डाइनिंग रूम कैसा होना चाहिए? ध्यान रखे ये मुख्य बाते !
डाइनिंग रूम,डाइनिंग रूम डिजाइन,डाइनिंग रूम डेकोरेशन,मॉडर्न डाइनिंग रूम फर्नीचर डिजाइन,
शहर में लगभग हर घर में अब डाइनिंग रूम है, वो जमाना गया जब लोग नीचे बैठकर खाना खाते है। सभी लोग अब अपने डाइनिंग रूम में डाइनिंग टेबल पर ही खाना खाते है। बस कुछ गिने चुने लोग ही बचे है जो लोग घर पर नीचे बैठकर खाना खाते हैं। डाइनिंग रूम को हिंदी में खाने का कमरा कहते हैं।
आज हम बात करते है की किस तरीके से आप अपने घर के डाइनिंग रूम को सजाते है और साथ ही वास्तु के हिसाब से कौनसी बाते है जो आपको ध्यान रखनी चाहिए। अगर आप वास्तु पर भरोसा नहीं करते है तो आप वास्तु वाले टॉपिक न पढ़े वास्तु के बिना कैसे डाइनिंग रूम को सजाते है हम उन पर भी बाते करेंगे।
डाइनिंग रूम डिजाइन
ये एक बेहतरीन डाइनिंग रूम की डिजाइन है जिस पर आप और आपकी फैमिली साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। बाहर का नजारा कितना शांत है और बाहर दिख रहे पेड़ पौधे बहुत ही खूबसूरत दिख रहे है। ऐसे माहौल में अगर आप खाना खाए तो बहुत आराम मिलेगा दिल को सुकून मिलेगा।
इस डाइनिंग रूम में आपको छत पर एक मॉडर्न जमाने की लाइट नजर आएगी जो की ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर है और वो वहा पर बहुत जच रही है। डाइनिंग टेबल के पास एक प्लांट लगा हुआ है जो डाइनिंग रूम को अलग ही रूप दे देता हैं।
इस डाइनिंग रूम में आपको AC और पंखा देखने को मिलेगा और दीवार पर कुछ पेंटिंग लगाई हुई है जो की बहुत अच्छी है। आप चाहे तो उन पेंटिंग की जगह अपने पूरे परिवार की फोटो भी लगा सकते हैं। एक बात आपने ध्यान दी की हर डाइनिंग रूम में टेबल को खिड़की के पास रखा गया है। क्योंकि बाहर का वातावरण को आप आराम से देख सके और शांति से खाना खा सके।
अगर बाहर आपका गार्डन है तो बहुत अच्छी बात है। अगर आपके घर में गार्डन है तो आपके डाइनिंग टेबल को जरूर खिड़की के पास रखे आपको खाना खाते वक्त आराम मिलेगा ।
✓ सबसे बेस्ट कॉफी मशीन
• डाइनिंग टेबल पर भारी डिस्काउंट का लाभ उठाएं तुरंत Click Here
डाइनिंग रूम डेकोरेशन
डाइनिंग रूम को आप कई तरीके से डेकोरेट कर सकते है जिनमे आपको हम कुछ नाम बताएंगे जिससे आप अपने डाइनिंग रूम को डेकोरेट कर सकेंगे।
• प्लांट लगाकर : आप अपने Dining Room में कोई अच्छा सा पौधा एक कोने में रख सकते है जिससे आपका कमरा अच्छा लगेगा। आप चाहे तो कोई फूलों वाला पौधा लगा सकते है, जिससे आपके कमरे में सुंगध बनी रहेगी जिससे आपका मूड भी अच्छा रहेगा।
• अच्छी पेंटिंग या फोटो : कहते है अगर किसी अपने को अपनी आंखो के सामने देख लेते है तो सारा गुस्सा,सारे तनाव,सारी थकान मिट जाती है। आप अपने Dining Room में अपने पूरे परिवार की या फिर आप सबसे ज्यादा जिसे पसंद करते हैं उनकी फोटो लगा सकते है जिसे देखकर आप एकदम अच्छा महसूस करेंगे। इसी तरह आप कोई अच्छी पेंटिंग को भी लगा सकते है जो आपको पसंद हो।
• डाइनिंग टेबल पर अच्छा कवर रखे : आप अपनी Dining Table पर एक शानदार कपड़ा या यूं कहे की टेबल का अच्छा सा कवर उस पर रख सकते है। जिससे जब आप भोजन करे तो टेबल गंदी न हो और कवर ही खराब हो जिसे आप आसानी से साफ भी कर सकते हैं, टेबल पर आप फ्रूट्स भी रख सकते हैं।
Releted Post : घर के मन्दिर की सजावट कैसे करे
मॉडर्न डाइनिंग रूम फर्नीचर डिजाइन
डाइनिंग रूम के लिए आपको कुर्सी और टेबल की जरूरत पड़ती है जिसे आप कहीं से भी खरीद सकते हैं। आप कुछ डाइनिंग रूम फर्नीचर की डिजाइन देख सकते हैं।
ये एक मॉडर्न जमाने की डिजाइनर Dining Table हैं जिस पर कुछ फ्रूट्स रखे हुए है और 6 कुर्सियां डाइनिंग टेबल के पास रखी हुई दिख रही है।
शानदार भविष्य की डिजाइन में तैयार की हुई डाइनिंग टेबल जिस पर खाना खाने से एक दम आराम मिल जाता है। इस टेबल पर आपको 8 कुर्सियां नजर आएंगी। आप चाहे तो डाइनिंग टेबल के ऊपर ऐसा शानदार झूमर भी लगा सकते है जो आपके Dining Room में चार चांद लगा देगा।
ये मॉडर्न डाइनिंग रूम की डिजाइन है जिसे आप देख पा रहे है। दीवार पर नए जमाने की गोल आकार की लाइट है जिसके बीच में एक मिरर लगा हुआ है। एक दीवार पर पीछे एक पेंटिंग लगा रखी है जो इस मॉडर्न डिजाइनर रूम को बहुत अच्छा बनाती हैं।
इस Dining Table की डिजाइन काफी शानदार है। इस टेबल पर कांच लगाया हुआ है जो की इस टेबल की डिजाइन पर एक दम शूट करता है। 4 छोटी कुर्सी और एक बड़ी कुर्सी दी हुई है जिसमे गद्दी लगी हुई है।
इस टेबल का उप्पर का हिस्सा पत्थर का है और नीचे पैर लोहे के बनाए गए है। पत्थर जो की हम घर में टाइल्स का इस्तेमाल करते है वो इस टेबल पर इस्तेमाल किया हुआ है। चिकने पत्थर की ये टेबल भी बहुत अच्छी है इस पर आप एक साथ 8 लोग खाना खा सकते हो।
वास्तु अनुसार कैसा होना चाहिए डाइनिंग हॉल, जिससे घर-परिवार रहेगा खुशहाल
1. किस दिशा में मुंह करके भोजन करें?
भोजन करते समय मुंह दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए. इसके अलावा ध्यान रखना चाहिए कि फैमिली के मुखिया का मुंह दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम में न रहे. वास्तु के मुताबिक दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम की ओर मुंह करके भोजन करने से वह पितरों को चला जाता है.
2. डाइनिंग टेबल पर क्या रखें
डाइनिंग टेबल पर कांच के किसी बर्तन में अलग-अलग तरह के अनाज भरकर रखना चाहिए. वास्तु के मुताबिक यह अन्न की देवी अन्नपूर्णा का सूचक है. इसके अलावा इसकी जगह पर फल की टोकरी, खाने के सामान या किसी प्रकार का शो-पीस भी रख सकते हैं.
3. कहां होना चाहिए डाइनिंग रूम
वास्तु के हिसाब से घर की पश्चिम दिशा में बना Dining Room शुभ प्रभाव देता है। इस दिशा में भोजन करने से भोजन की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और पोषण की प्राप्ति होती है, जिससे उनकी सेहत अच्छी बनी रहती हैं।
4. इस दिशा में भूलकर भी न बनाएं डाइनिंग रूम
वास्तु के हिसाब से घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में डाइनिंग रूम नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में वास्तु दोष सेहत को नुकसान पहुंचाता हैं। यहां पर बैठकर भोजन करने से शरीर में किसी भी प्रकार की मजबूती और पोषण नहीं मिलता है जिससे शरीर कमजोर पड़ जाता हैं।
*डाइनिंग टेबल के सामने पूर्व अथवा उत्तर दिशाओं में दर्पण लगाना भोजन की बरकत को बढ़ता हैं।
*भोजन करते समय टीवी का प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी पांचों इद्रियो को एक साथ मिलाकर घर के सभी सदस्यों के साथ भोजन करना चाहिए।
FAQ
डाइनिंग रूम में कौनसा कलर होना चाहिए ?
वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग रूम यानि भोजन कक्ष में ऐसा रंग प्रयोग करना चाहिये जो घर के सभी सदस्यों को जोड़े रखने में सहायक हो। कई बार भोजन के दौरान अहम निर्णय भी ले लिये जाते हैं क्योंकि, उस समय सब साथ होते हैं, तो ऐसे में रंगों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम में हल्का हरा, गुलाबी, आसमानी, नारंगी, क्रीम या फिर हल्का पीला रंग सबसे अच्छा होता है। हल्के रंगों को देखकर खाना खाने वालों के मन में आनंद बना रहता है। लेकिन ध्यान रहे कि डाइनिंग रूम में काला रंग करवाने से आपको बचना चाहिए।
डाइनिंग रूम में क्या क्या रहता हैं ?
डाइनिंग रूम में सामान रहने की लिस्ट
• फल फ्रूट
• डाइनिंग टेबल
•डाइनिंग टेबल के साथ कुर्सी
• टेबल पर कुछ बर्तन
•पानी
डाइनिंग रूम की सजावट कैसे करें?
डाइनिंग रूम का संबंध परिवार की समृद्धि से भी है इसलिए इसे बड़ा और खुला होना चाहिए। घर के मुख्यद्वार और डाइनिंग रूम के द्वार का आमने-सामने होना वास्तु की दृष्टि से शुभ फलदायी माना गया है।
डाइनिंग हॉल में छत का रंग सफेद तथा दीवारों का रंग हलका गुलाबी होना चाहिए। अधिक गहरे चटकीले रंग जो आंखों को चुभें उनका प्रयोग डाइनिंग हॉल में नहीं करना चाहिए। टेबल, परदे, कुर्सियों के गद्दीयो के कवर आदि भी कम गहरे रंग के और हलके वजन के होने चाहिए। इससे डाइनिंग हॉल का वातावरण खुशनुमा बना रहता है।
Related Video
Conclusion
इस पोस्ट मे हमने जाना की किस प्रकार से हम डाइनिंग रूम को सजा सकते है। और कौनसी बाते हमे ध्यान रखनी चाहिए वास्तु के हिसाब से क्या नही करना चाहिए और क्या करना चाहिए। मॉडर्न जमाने की डाइनिंग रूम की डिजाइन भी देखी।क्या आप इस Modern Dining Room की पोस्ट से संतुष्ट है अगर है तो आगे शेयर करे और नही तो नीचे कमेंट कर हमे बताए हम आपकी सहायता करने में तत्पर रहेंगे।
Related Post
✓ घर सजाने के आसान तरीके
✓ अपने बाथरूम को कैसे सजाना चाहिए