में जान फूंकता कपाट फर्नीचर
किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन : यह एक सिंपल डिजाइन में कपाट फर्नीचर है जिसे रसोई में डेकोरेशन के रूप में लगाया गया है। ये पूरी लकड़ी से बने हुए फर्नीचर है जो रसोई में अलग लुक देते हैं। इसमें आप चिमनी को देख सकते है जिसमे आप अगर इसके नीचे जब भी खाना बनाओगे तो बाहर की तरफ धुआं चला जाता है।
•किचन को निखारता हुआ लाल रंग का कपाट फर्नीचर
किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन : मॉर्डन जमाने की ओर आकर्षक डिजाइन में किचन का काउंटर कितना शानदार दिख रहा है आप इसे देख सकते हैं। L आकार की फर्नीचर डिजाइन इस रसोई में दी हुई है। इसमें आपको उप्पर की ओर भी फर्नीचर देखने को मिलेंगे जिनमे आप रसोई का सामान रख सकती हैं।
• बेहतरीन डिजाइन और आकर्षण का कारण बनता हुआ कपाट फर्नीचर
किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन : ऑरेंज कलर का किचन डिजाइन लुक इस किचन को काफी जच रहा है, ये कपाट डिजाइन वाकई कमाल की हैं। एक से आप आमने सामने बैठकर अपना खाना आराम से बना सकते है। इसमें रसोई में बीच में चिमनी लगाई हुई है ताकि आप बीच में रहकर खाना बना सको। और अगर घर में मेहमान आए तो आपस मे खाना बनाने में मदद भी की जा सकती हैं।
इसे भी पढ़े : घर का बरामदा कैसा होना चाहिएं उसे कैसे सजाएं? जाने 5 से 10 तरीके
•छोटे किचन का शानदार डिजाइन
किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन : ये एक छोटे किचन के लिए बेस्ट फर्नीचर डिजाइन है, इसमें आपको उप्पर की ओर काफी ड्रॉवर लगाए हुए है जिसमे आपको सामान रखने की काफी जगह मिल जाती हैं। इनमे आप काजू,किसमिस या और कोई सामान जो कम इस्तेमाल किया जाता है उन्हे आप इन ड्रॉवर में रख सकती हैं।
• सुंदर दिखने वाली रसोई
किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन : कपाट फर्नीचर हमेशा से ही घर और रसोई को डेकोरेट करने का काम करते आ रहे हैं। आप इस रसोई के फर्नीचर को देखिए कितना आकर्षक डिजाइन बना हुआ हैं इस रसोई का। अगर इसमें कोई काम भी करे तो इतना थका हुआ महसूस नहीं करेगा।
इसकी डिजाइन से ही इंसान का काम करने का मन करता है आप इसमें छोटे छोटे कुछ प्लांट्स रख सकती हैं।
अगर यहां तक आपको आर्टिकल पसंद आ रहा है तो प्लीज इसे आगे भी पढ़े। हो सकता है आपकी समस्या का समाधान आगे हो। आप ये पोस्ट हमारी वेबसाइट www.HomeDecore24.com पर पढ़ रहे हैं
वुडन कपाट फर्नीचर ( Wooden Kapat Furniture Design )
क्या आप अपने घर के लिए बेहतरीन और अच्छे डिजाइन के वुडन फर्नीचर की तलाश कर रहे है तो आइए हम आपको दिखाते है बेहतरीन और अच्छे डिजाइन के वुडन कपाट फर्नीचर।
• DARK COFFEE BROWN WOOD ALMIRAH
वुडन कपाट फर्नीचर : बड़े घर के लिए बड़ी अलमारी की जरूरत सबको होती है। आप इस अलमारी को देख सकते है कितने अच्छे से डिजाइन की हुई है। ये लकड़ी ( वुडन कपाट फर्नीचर) से बनी अलमारी है इसमें आपको 5 ड्रॉवर देखने को मिल जाएंगे और इसमें 3 मिरर लगाए हुए हैं जिसमे आप अपना सुंदर सा चहरा देख सकोगे।
अमेजन पर देखे
• 3 दरवाज़ों वाली अलमारी Ceres शीशों के साथ ( Wooden Kapat Furniture Design )
वुडन कपाट फर्नीचर : बेहतरीन साज सजावट के लिए वुडन कपाट फर्नीचर जो आपके कपड़ो को ज्यादा से ज्यादा अंदर रखने में मदद करेरी हैं। ये लकड़ी की अलमारी जिसमे आप और भी कई छोटे मोटे नोर्मल आइटम इसमें रख सकते है। इसे आप अपने बेडरूम के अंदर रख सकते हैं।
इसे खरीदे
इसे भी पढ़े : घर की बाहरी दीवार को कैसे सजाएं
बेडरूम कपाट फर्नीचर डिजाइन ( Bedroom Kapat Furniture Design )
क्या आप अपने बेडरूम के लिए एक शानदार डिजाइन की तलाश कर रहे है जिसे देखकर आपका भी मन उस डिजाइन पर लालच करने लग जाए। तो आइए कुछ ऐसी ही आपके बेडरूम के लिए कपाट फर्नीचर डिजाइन दिखाते है।
•बेडरूम के एक कोने को निखारती एक डिजाइनर अलमारी
बेडरूम कपाट फर्नीचर डिजाइन : क्या आप भी अपने बेडरूम के खाली पड़े कोने से बोर हो रहे है तो आप ऐसी शानदार अलमारी को सजावट के रूप में रख सकते हैं। ये एक बड़ी अलमारी है जो आपके रूम के एक कोने को पूरा सजाने में मदद करती हैं।
ये एक लकड़ी से बनी कपाट अलमारी है जिसकी डिजाइन वाकई कमाल की है। आप इसके एक साइड में कपड़े रख सकते है और दूसरी साइड पर कुछ छोटे सामान भी रख सकते हो ओर तो ओर इसमें एक डिजाइनर सीसा भी लगा हुआ है।
• तिरछी बेडरूम डिजाइनर अलमारी
बेडरूम कपाट फर्नीचर डिजाइन : क्या आपके घर में सीढ़ियों के नीचे वाली जगह खाली बच जाती है और वो घर में बदसूरत और खराब दिखने लगती है। तो आप कुछ इस तरह की डिजाइनर अलमारी बना सकते है जिससे जगह का भी इस्तेमाल हो जाएगा और आपके कमरे की जगह भी बच जाएगी।
Related Video
Conclusion सार
आज इस पोस्ट मे हमने जाना की कपाट फर्नीचर डिजाइन कैसी-कैसी होती है. उनके अलग-अलग डिजाइन भी देखी और साथ में बेडरूम कपाट फर्नीचर डिजाइन देखी जिससे आप अपने बेडरूम को एक दम आसानी से डेकोरेटिव बना सकते हैं। किचन कपाट फर्नीचर डिजाइन भी देखी जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की हम भी किस तरह से अपने किचन में ऐसी डेकोरेटिव थीम का स्लेक्ट कर सकते हैं।
Disclaimer : आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध थे। इसके बाद अगर ये नही होते है तो www.HomeDecore24.Com की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है की ये Amazon पर है या नहीं। प्रोडक्ट की कीमत में भी फेर बदलाव हो सकते हैं इसकी भी जिम्मेदारी Homedecore24.com नहीं लेता हैं।
Read More
✓ डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए?
✓ घर का नक्शा
✓ बेडरूम में किस तरह के सोफा सेट होने चाहिए